*कानपुर महानगर कन्फेक्शनरी एसोसिएशन (पंजी)का "व्यापारी समागम एवं सम्मान समारोह*
कानपुर ।महानगर कन्फेक्शनरी एसोसिएशन (पंजी) का कार्यक्रम "व्यापारी समागम एवं सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया।सबसे पहले इस कालखंड में दिवंगत हुये व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए में 2 मिनट का मौन रखा गया।संगठन के संरक्षक विजय कपूर ने सभा को संबोधित करते हुये संगठन द्वारा अभी तक किये गए कार्यों की सराहना की और विस्तार हेतु कन्फैक्शनरी व्यापार से जुड़े समस्त उद्यमियों और व्यापारियों को जोड़ने के लिए काम करने का आह्वान किया।
कन्फैक्शनरी व्यापार के व्यापारी हरिशचंद गुप्ता एक्सप्रेस रोड़, किशन चंद गुप्ता नयागंज, विजय लाला मसाला गली, गोपी बाजपेई आनन्द बाग़, ब्रह्मनारायन दीक्षित ठं, दोस्त मोहम्मद सिविल लाइन्स, पुरषोत्तम दास मोटवानी, लखमी चंद दरयानी गोविंद नगर, विकास साहू (पार्षद) लक्ष्मी पुरवा, सुरेश कुशवाहा चकरपुर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कानपुर मण्डल अध्यक्ष विजय पंडित, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन सुरेंद्र सनेजा सम्मान समारोह में पधारे।
भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सह संयोजक विनोद गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर उनका व्यापारियों के हित में निरन्तर किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा व आभार प्रकट किया। महामन्त्री निखिल गुप्ता ने GST काउंसिल से कन्फैक्शनरी के चिंगम, चॉकलेट, वैफर्स आदि में लग रही 18 प्रतिशत GST को एक समान दर 12 प्रतिशत करने की मांग की।व्यापारी समागम मे अतिथि के रूप के , नीरज दीक्षित, टीकम चंद्र सेठिया,शेष नारायण त्रिवेदी, श्याम शुक्ला, शिखर बाजपेयी, आशू शर्मा, चंद्राकर दीक्षित , सचिन त्रिवेदी, इख़लाक़ मिर्जा, असद इमरान, राम जी शुक्ला, गोपाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Sep 25 2023, 17:58