*धार्मिक आयोजनों और शादी समारोह में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालीं 11 महिलाएं गिरफ्तार*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद की सदर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर महिलाओं के गैंग को गिरफ्तार किया है, जो मंदिरों में चल रहे धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर श्रद्धालुओं के जेवरात पर हाथ साफ कर देती हैं, महिलाओं का यह गैंग शादी समारोह और धार्मिक आयोजनों में पहुंचकर जेवरात चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।गैंग की पकड़ी गई कई महिलाएं मेरठ जनपद, बिजनौर जनपद की रहने वाली हैं और इस गैंग की कुछ महिलाएं मुरादाबाद जनपद की रहने वाली है, पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई सोने की तीन चेन भी बरामद की है।

मुरादाबाद जनपद में महिलाओं का यह गैंग उस समय पकड़ में आया जब कोतवाली सदर इलाके के मंडी बास स्थित चू-चू वाले मन्दिर में विगत 4 दिनों से भागवत कथा चल रही है, कथा स्थल पर उस समय हंगामा मच गया जब कई श्रद्धालु महिलाओं के गले से चेन चोरी होने की बात फैली, मंदिर कमेटी ने तुरंत मेन गेट बंद करके कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके से पुलिस ने एक महिला चोर गैंग को गिरफ्तार किया, पकड़ी गई महिलाओं में कई महिलाएं मेरठ और बिजनौर कि रहने वाली है, जबकि कुछ महिलाए मुरादाबाद की है।इस घटना के विषय मे मंदिर के पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि जैसे ही चेन चोरी होने की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस बुला कर तलाशी ली गई थी। और यह महिलाएं पकड़ी गई।

कोतवाली पुलिस ने कुल 11 आरोपी महिलाओं कें खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है, पकड़े गए इस महिला गैंग से लगभग 2 लाख रुपये कीमत की 3 सोने की चेन भी बरामद हुई है।

*खानपान सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची टीम*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के खानपान सामग्री को लेकर लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को लेकर मुरादाबाद रेलवे मंडल के अधिकारियों के साथ स्टेट से आई टीम के द्वारा द्वारा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर रेलवे स्टेशन के स्टालों को चेक किया गया, साथ ही मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के पैंटीकारों का भी अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया,वहीं फूड सेफ्टी वाहन के द्वारा खाद्य सामग्रियों के नमूने भी लिए गए हैं।

बता दे की मुरादाबाद रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के खानपान सामग्री को लेकर लगातार शिकायतें रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी, इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए स्टेट से एक टीम मुरादाबाद मंडल मुख्यालय पर पहुंची और मुरादाबाद रेलवे मंडल के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन पर लगे स्टालों और ट्रेनों की पैंटीकारों का जायजा लेने के साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

वहीं रेलवे स्टेशन पर सेफ्टी फूड वैन को बुलाकर खाद्य सामग्रियों के नमूने भी संग्रहित किए गए। हालांकि टीम के निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्रियों में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। स्टेट से आई टीम के द्वारा नमूने संग्रहित कर लिए गए हैं,जिनकी जांच रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई मुरादाबाद रेलवे मंडल के अधिकारियों के द्वारा की जाएगी।

*श्री रस्तोगी सभा की ओर से वार्षिकोत्सव से पूर्व प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया आयोजित*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद ।महानगर में श्री रस्तोगी सभा के वार्षिकोत्सव 2023 हेतू "पूर्व प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम" श्री रस्तोगी धर्मशाला,मुफ्ती टोला में आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में रुचि रस्तोगी, रति रस्तोगी, पल्लवी रस्तोगी ने ईश्वर स्तुति प्रार्थना से कार्यक्रम को प्रारंभ किया।नृत्य के पूर्व प्रदर्शन में वैष्णवी, वैभव ,यशी, गौरीका,अवनी, गौरी ,नंदिनी,ओसियन, वैभवी, विनायक, गौरंगी ,कृष्णा, कार्तिक ,युविका, और शिवांगी ने सुन्दर प्रस्तुति दी। फैंसी ड्रेस शो में आरव,मिष्ठी,कृष्णा ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

कविता पाठ में रुद्र, खुशी,राघव ने ह्रदयग्राही प्रस्तुति दी।सभी बच्चों को सुंदर कार्यक्रम के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।सभी चयनित बच्चे रस्तोगी सभा के 2 अक्टूबर 2023 को होने वाले 43 वें वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे।इस कार्यक्रम में श्री रस्तौगी सभा के अध्यक्ष मनोज रस्तोगी, मंत्री योगेंद्र रस्तोगी, प्रवेश रस्तोगी,संयोजक सचिन रस्तोगी, नितिन रस्तोगी, तरुण रस्तोगी,विशाल रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, रामअवतार रस्तोगी, विपिन रस्तोगी,गौरव रस्तोगी,मयंक रस्तोगी आदि ने भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष मनोज रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*भाजपा नेता दानिश खान को मोदी मित्र अभियान समिति का सहसंयोजक बनाए जाने पर किया गया जोरदार स्वागत*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम समाज को जोड़ने के लिए एक नए अभियान की शुरूआत कर चुकी है,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मोदी मित्र अभियान की शुरूआत पूरे भारत में की है,जिसके अंतर्गत सभी को मोदी मित्र अभियान का सदस्य भी बनाया जा रहा है।

मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र अंतर्गत वारसी नगर में रहने वाले भाजपा नेता दानिश खान को देहात विधानसभा क्षेत्र से मोदी मित्र समिति का सहसंयोजक बनाया गया है, इसके बाद अब अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकतार्ओं में खुशी की लहर देखी गई है।शहर के लालबाग स्थित भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष फुरकान हुसैन के कैंप कार्यालय पर स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकतार्ओं ने दानिश खान का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान फुरकान हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मालिक द्वारा पूरे देश में मोदी मित्र अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत दानिश खान को देहात विधानसभा क्षेत्र से मोदी मित्र अभियान का सहसंयोजक बनाया गया है,मुस्लिम समाज को ज्यादा से ज्यादा मोदी मित्र बनाने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं।दानिश खान को सहसंयोजक की जिम्मेदारी मिलने के बाद सभी में खुशी देखी जा रही है, दानिश खान कहते हैं की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी मित्र बनाने के लिए काम तेजी से किया जाएगा और मुस्लिम समाज को ज्यादा से ज्यादा भाजपा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे।

*यादव समाज के मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित*

प्रशान्त शमार्

मुरादाबाद। महानगर के सिविल लाइन स्थित पंचायत भवन में यादव समागम सेवा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन कराया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुसुम लता यादव, ब्लॉक प्रमुख डॉ नवदीप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश यादव और यादव समाज के सभी बुद्धिजीवी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए दिखाई दिए।कार्यक्रम में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित कराए गए।

जहां सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम में हाई स्कूल, इंटर के मेधावी यादव समाज के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान आयोजन समिति गजेन्द्र सिंह यादव, कर्ण कुमार सिंह यादव, विक्रम सिंह यादव,डा.सोमवीर सिंह यादव,अजयवीर सिंह यादव, शशांक यादव सहित भारी संख्या में यादव समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। डॉ ओमवीर सिंह यादव द्वारा बताया गया की हर वर्ष यादव समागम सेवा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने के साथ यादव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम यहां पर आयोजित किया जाता है।

*भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में क्षेत्र वासियों ने पीतल बस्ती बिजली घर का किया घेराव*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।जनपद के थाना कटघर क्षेत्र पीतल बस्ती बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने जर्जर विद्युत तारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और बिजली घर का घेराव करते हुए अपनी समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग को उठाया। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के संगठन मंत्री ठाकुर सतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता पीतल बस्ती बिजली घर पहुंचे और बिजली घर का घेराव करते हुए एसडीओ और जेई खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर सत्येंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला कमला विहार पीतल बस्ती सूरज नगर के अंदर एक से डेढ़ किलोमीटर तक बिजली के तार जर्जर हालत में हैं।

जिसकी वजह से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है,अभी पिछले दिनों बरसात में एक बिजली का तार टूट कर बारिश के पानी में गिर गया, जिसकी वजह से लगभग आधे घंटे तक उसके अंदर से चिंगारी निकलती रही।

अगर इस जगह पर कोई बच्चा या कोई जानवर आ जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था, ऐसी तमाम समस्याओं की शिकायत हम लोग पिछले 2 साल से बिजली विभाग में करते आ रहे हैं, मगर आज तक हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है, इसीलिए आज हमने मजबूरन सभी लोगों के साथ बिजली घर पीतल बस्ती का घेराव किया है, अगर आज हमारी बात बिजली विभाग के अधिकारी नहीं सुनते हैं तो हम लोग बिजली घर का ताला लगा देंगे यह बात सुनकर बिजली विभाग के अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारियों को बुलाकर उनकी बात विस्तार से सुनी और उनकी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करने की बात कही।

धरना प्रदर्शन में रवि चौधरी, प्रेम प्रकाश मिश्रा, विकास दिवाकर,आकाश, दीपमाला, उषा, सीमा, दुलारी, सुंदरी, सुमन, प्रीति, ममता, सुधा, मनीषा, रिंकू चौधरी, किसान सुमित पंडित, कौशल पाल, मोहित, आदि लोग शामिल रहे।

*महानगर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए गोष्ठी आयोजित कर की गई चर्चा*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। मुगलपुरा प्रिंस रोड स्थित एक मैरिज हाल में हैण्डीकॉफ्ट डेवलपमेन्ट सोसायटी के तत्वाधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और यूपी नेडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महानगर को प्रदुषण मुक्त करने पर विचार विर्मश किया गया। साथ ही सभी अतिथि को पौधे लगे गमले उपहार के रूप में देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि महानगर के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उत्कृष्ट तकनीकों के बारे में अवगत करना है,जिससे की हमारे उद्यमी बन्धुओं को अपने उद्योगों को ऊर्जा कुशलता के साथ बेहतर ढंग से आगे बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकारे भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उद्योगो को लेकर जागरूक करते रहते है। यह कार्यशाला उसी कड़ी का एक हिस्सा है। इस प्रयास को आगे बढ़ाते

उत्तर प्रदेश में टरटए क्षेत्र पर एक अध्ययन कर रहा है।

जिसका उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश को उन क्षेत्रों को पहचाना जा सके, जहाँ नवीनीकरण ऊर्जा, ऊर्जा कुशलता, वैकल्पिक इंधन, कार्बन कैप्चर और अन्य स्वच्छ प्रौद्योगिकियों जैसे कम कार्बन के उपायों को लागू किया जा सकता है। इस अध्ययन का मुख्य उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश को उद्योग सेक्टर की कार्बन मुक्ति के लिए एक न्यून-कार्बन विकास को अपनाने के लिए प्रमुख बनाया जाए। इस अध्ययन के माध्यम से उत्तर प्रदेश को जलवायु परिवर्तन में एक लीडर बनाने के लिए समाधान ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य के औद्योगिक क्षेत्र की कार्बन मुक्त के लिए एक न्यून-कार्बन विकास पथ को स्थापित करने का प्रयास कर रहे है। इसके माध्यम से न केवल जलवायु परिवर्तन के खिलाफ उपयोगी कदम उठाया जा रहा है एवं उत्तर प्रदेश को उद्योग सेक्टर में एक प्रौद्यौगिकी और प्रदूषण मुक्त भविष्य की और बढ़ा रहे है। इस दौरान दिल्ली से आयी टीम ने प्रोजक्टर के माध्यम सें पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण से जुड़े हर पहलू को समझाया।

इस क्रार्यक्रम को विपिन रोहेला,शोरीश भारद्वाज, ज्वाइंट डायरेक्टर इएए-टडढ श्याम सुन्दर , रजत बत्रा, विकास सिंह, मिहिर शर्मा, हैण्डी कॉफ्ट डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष नोमान मंसूरी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में, तसलीम मंसूरी,मोबीन हुसैन, अफसर अली,ताहिर हुसैन,अनवार अब्बासी, औरगंजेब ,नौशाद वारसी, शन्नू मंसूरी, हाफिज हबीरर्हमान,आजम मंसूरी, हाजी समी उल्लाह, इकबाल मंसूरी, नाजिम मंसूरी आदि मौजूद रहे।

*गोल्डन लायनेस क्लब नवीन का हुआ अधिष्ठापन समारोह, अंशु सिंह बनीं अध्यक्ष*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- गोल्डन लायनेस क्लब नवीन का अधिष्ठापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही क्लब के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। महानगर के दीनदयाल नगर में एक रेस्टोरेन्ट में गोल्डन लायनेस क्लब नवीन का अधिष्ठापन समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वंदना और ध्वज वंदना के साथ हुआ।गणेश वंदना ज्योति यादव ने प्रस्तुत की, छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण का डांस किया।

मीटिंग में नव निर्वाचित टीम में जीएल अंशु सिंह अध्यक्ष, रेनू जैन को सचिव व मधु बंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया, सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पीडीसीपी स्नेह लता गुप्ता ने शपथ दिलाई, साथ ही नए सदस्यों का परिचय हुआ। बैठक में उपस्थित सभी पीडीसीपी का फूल माला पहनाकर व उपहार देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पीडीसीपी सुमन कौशिक, पीडीसीपी शिखा गुप्ता,रेखा अग्रवाल,रूबी बेदी,उमा यादव,नूपुर,लक्ष्मी, अंजली,गीता,,शेफाली आदि सदस्याओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

*स्टेनो के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल हो गया। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश फरमान को धर दबोचा। पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए शातिर बदमाश ने बीते दिनों कांठ थाना क्षेत्र में सेल्स टैक्स के स्टेनो के साथ 4 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 80 हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल, तमंचा आदि सामान भी बरामद किया है। जबकि पकड़े गए बदमाश के दो साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

बता दें कि शनिवार की सुबह तड़के कांठ थाना क्षेत्र के गांव नीबू नगला में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान कांठ थाना पुलिस ने लूट की घटना में वांछित शातिर बदमाश फरमान को धर दबोचा। कांठ थाना क्षेत्र के उमरी के रहने वाले फरमान ने बीते दिनों सेल्स टैक्स ऑफिसर के स्टेनो के साथ उस समय लूट की घटना को अंजाम दिया था जब स्टेनो उमरी से बाइक से लौट रहा था। बदमाश फरमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते में स्टेनो को रोककर उसके साथ 4 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार कांठ थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट के आरोपी शातिर बदमाश फरमान को मुठभेड़ में के दौरान पकड़ने में कामयाब रही।

पुलिस ने उसके कब्जे से 80 हजार रुपए, एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया है। पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, तो वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घायल पुलिसकर्मी का उपचार कांठ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है, तो वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*गौ संरक्षण एवं संवर्धन कोष के लिए जिलाधिकारी ने दिया 21 हजार का चेक*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह द्वारा अपनी ओर से गौ संरक्षण एवं संवर्धन कोष में 21000 रुपए का चेक दिया गया है।याद दिला दे की एक दिन पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई थी,जिसमें ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया था।

इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी से गौवंश संवर्धन कॉरपस फंड में स्वेच्छा से 11 हजार रुपये की दान राशि जमा कराए जाने का अनुरोध किया गया था, ग्राम प्रधानों व उपस्थित अधिकारियों ने जिलाधिकारी के इस अपील का समर्थन किया था। इसके बाद जिलाधिकारी ने पहल करते हुए फंड में 21000 रुपये का चेक जमा करने हेतु एडीएम प्रशासन गुलाबचंद को दिया,सभी अधिकारियों से 11000 हजार रुपये का योगदान किए जाने की अपील भी की गई है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के चेक संकलित कर गौ संरक्षण एवं संवर्धन कोष में जमा करने के लिए एडीएम प्रशासन गुलाबचंद को निर्देशित भी किया है।