खजनी में सैंथवार मल्ल महासभा के प्रतिनिधियों ने भरी हुंकार
खजनी/ गोरखपुर। क्षेत्र के सहसीं बनहियां गांव में स्थित प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में सैंथवार मल्ल महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राधेश्याम सिंह राज्यमंत्री ने समाज के लोगों से आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने तथा राजनैतिक दलों और समाज को अपनी ताकत का एहसास दिलाने का आवाह्न किया। विशिष्ट अतिथि जीएम सिंह सहजनवां नगर पंचायत चेयरपर्सन के प्रतिनिधि ने सैंथवार मल्ल महासभा की अगली विशाल रैली की तैयारी की अपील की जिसका उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक में गोरखपुर मंडल के सैंथवार मल्ल महासभा के दर्जनों जनप्रतिनिधि अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भूलकर साझे मंच पर उपस्थित हुए। वक्ताओं ने सैंथवार मल्ल समाज के पिछड़े और शोषित होने का जिक्र करते हुए। अपने समाज के लोगों का सभी क्षेत्रों में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। इस दौरान यादवों और निषाद जाति की एकता का जिक्र करते हुए, वक्ताओं ने कहा कि बहुत ही कम समय में अपनी एकजुटता से यादव और निषाद समाज के लोग सैंथवार समाज से आगे निकल गए हैं। इस दौरान राजनीति,शिक्षा, उद्योग,व्यापार आदि सभी क्षेत्रों में सैंथवार मल्ल समाज के लोगों को आगे आने और अपनी बिरादरी के लोगों का हर तरह से सहयोग करने की अपील करते हुए। अग्रवाल समाज के लोगों से प्रेरणा लेने की अपील भी की।
सभा को मुख्य रूप से मंचासीन अजय प्रताप सिंह, कृष्णभान उर्फ किसान सिंह,डॉ.अंशुमान सिंह,
एसपी सिंह,गोरख सिंह,छोटे सिंह, गंगा सिंह सैंथवार,अमरनाथ सिंह, राजेश कुमार सिंह, सत्यपाल सिंह , सूर्यनाथ सिंह, अश्वनी कुमार सिंह राकेश सिंह सैंथवार,देवेन्द्र प्रताप सिंह,नवीन कुमार सिंह,गोलू सिंह, राम सिंह,डॉ.केएन सिंह,दिनेश सिंह,राजेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह, श्रीभागवत सिंह समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन विश्वजीत सिंह सैंथवार ने की कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अमरनाथ सिंह तथा बबलू सिंह की सभी वक्ताओं ने सराहना की इस दौरान स्वर्गीय कमलेश सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रहकर सामूहिक प्रार्थना की गई। इससे पूर्व अतिथियों के माल्यार्पण और स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
Sep 25 2023, 13:33