करम महोत्सव को लेकर राज्य भर में उत्साह,इस बीच गिरीडीह से दुखद खबर,तालाब से फूल लाने गए एक युवक की डूबने से हुई मौत

आज करम महोत्सव को लेकर राजधानी समेत पूरे राज्य में उत्साह है. अखड़ा की साफ-सफाई और साज-सज्जा कर ली गयी है. 25 सितंबर की शाम को अखड़ा में करम देव की स्थापना कर पूजा की जायेगी. 

करम की कथा सुनायी जायेगी. करम पूर्व संध्या पर 24 सितंबर को रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप समेत कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

गिरीडीह से दुखद खबर

इधर गिरिडीह से दुखद खबर सामने आया है. एक बार फिर से करम पूजा की खुशियां यहां मातम में बदल गयी है. इस बार करमा पूजा के लिए तालाब से फूल लाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है. 

मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के गंभरा निवासी विजय यादव (34 वर्ष) पिता - राजेन्द्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है. घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के गंभरा गावं की है. घटना के बाबत बताया गया कि विजय यादव हरियाणा में रहकर काम करता था. कल ही करमा पर्व मनाने के लिए गंभरा गांव आया था.

राँची: ईडी आज सीएम हेमन्त सोरेन के पास भेजे गए समन और हाईकोर्ट में दायर याचिका पर करेगी समीक्षा

रांची: ईडी द्वारा जमीन घोटाले मामले भेजे गए समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर करने और ईडी को भेजे पत्र के बाद की स्थिति पर आज समीक्षा होगी। 

ईडी के अधिकारी यह तय करेंगे कि आगे एजेंसी का क्या रुख होगा। एजेंसी के अधिकारियों को जानकारी मिली है कि सीएम हेमंत सोरेन ने पी एम एल ए की धारा 50 व 63 की वैधता को चुनौती दी है।

 इन धाराओं को भारतीय संविधान के प्रतिकूल बता याचिका दी गई है। ऐसे में इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की डिविजनल बेंच में होगी। वहीं इन धाराओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में भी सुनवाई पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए वैधता स्वीकार की थी। ऐसे में ईडी मुख्यमंत्री के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर सकती है।

पीएमएलए 15 के तहत हो सकती है कार्रवाई

ईडी के समन पर उपस्थिति नहीं होने और संबंधित मामले में साक्ष्य नहीं देने पर ईडी पीएमएलए 2002-2003 की धारा 15) के तहत भी कार्रवाई कर सकती है।

 हालांकि अबतक सीएम से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लंबित होने पर एजेंसी ने समन किया था। अबतक सीएम 14 अगस्त, 24 अगस्त, 9 सितंबर व 23 सितंबर के समन पर उपस्थित नहीं हुए हैं। 18 सितंबर को भी उपस्थित होने के लिए ईडी ने सीएम को समन भेजा था, लेकिन बाद में उसने यह समन वापस ले लिया था।

रांची पटना के बाद रांची हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की हुई शुरुआत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन


रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की उदघाटन आज 24 सितंबर को रांची रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.30 किया गया। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्री अब 27 सितंबर से ले सकेंगे। इसकी सेवा सप्ताह में छह दिन ट्रेन का परिचालन होगा। सिर्फ मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को 11 राज्यों को जोड़ने वाली रांची-हावड़ा व पटना- हावड़ा समेत नौ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओड़िशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन ट्रेनो को हरी झंडी दिखाया।

 ऐसा माना जा रहा है कि रांची से हावड़ा के लिए चलनेवाले वंदे भारत ट्रेन उन व्यापारियों को अधिक लाभ पहुंचाएगी, जो कोलकाता और रांची के बीच अधिकतर व्यवसाय के सिलसिले में आना-जाना करते हैं। वंदे भारत ट्रेन अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज गति वाली ट्रेन होंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बच सकेगा।

वहीं इसके उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ कई सांसद और विधायक भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 105वां संस्करण का होगा प्रसारण .झारखंड में 29 हजार बूथों पर सुनी जायेगी उनकी बात

रांची. 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 105वां संस्करण का प्रसारण होगा. इसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने बूथ क्षेत्र में सुनेंगे. इसके लिए पार्टी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. 

प्रदेश के सभी 29,464 बूथ क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सुनने को लेकर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक हो चुकी है. बाबूलाल मरांडी अपने संकल्प यात्रा के दौरान स्वयं पश्चिम सिंहभूम के मझगांव विधानसभा में आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह रांची महानगर के अरगोड़ा मंडल के 272 बूथ क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. 

पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहु रांची ग्रामीण के ओरमांझी मंडल में, प्रदीप वर्मा टाटीसिलवे के महिलौंग में, बालमुकुंद सहाय रांची विधानसभा के अपर बाजार मंडल में, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू हिनू मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. इनके अलावा सांसद और विधायक अपने-अपने बूथ क्षेत्र में आम जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम सुनेंगे.

गिरिडीह,: अवैध खनन को बंद कराने के लिए लोग हुए गोलबंद

गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत सीसीएल अस्पताल के पीछे संचालित कोयला के अवैध खनन को बंद कराने को लेकर बनियाडीह वासी गोलबंद हो गए है.

 आज बैठक कर सीसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन से अवैध खन्तों को बंद कराने की मांग की है.

लोहरदगा थाना क्षेत्र के जीमा पंचायत के टिको बंडाटोली गांव में आज सुबह सो रहे परिवार पर गिरा मकान, पांच दबे, दो की हालत गंभीर

लोहरदगा थाना क्षेत्र के जीमा पंचायत के टिको बंडाटोली गांव में रविवार अहले सुबह मकान में सो रहे पांच ग्रामीणों पर पुरा मकान गिर गया. इससे पांचों दब गए. मकान के नीचे दबे ग्रामीणों के शोर मचाने को बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकलते हुए इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया. 

कुड़ू में प्राथमिक इलाज के बाद दो ग्रामीणों को रांची रिम्स और तीन को लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद परिवार बेघर हो गया है. गरीब परिवार के सभी ग्रामीणों के घायल होने के बाद इलाज में आर्थिक समस्या आ रही है.

डालटनगंज से पहले लूटपाट:-टाटा अमृतसर ट्रेन में अपराधियों ने की लूटपाट, 8-10 राउंड हुई फायरिंग, कई घायल

टाटा अमृतसर ट्रेन में शनिवार की रात 11:30 बजे अपराधियों ने स्लीपर में जमकर लूटपाट की. यात्रियों से पांच लाख की जेवरात व नगदी की लूटपाट की. अपराधियों ने 8-10 फायरिंग भी किया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए. घटना छिपादोहर की बतायी जाती है. 

यात्रियों को अस्पताल में इलाज कराया गया. डालटनगंज स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा. डालटनगंज स्टेशन से करीब 3.39 बजे ट्रेन खुली. स्टेशन पर करीब 2.30 बजे घंटा ट्रेन रूकी रही.

न्यास बोर्ड की नई मंदिर कमेटी से सहमत नहीं है रांची संकट मोचन हनुमान मंदिर के त्यागी बाबा


रांची: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा द्वारा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का संचालन निर्मोही अखाड़े के निर्देश और परंपरा के अनुसार होता है.

 झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा स्वघोषित कमेटी का वे समर्थन नहीं करते हैं. यह आश्रम प्रारंभ से ही साधु-महात्माओं के द्वारा संचालित होता आ रहा है. साधु समाज के बीच झारखंड प्रदेश में निर्मोही अखाड़ा का यह मंदिर अपना अलग महत्व रखता है. प्रारंभ से ही अभ्यागत साधुओं का आगमन होता रहता है, जिनकी सेवा हमारा कर्तव्य है और उद्देश्य भी. 

न्यास बोर्ड के इस निर्णय से मैं सहमत नहीं हूं और इस विषय में बोर्ड के अध्यक्ष को भी फ़ोन के माध्यम से अवगत करा चुका हूं. इधर, मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के छठी का भव्य आयोजन भक्तों से सहयोग से साधु शाही परंपरा के अनुसार महाआरती के साथ किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

गुमला के एक मजदूर की हो गयी अंडमान निकोबार में मौत , शव लाने के लिए परिवार के सदस्यों ने सरकार से लगाई गुहार


गुमला जिले के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत हो गयी है. परिवार के लोग गरीब हैं. शव लाने में असमर्थ हैं. परिवार के सदस्यों ने सरकार व प्रशासन से मजदूर के शव को गुमला लाने की गुहार लगायी है.

 बताया जा रहा है कि बसिया प्रखंड अंतर्गत गुड़ाम दांचुटोली के मजदूर कृष्णा साहू (उम्र 23 साल) की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पहाड़ गांव में हो गयी है. उसका शव संदिग्ध अवस्था में अमरुद पेड़ पर लटका हुआ मिला है.

 मृतक की बहन प्रीति देवी ने अपने भाई के शव को अपने घर मंगवाने की मांग की है. मृतक कृष्णा पिछले तीन वर्षों से अंडमान निकोबार में था. इधर, तीन दिनों से वह कंपनी में काम करने नहीं गया था. 

वह एमके कंपनी में काम करता था. बताया जा रहा है कि तीन दिनों से वह काम पर भी नहीं गया था. बहन ने कृष्णा की मौत की जांच की मांग की है.

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने चौथी बार भेजा समन : सीएम ने दी हाईकोर्ट में चुनौती

जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को 23 सितंबर को ईडी दफ्तर जाना है। इसके लिए एजेंसी पहले ही चौथी बार समन जारी कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के बाद अब उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया है।

जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग में जांच कर रही ईडी ने पूछताछ के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाया है।पिछले तीन समन पर मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं हुए थे। ऐसे में शनिवार को भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचेंगे। ईडी कार्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाईकोर्ट पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने ईडी के समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के को विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि वे हाईकोर्ट में अपनी बातें रखें।