सिटी कोआर्डिनेशन कमिटी के निर्णय पर अमल कर नगर निगम के विकास में पदाधिकारी निभाए भागीदारी : महापौर
बेतिया : नगर निगम महापौर की अध्यक्षता में सिटी कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक आयोजित की गई। प्रत्येक तीन माह पर शहरी समन्वय समिति की बैठक आयोजित होने को नगर निगम महापौर ने लक्ष्य प्राप्ति के हित में अनिवार्य बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अपने सिटी कोआर्डिनेशन कमिटी बैठक लोक प्रशासन से जुड़ी तमाम जिम्मेदारियों के निर्वहन का आधार होती है। इस लिहाज से यह आवश्यक है कि अपने अपने विभाग के प्रतिनिधि पदाधिकारी अपनी जिम्मदारी से संबंधित अद्यतन और दुरुस्त जानकारी लेकर समिति की प्रति बैठक पहुंचे। ताकि उनकी समीक्षा करके आगे का निर्णय लेने में सुविधा हो सके।
नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षा की गई कि उसकी टीम के सभी विस्तारित वार्ड में स्वास्थ्य सेवाओं की आउटरीच कैंप लगाना लगाना सुनिचित हो सके। वहीं जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रमेश चंद्रा ने एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर मनीष कुमार से कहा कि आजीविका समूह की सभी दीदियों से परिवार नियोजन कार्यक्रम के विस्तार और प्रचार प्रसार में सहयोग की अपेक्षा है। वही नगर निगम क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा और जमादार टोला स्थित एडिशनल अर्बन मे स्टील का डस्टबिन लगाने, मेडिकल कॉलेज के मुख्य मार्ग से हॉस्पिटल मार्ग की मरमत तत्परता का अनुरोध किया। बैठक में शामिल आईएमए प्रेसिडेंट डॉ एस एन कुलियार से मुख्यालय के प्राइवेट अस्पतालों में परिवार नियोजन, प्रसव आदि से संबंधित डाटा समिति के माध्यम से सरकार के साथ साझा कर सहयोग का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही जन आरोग्य समित का गठन करने कि बात की गई।
नगर निगम क्षेत्र में अधिसूचित स्लम बस्तियों की सूची की अगली बैठक में उपलब्ध कराने का अनुरोध एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर मनीष कुमार से किया गया। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र में संचालित यूपीएचसी मे सफ़ाई कि अपेक्षा की गई है।
वही बैठक में शामिल आईसीडीएस की डीपीओ कविता रानी से अपेक्षा की गई है कि यूएचएनडी, गोदभराई, पोषण दिवस मे लाभार्थी को परिवार नियोजन के विविध उपायों की जानकारी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिलाना सुनिश्चित करेंगी। देंगी। इसके साथ ही जरूरतमंदों को परिवार नियोजन के विविध संसाधन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराने में सहयोग करगे।
बैठक में एनसीडीओ हेल्थ मुर्तुजा अंसारी, अस्सिटेंट इंजीनियर युवराज कुमार, डीसी एडीआई अमन कुमार, डीयूएचसी चंद्र किशोर महतो, डीपीएचओ रवि रंजन कुमार, डीसीक्यूए आलोक कुमार, डीटीएल अमित कुमार, एमओ डॉ अमित कुमार, एफपीसी प्रेमा कुमारी, मैनेजर प्रोग्राम इंस्टॉलेशन प्रताप सिंह कोश्यारी इत्यादि की अहम भूमिका रही।
Sep 24 2023, 18:42