मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत भव्य अमृत कलश यात्रा का आयोजन

बेतिया: 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आज दिनांक 23.09.2023 को “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत भव्य अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जिसमें वाहिनी की समस्त समवाय- सिरसिया, नगर्देही, भंगा, मुन्ग्रहा,जमोली , पिरारी, बलबल, अहिरसिस्वा, पडरिया, भिख्नाथोरी, तीनलालटेन, भाटिचुला एवं पच्रौता ने अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों के साथ स्कूल के बच्चे, शिक्षक व अन्य ने मिलकर गाँव के हर घर से मिट्टी संग्रह किया । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पञ्च प्रण शपथ, मेरी माटी मेरा देश थीम, देश भक्ति गीत, स्लोगन, राष्ट्रीय तिरंगा, म्युजिकल सिस्टम, बच्चों द्वारा बैंड प्रदर्शन, पैदल जागरूकता रैली इत्यादि द्वारा देश भक्ति के रंग में रंगते हुए कार्यक्रम को ह्बहुत ही जोश व् उत्साह से आयोजित किया गया |

 इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण महिला एवं स्कूल के ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने-अपने घरों से एक-एक चुटकी मिटटी अमृत कलश में डाला ।

इस कार्यक्रम में वाहिनी की अधिकतम बाह्य सीमा चौकियों के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती गांव शामिल रहे |  

कार्यक्रम में पंच प्राण की शपथ दिलाने के बाद अमृत कलश यात्रा की शुरुआत की गई। एस. एस. बी. द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के समवाय अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, बताते चलें की कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं, स्कूल के बच्चे, शिक्षक एवं बलकार्मिक सहित लगभग 4000 लोग शामिल रहे |

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115 वी जयंती पर श्रद्धांजलि सभा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

बेतिया: सत्याग्रह फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन सह अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता ) डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक, डॉ महबूब उर रहमान एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रुप से कहां कि आज ही के दिन आज से 115 वर्ष पूर्व 23 सितंबर 1908 को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर दिनकर का जन्म हुआ था ।

उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। हिंदी के एक प्रमुख लेखक कवि एवं निबंधकार थे रामधारी सिंह दिनकर। अपनी रचनाओं के माध्यम से देश के स्वतंत्रता आंदोलन में युवाओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों को जागृत करने का सफल प्रयास किया। 

अंग्रेजी शासन को उनसे हमेशा ही शिकायत रही कि दिनकर की रचनाओं से राष्ट्रीय आंदोलन में जान आ रही है। 1938 पुकार की रचनाओं के बाद उनका तबादला पश्चिमा चंपारण के नरकटियागंज कर दिया गया। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों एवं मूल्यों के अनुरूप अपनी रचनाओं से राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन की नई दिशा प्रदान की। 

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड,बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी डॉ0 शाहनवाज अली, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जीवन दर्शन से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

 ताकि भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र बन सके। भारत चीन 1962 के युद्ध के समय रामधारी सिंह दिनकर की कविताओं ने भारतीय सत्ता एवं जनमानस को झकझोर दिया था। इस अवसर पर राष्ट्रकवि दिनकर के सम्मान में वृक्षारोपण सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कवियों एवं शायरों के सम्मान में बेतिया पश्चिम चंपारण में सरकार द्वारा साहित्यकार राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण करना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी देश के स्वतंत्रता आंदोलन मे कवियों एवं शायरों के योगदान को जान सके। यही होगी सरकार द्वारा इन कवियों एवं शहरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि।

नगर निगम के विभिन्न वार्डों में 1.24 करोड़ की 15 योजनाओं का महापौर के द्वारा संवेदकों के बीच बांटा गया कार्यादेश

 बेतिया: नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कुल 1.24 करोड़ की 15 योजनाओं का महापौर के द्वारा ई-निविदा के माध्यम से चयनित संवेदकों के बीच बांटा गया। इस मौके पर संबंधित वार्ड पार्षदगण भी मौजूद रहे। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आज बांटे जा रहे कार्यादेश से संबंधित आरसीसी नाला, सड़क व पुलिया निर्माण में गुणवत्तापूर्ण की कमी पाए जाने पर साइट के इंचार्ज कनीय अभियंता पर कार्रवाई तय है।

 संबंधित योजनाओं में नगर निगम के वार्ड 25 अंतर्गत बसंत बिहार में कुल 15,91650 की लागत वाली योजना यथा शक्ति नाथ साह व सन्यासी मंडल के घर से रवि कुमार के घर तक एवं लाल बाबू प्रसाद के घर से रामप्रवेश राम के घर तक और उमाशंकर प्रसाद श्रीवास्तव के घर से मनोरंजन तिवारी के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य का कार्यादेश शामिल रहा। वही वार्ड 22 में 5,00400 की लागत से शैलेश जायसवाल के घर से राजेश यादव के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, वही वार्ड 25 में 446490 की लागत से इरशाद अहमद के घर से उमेश सिंह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है।

 वही वार्ड 24 के महावत टोली में 1,03320 पुलिया निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार वार्ड 34 में 10,28610 की लागत से विजय कुमार के घर से नहर के नजदीक तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है। वही वार्ड 31 में 11,77740 की लागत से शिव मंदिर भाया प्रेमा देवी के घर से ज्ञानी राम के घर तक आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य शामिल है। 

वार्ड तीन में 16,06410 की लागत से अंजार मास्टर के घर से हनुमान प्रसाद के घर होते हुए कौतुभ मियां के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है। वही वार्ड पांच में 8,83530 की लागत से समीर कुमार के घर से गोवर्धन महतो के घर होते एनएच 727 तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है। वही वार्ड 16 में 6,33600 की लागत से कमलनाथ नगर के बैद्यनाथ पाठक के घर से मुरारी प्रसाद के घर तक आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य का एकरारनामा जारी किया गया।

 वार्ड 11 में 2,92500 की लागत से मोहम्मद यासीन के घर से तबरेज आलम के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य के एकरारनामा का कार्यादेश सौंपा गया। वार्ड 30 में धांगड टोली में 9,86670 की लागत से रमा पांडे के घर से रमेश जी के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है।वार्ड 33 में हेमंत राय के घर से बिक महतो के घर तक 1360350 की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य होना तय है।

 वार्ड 31 में 948510 की लागत से लालू नगर में ग्यासुद्दीन मास्टर के घर से बजरंगबली मंदिर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है।वार्ड आठ में डॉ.दिनेश राय के क्लीनिक के पास 471330 की लागत से पुलिया निर्माण कार्य शामिल है।

इसी प्रकार वार्ड 6 में मनीष राय के घर से नारायण मिश्र के घर होते हुए शिव मंदिर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य - एकरारनामा महापौर गरिमा देवी सिकारिया एवं स्थानीय पार्षद के द्वारा सौंपा गया। इस मौके पर नगर निगम में वार्ड 30 के पार्षद विजय यादव, वार्ड 16 की पार्षद कुमारी ममता मिश्रा और वार्ड 31 की पार्षद प्रेमा देवी, वार्ड 34 की पार्षद रेखा देवी, कार्यालय कर्मचारी, संवेदक इत्यादि उपस्थित रहीं।

एसएसबी ने सीमा मित्रों के साथ की समन्वयक बैठक का आयोजन।

वाल्मीकि नगर एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के द्वारा गंडक बराज सीमा चौकी के मुख्यालय परिसर में एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के इंस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में बुधवार की सुबह सीमा चौकी गंडक बराज के सीमा मित्रों के साथ समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सीमा मित्रों के साथ सीमावर्ती इलाके में होने वाली राष्ट्रविरोधी,गतिविधियों, भारत विरोधी प्रचार, खेल-खुद, संस्कृति कार्यक्रम, अन्य अपराध एवं अन्य सूचनाओ को साझा करने हेतु प्रेरित किया गया।

 सीमा मित्र सदस्यों को अवगत कराया गया,कि इस सीमा मित्र के गठन से आप के आस-पास के इलाके में होने वाले प्राकृतिक आपदाओं जैसे आग, बाढ, भूकम्प एवं अन्य किसी प्रकार की घटनाओं के दौरान सभी सीमा मित्र सशस्त्र सीमा बल के साथ मिल-जुलकर सहयोग करेंगे।जिससे कि ससमय इस प्रकार की घटनाओं का निदान किया जा सके। और उन्हें इस वाहिनी के सीमा चौकी द्वारा किये जा रहे पेट्रोलिंग व नाका में भाग लेने के लिए भी उत्साहित किया गया। इस सभा का समापन राष्ट्रगान के मधुर ध्वनि एवं भारत माता की जयघोष के साथ संपन्न किया गया।इस अवसर पर शंकर राम, नीरज कुमार,राजन राम, रामचंद्र यादव,करन कुमार आदि के अलावा एसएसबी के इस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल,सब इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह आदि के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सीडीपीओ ने ग्यारह आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

-------आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 221 पर जांच के दौरान पंजी संधारण संबंधित अनियमितता पाई गई, जिसके विरुद्ध सेविका से स्पष्टीकरण की मांग सीडीपीओ ने किया।

बगहा ।बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड़ बगहा-1 के बरियरवा और रायबारी महुअवा पंचायत के ग्यारह आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो.सोहैल अहमद ने शुक्रवार को किया है। निरीक्षण दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्र संतोषजनक पाया गया।सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों की उपस्थिति व बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार की गुणवक्ता की भी जांच की। बच्चों का वजन, ग्रोथ चार्ट पंजी सहित अन्य पंजियों का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया 

इसी क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 221 पर जांच के दौरान पंजी संधारण संबंधित अनियमितता पाई गई है जिसके विरुद्ध सेविका से स्पष्टीकरण की मांग गई।सेविका द्वारा संतोषजनक जवाब नही दिए जाने पर विभागीय कार्रवाई हेतु अनुशंसा की जायेगी।सीडीपीओ मो.सोहैल अहमद ने सेविका और सहायिकाओं को ड्रेस कोड में रहने के साथ कुपोषण-मुक्त समाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए केंद्र संचालन और केंद्र पर साफ-सफाई के साथ नियमानुसार ससमय प्रतिदिन केंद्र संचालन का निर्देश दिया।

बगहा में भाजपा की बूथ शशक्तिकरण की बैठक हुई सम्पन्न।

बगहा, 22 सितम्बर ।.भारतीय जनता पार्टी के बुथशशक्तिकरण को लेकर एक अहम बैठक भाजपा कार्यालय बगहा में सम्पन्न हुई।

इस दौरान बगहा विधायक राम सिंह , जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी व जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि 2024 की लोकसभा व बिहार की 2025 की विधानसभा पूर्ण बहुमत से जितने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशेष महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है।

 केंद्र की भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से महिलाओं के लिए 33प्रतिशत आरक्षण विधेयक पारित किया है। उन्हें साधुवाद देती हूं। महिला देश की असली हालात को समझने वाली एक मजबूत स्तम्भ हैं। जो जाति सम्प्रदायों से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास करने वाली पार्टी को ही चुनने का फैसला करेंगी।

कोई भी विपक्ष के पार्टी इस मुगालते में नहीं रहें कि उनकी जातिगत भेदभाव के चक्कर में महिला आयेंगी। महिलाओं की एक ही जाति है वह सिर्फ महिला है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय प्रभारी सरोज रंजन पटेल, परितोष राय सहित सभी सातों मोर्चाओं के अध्यक्ष मौजूद थे

जल जमाव से परेशान मुहल्ले वासियों का भड़का आक्रोश, मौके पर करीब चार घंटे मौजूद रह कर महापौर गरिमा ने खत्म कराया महीने भर से लगा गंदे पानी का जमा

बेतिया : नगर निगम के आशानगर रोड पर बीते करीब करीब एक माह से नाले के अतिक्रमण के कारण गंदे पानी के जमाव से अजीज लोगों का गुस्सा शुक्रवार को आपे से बाहर हो गया। मेन रोड के लोगों और कतिपय दुकानदारों ने मेन रोड पर जल जमाव का श्रोत को मिट्टी और राबिस डाल कर बंद कर दिया। जिससे गंदे पानी के बहाव के साथ आवागमन भी अवरूद्ध हो गया। 

स्थिति की शिकायत पाकर मौके पर बीते करीब दस दिनों में तीसरी बार नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया मौके पर आशा नगर पहुंची। नगर आयुक्त शंभू कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, अभियंता सुजय सुमन और मनीष कुमार तथा धारी प्रभारी तबरेज आलम व जुलुम साह भी मौके पर मौजूद थे। जबकि वार्ड 20 के पार्षद दीपक कुमार, वार्ड 21 के कृष्ण प्रसाद और वार्ड 40 के पार्षद साजन कुमार भी मौके पर पहुंचे। 

श्रीमती सिकारिया ने पानी और आवागमन अवरुद्ध करने को लेकर दो पक्ष में बंटे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। यहां उल्लेखनीय है कि संत जेवियर, केआर जैसे जिले के नामी गिरामी प्लस टू स्कूलों के अतिरिक्त नौतन के धूमनगर पंचायत और नगर निगम में शामिल सनसरैया में आने जाने के इस मेन रोड पर नाले का अतिक्रमण कर अवरुद्ध कर देने से जल जमाव की लिखित शिकायत महापौर से लोगों ने की थी। जिस पर पैमाइस करा कर जल निकासी सुनिश्चित करने की त्वरित करवाई करने के महापौर के आदेश को नक्शा नहीं होने का बहाना बनाकर निगम द्वारा गंभीरता से नहीं लेने पर महापौर ने रिमांडर देने के बाद भी गंभीरता से नहीं लेने पर यह स्थिति बन गई। 

लोगों का आक्रोश देख पुलिस बुलानी पड़ी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही महापौर और पूरी नगर निगम टीम ने नगर निगम के सफाईकर्मियों के माध्यम से निजी प्लॉट में सड़क का पानी निकलवा कर माहौल को शांत कराया।

 इसके बाद महापौर ने बताया कि नाले का अतिक्रमण कर लेने की शिकायत सही लग रही है। इसको लेकर आज से ही पैमाईस शुरू करा दी गई है। पैमाईस पूरी होने के साथ ही सड़क और नाले को अतिक्रमण मुक्त करा कर रोड के दोनों तरफ कच्चा नाले बनवा कर यहां की जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश उनके द्वारा नगर आयुक्त और अन्य को दिए गए हैं।

कर्मियों में जनसंख्या विस्फोट के प्रति जागरूकता फैलाना नियोजन सह स्वास्थ्य मेला का उद्देश:गरिमा


बेतिया। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित परिवार नियोजन मेले का आयोजन सह स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद महापौर ने कहा कि नगर निगम कर्मियों में जन संख्या विस्फोट के नुकसान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना इस परिवार नियोजन सह स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य है।

स्वास्थ्य विभाग बिहार के मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पूरे बिहार में 4 से 26 सितंबर 2023 तक यह परिवार नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत आप नगर निगम कर्मियों के लिए यह परिवार नियोजन सह स्वास्थ्य मेले का आयोजित है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मेरे विशेष अनुरोध पर आयोजित हो रहे इस विशेष स्वास्थ्य मेले स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ परिवार नियोजन की जरूरत पर जनता को जागरूक करने के लिए आज दल बल सहित पहुंचे हैं।

उन्होंने बताया कि यह जानना बहुत जरूरी है कि पूरी दुनिया में अपने देश की जनसंख्या सबसे तेज गति से बढ़ रही है। अपना देश अब दुनियाभर में सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है। इसलिए ऐसे आयोजन की आज बड़ी दरकार है। इसके साथ ही इस विशेष स्वास्थ मेले में नगर निगम कर्मियों को डेंगू, मलेरिया, कालाजार, कुष्ठ,मानसिक रोग डायबिटीज और केंसर आदि रोग की जांच के साथ उससे बचाव की जानकारी देने के साथ दवाओं का भी वितरण भी मेले में ही किया जा रहा है।

शिविर में पधारे विशेषज्ञ निगम के कर्मियों को मिशन परिवार विकास अभियान के बारे में परामर्श देने पहुंचे हैं। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि इच्छुक कर्मी इस मेले में निःशुल्क गर्भनिरोधक कैप्सूल, मैग्नेटिक डी, अंतरा, शैडो, कॉपर पीयूसीडी, एयूसीडी,पीए आईयूसीडी प्राप्त करने के साथ अन्य सुविधाओं की जानकारी देने के साथ दवा और संसाधनों का नि:शुल्क वितरण का लाभ ले सकते हैं।

इस मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा, एनसीडीओ डॉ मुर्तुजा अंसारी, प्रताप सिंह कोश्यारी पीएसआई इंडिया, डॉ नसीम अहमद, डॉ के डी राय आदि की उपस्थिति और सहभागिता महत्वपूर्ण रही।

पूरे विश्व में मारे गए लोगों के सम्मान में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर लीबिया में भयंकर बाढ़ , मोरक्को में भयंकर भूकंप सीरिया मे गृह युद्ध, रूस यूक्रेन युद्ध, फिलिस्तीन इसराइल संघर्ष समेत पूरे विश्व में मारे गए

 लोगों के सम्मान में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर वृक्षारोपण।       

   साल में दो बार बजाई जाती है संयुक्त राष्ट्र संघ शांति घंटी।आज दिनांक 21 सितंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय शांति   

   दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में किया गया, जिसमें मे विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक डॉ महबूब उर रहमान , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से दुनिया भर में उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने विगत वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं ,युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों एवं विभिन्न घटनाओं में अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर विशेष रूप से लीबिया में भयंकर बाढ़, मोरक्को में भयंकर भूकंप, रूस यूक्रेन युद्ध, फिलिस्तीन इसराइल संघर्ष, सीरिया में भयावर गृह युद्ध में मारे गए लोगों श्रद्धांजलि अर्पित

करते हुए पीड़ित परिवारों को इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकालने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में 21 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

दुनिया के तमाम देशों एवं लोगों के बीच शांति के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1981 से इस दिवस की शुरुआत की । इसके बाद पहली बार इसे साल 1982 के सितंबर माह के तीसरे मंगलवार को मनाया गया था। 1982 से लेकर साल 2001 तक अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस को सितंबर माह के तीसरे मंगलवार को मनाया गया। दो दशक बाद 2001 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक राय से इस दिन को अंहिसा और युद्धविराम का दिन घोषित किया। इसके बाद अभी तक हर साल 21 सितंबर के दिन अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जा रहा है।

पहली बार इस दिवस को 1982 में कई राष्ट्रों, राजनीतिक समूहों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, सैन्य समूहों और लोगों द्वारा मनाया गया था। 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इसे शांति शिक्षा के लिए समर्पित किया।

प्रत्येक वर्ष इस दिन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (न्यूयॉर्क) में संयुक्त राष्ट्र शांति घंटी बजाकर की जाती है। संयुक्त राष्ट्र शांति घंटी साल में दो बार बजाई जाती है। बसंत के पहले दिन एवं दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस 21 सितंबर को। यह घंटी अफ्रीका को छोड़कर सभी महाद्वीपों के बच्चों द्वारा दान किए गए सिक्कों से बनाई गई है।

जिसे जापान के युनाइटेड नेशनल एसोसिएशन ने उपहार में दिया था। ये घंटी युद्ध में मानव की कीमत की याद दिलाती है। इसके साइड में लिखा है विश्व में शांति हमेशा बनी रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

 संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि सही मायने में शांति का मतलब सिर्फ हिंसा न होना ही नहीं है बल्कि ऐसे समाज का निर्माण करना भी है जहां सभी लोगों को लगे कि वे फल-फूल सकते हैं, आगे बढ़ सकते हैं।

एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना है जहां सभी के साथ उनकी जाति की परवाह किए बिना समान व्यवहार किया जाए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र एवं विश्व बिरादरी के प्रयासों के बावजूद आज विश्व के अनेक हिस्सों में हिंसा एवं युद्ध जारी है। हम सब विगत 75 वर्षों में फलस्तीन इजरायल संघर्ष,पश्चिम एशियाई देशों में संघर्ष , एशिया अफ्रीका एवं लोटिन अमेरिका के कई देशों में शांति लाने में विफल रहे हैं।

आज फलस्तीनी शरणार्थी, तिब्बती शरणार्थी, म्यानमार के रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थी, श्रीलंका के तमिल शरणार्थी अपनी स्वदेश वापसी के लिए संयुक्त राष्ट्र एवं विश्व बिरादरी की ओर आंखें बिछाए खड़े हैं। रूस द्वारा यूक्रेन में युद्ध जारी है ।चीन द्वारा तिब्बत पर नाजायज कब्जे के साथ ही ताइवान पर उसकी बुरी नजर है। इस मंच के माध्यम से हम संयुक्त राष्ट्र संघ एवं विश्व बिरादरी से अपील करते हैं कि बातचीत एवं शांति प्रयासों के माध्यम से विश्व के अशांत क्षेत्रों में स्थाई शांति‌ लाने का प्रयास किया जाए।

63.56 करोड़ की नौ योजनाओं से सघन नगर निगम क्षेत्र में बनेगा अंडर ग्राउंड नया ड्रेनेज:गरिमा

बेतिया: नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि बीते करीब तीन साल के उनके अथक परिश्रम के फल स्वरूप 63.56 करोड़ की कुल 9 योजनाओं पर बिहार के मंत्री परिषद की अंतिम स्वीकृति मिलना उनके अब तक के सार्वजनिक सेवा काल की बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। 

महापौर ने बताया कि पूर्ववर्ती नगर परिषद वाले सघन नगर निगम क्षेत्र में अंडर ग्राउंड नया ड्रेनेज सिस्टम निर्माण को स्वीकृति दिलवाने के लिए मैं करीब एक सप्ताह पहले ही विभाग के अपर मुख्य सचिव से मिल कर इसकी अंतिम स्वीकृति दिलाने का अनुरोध की थी। 

महापौर ने बताया कि यह बेहद सुखद संयोग है कि कल मंगलवार कालीधाम मंदिर की चहारदीवारी और एक सुंदर द्वार निर्माण वाली करीब 98 लाख लागत की योजना का भूमि पूजन स्थानीय पार्षद सहमत अली एवं कनीय अभियंता सुजय सुमन एवं स्थानीय जनता की उपस्थिति में करने गई थी। उसी दौरान याद आया कि आज के मंगलवार को बिहार मंत्री परिषद की बैठक होने वाली है। इसको लेकर मैंने काली मां से प्रार्थना की और शाम होते ही 63.56 करोड़ की योजना बुडको एजेंसी के माध्यम से पूरी किए जाने की स्वीकृति मिल गई। 

जिसके अनुसार कुल 9 अंडर ग्राउंड सिवरेज सिस्टम की योजनाओं से सघन शहरी क्षेत्र की व्यवस्थित और सुचारू जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित हो जायेगी। 

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि स्वीकृत योजना के तहत नगर थाना से अनरी चुनरी आउट फॉल तक करीब 7 किलो मीटर तक का अंडर ग्राउंड नाला निर्माण के साथ आठ और योजनाएं शामिल हैं।जिसमें नगर थाना से किशुन बाग होते हुए गयासुद्दीन के घर के आउट फॉल तक 2250 मीटर नाला निर्माण, डीएम आवास से सर्किट हाउस, मुहर्रम चौक होते हुए स्टेशन चौक पुल तक एवं कलेक्ट्रेट चौक से केपी प्लस टू गर्ल्स स्कूल होकर आउट फॉल में मिलने तक 1,600 मीटर नाला निर्माण शामिल है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मंत्री परिषद से स्वीकृत योजना में गैसलाल चौक से भोला कुमार के घर के पास नाला से मिलने तक करीब 800 मीटर लिंक नाला निर्माण के साथ सत्यनारायण पेट्रोल पंप के पश्चिम आलोक भारती चौक होते हुए संतावन बाबा मठ के चंद्रावत नदी में आउट फॉल तक कर एक किलो मीटर नाला निर्माण शामिल है। वही नगर के हरनाथ स्कूल से डॉ.दिनेश राय के क्लीनिक से उत्तर द्वारदेवी चौक होते एन एच 727 पार डॉ. नासिर अली के क्लीनिक के पीछे वाले रेलवे लाइन के आउटफॉल तक करीब 1,800 मीटर नाला निर्माण शामिल है। 

नगर निगम महापौर गरिमा ने आगे बताया कि नगर के टीके मुखर्जी चौक से संत तरेसा चौक और कोयला डिपो से कमलनाथ नगर होते सुप्रिया सिनेमा होकर रेलवे लाइन के आउट फॉल तक 1600 मीटर नाला निर्माण स्वीकृत हुआ है। इसी प्रकार आलोक भारती चौक से मीना बाजार सब्जी मंडी होते हुए जगदंबा नगर पुल चंद्रावत नदी आउट फॉल तक करीब एक किलो मीटर और सागर पोखरा चौक से पायोनियर कोचिंग सेंटर तक एवं दुर्गा बाग मंदिर के पूरब गेट से वन विभाग कार्यालय होकर एजी मिशन स्कूल होते समीपवर्ती आउट फॉल तक करीब एक किलो मीटर अर्थात कुल करीब 18.50 किलोमीटर तक के लिए नया सिवरेज सिस्टम वाला करीब तीन से दस फीट चौड़ा अंडरग्राउंड नाला निर्माण की करीब तीन साल पुराने महापौर गरिमा के 63.56 करोड़ लागत वाले ड्रीम प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली बिहार मंत्री परिषद के मुहर लगाने को महापौर ने काली धाम मंदिर में अपनी पूजा का आशीर्वाद बताया है।