*श्री महाकाल सेवा समिति के सौजन्य से हरिद्वार के कलाकारों द्वारा कराया गया अद्भुत, अकल्पनिय, स्मरणीय*

 दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद/संत कबीर नगर । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा गणपति भगवान की मूर्ति पूजा के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकूर राज तिवारी, और विशिष्ट अतिथि दिलीप उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, अध्यक्ष व्यापार मंडल थे, कार्यक्रम की शुरुआत हरिद्वार से आई लेडीज कलाकार द्वारा गणपति वंदना से शुरू किया गया, भगवान कृष्ण- राधा और गोपिकाओं का अद्भुत झांकी निकाली गयी, इसी क्रम में भगवान श्री राम जी का गुणगान करते हुए हनुमान जी की झांकी मंच से होते हुए दर्शकों के बीच में पहुंची तो वहां मौजूद सभी लोग भक्ति मय हो गए ।

 सभी राम नाम में डूब कर जय श्री राम के नारे लगाने लगे ! सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के दिल्ली होने के कारण उनके पिता उदय राज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उनके आते ही वहां मौजूद हजारों जनता उदय राज तिवारी जिंदाबाद के नारे लगाने लगी और भावी सांसद के नाम से लोग संबोधित करने लगे ! स्वागत के क्रम में कार्यक्रम के संस्थापक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय, उपाध्यक्ष शिवम शुक्ला , अंचल गुप्ता, मंत्री आकाश त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, ( बाहुबली) कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शिवम गुप्ता, रामनारायण पटवा, वेद प्रकाश मौर्य, मनीष गुप्ता, संजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, कृष्ण गोपाल गुप्ता, संजीव उपाध्याय, हरि ओम त्रिपाठी गुड्डू शुक्ला, डबलू मिश्रा,छोटू मिश्रा, पिंटू राय, मनोज कसौधन, अवधेश ,बृजनंदन गुप्ता, अभिषेक चौधरी, राधे,आदि ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया ।

 उदय राज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह जनता का स्नेह, और अटूट प्यार है जो मुझे ऐसे पदों से नवाजा जा रहा है, मुझे और कुछ पाने की इच्छा नहीं है, आपने मेरे पुत्र को अपना विधायक चुना हम आप सभी के उम्मीदों पर खरा उतरते रहें यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है आप सभी का प्यार, स्नेह, और आशीर्वाद इसी तरह से मिलता रहे यही मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है, जनता के तरफ से जब छात्र संघ अध्यक्ष दिलीप उपाध्याय ने चुरेब बेलहवा चौराहे पर नल और रोडवेज बसों की ठहराव के लिए मांग किया तो श्री तिवारी ने कहा कि मांगे महत्वपूर्ण और जायज हैं विधायक से पूरा करने का पहल करूंगा । कमेटी को सहयोग में 11000 की धनराशि देते हुए सभी सदस्यों के प्रति उन्होंने अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि कमेटी को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हर स्तर से खड़ा रहूंगा।

*एसपी संतकबीरनगर द्वारा साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण*

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया ।

परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया । निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई ।

परेड के उपरान्त आमी बैरक, पुलिस मेस, डायल-112, नवनिर्मित आवासीय भवनों आदि का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्थ थानों पर शुक्रवार की परेड करायी गयी । शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया ।

*कक्षा दसवीं की छात्रा की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत*

रमेश दूबे

सन्तकबीरनगर । जनपद के महुली थाना क्षेत्र के चिकनी गांव निवासी कक्षा दसवीं की छात्रा की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक चिकनी गांव निवासी हीरालाल की 16 वर्षीय पुत्री शिवानी सिंह लखनऊ पीजीआई में अपने मौसी को दिखाने गई थी। दिखाकर वह घर वापस लौट रही थी। करीब गोंडा से 20 किलोमीटर पहले उनका जी मचाने लगा इसके बाद वह ट्रेन के डब्बे के गेट पर जाकर बैठ गई।

लोगों के मुताबिक अचानक उनको चक्कर आ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गई । जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । सूचना पर गोंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। शिवानी की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है।

*सपा के वरिष्ठ नेता केडी यादव के नेतृत्व में सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जबरदस्त स्वागत*

रमेश दुबे

समाजवादी पार्टी के संत कबीर नगर जनपद के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ समाजसेवी लोकसभा क्षेत्र 62 संत कबीर नगर केडी यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जबरदस्त स्वागत किया गया। जानकारी के लिए बता दें इन दिनों समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव साइकिल यात्रा के द्वारा देश बचाओ देश बनाओ जन जागरण अभियान पर निकले हुए है ।

जैसे उनका काफिला संत कबीर नगर में पहुंचा सपा नेता के केडी यादव के नेतृत्व में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। अभिषेक यादव का काफिला सिद्धि मैरिज हाल में जैसे ही पहुंचा वहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गायक कलाकार सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ,गुंजा यादव के गीतों के माध्यम से जहां स्वागत किया गया वहीं केडी यादव के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम से राष्ट्रीय अध्यक्ष अभीभूत दिखे । शानदार आयोजन के लिए उन्होंने केडी यादव का धन्यवाद भी किया । वहीं मौके पर मौजूद भारी भीड़ को संबोधित करते हुए केडी यादव ने कहा कि यह भीड़ परिवर्तन की तरफ इशारा कर रही है। 2024 का शुभ संकेत है। वही भीड़ को संबोधित करते हुए सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि मऊ में संकेत मिल चुका है अब सबको भेदभाव बुलाकर एक होना चाहिए और भ्रष्टाचार बढ़ाने, बेरोजगारी बढ़ाने, महंगाई बढ़ने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 2024 में सजग होकर समाजवादी पार्टी का साथ देना है।

कार्यक्रम का संचालन केडी यादव ने किया । इस मौके पर पूर्व एमएलसी सनी यादव ,पूर्व विधायक अलगू चौहान ,जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व जिला अध्यक्ष गौहर अली खान ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, शकुंतला यादव ,प्रिया पाठक, जिला पंचायत सदस्य अंकिता,जिला पंचायत सदस्य मनोज पहलवान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यादव ,राम आशीष यादव, इंदल यादव, रामदरस यादव ,बबलू भंडारी वरिष्ठ सपा नेता,राजमन यादव, नित्यानंद यादव, आलोक यादव उर्फ सोनू यादव ,सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*जगदंबा लाल श्रीवास्तव के पुनः जिला अध्यक्ष बनने से हर बूथ स्तर पर मजबूत होगी पार्टी :अंकुर राज तिवारी

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद /संत कबीर नगर । जगदंबा लाल श्रीवास्तव के पुनः जिला अध्यक्ष बनने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों, एवं जनता ने अध्यक्ष और सदर विधायक अंकुर तिवारी को फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

भुजैनी चौराहे पर ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान प्रिंस तिवारी ने पर फूल मालाओं से स्वागत किया, हजारों लोगों के गाजे बाजे के साथ खलीलाबाद में पार्टी कार्यालय पर जबरदस्त स्वागत हुआ सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह से हम लोगों के मार्गदर्शक जगदंबा लाल श्रीवास्तव को पुन जिला अध्यक्ष बनाया है।

हर बूथ पर पार्टी पूरी तरह से मजबूत होगी 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, शिवम शुक्ला, अनिल पांडे, अंचल गुप्ता, भोला अग्रहरि, आकाश तिवारी, श्यामू तिवारी, डबलू मिश्रा, संजीव उपाध्याय, गुड्डू शुक्ला, रामनारायण पटवा, कृष्ण गोपाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, आदि हजारों लोग उपस्थित थे।

*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल दो अक्टूबर को चार सौ से अधिक सफाईकर्मियों को सम्मानित करेंगे*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर ।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर नगर निगम गोरखपुर के चार सौ से अधिक सफाईकर्मियों को सम्मानित करेंगे।

एस के शुक्ल का मानना है की सफाईकर्मी समाज के योद्धा है और इनके तपोबल से हम सब सुरक्षित और स्वस्थ्य है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद श्री रवि किशन शुक्ल गोरखपुर होगे और विशिष्ट अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव जी होगे।

सभी महिला एवं पुरुष सफाईकर्मियों को वस्त्र,मिष्ठान, टिफिन बॉक्स देकर सम्मानित किया जाएगा। सुबह सात बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी और सफाई के बारे में सभी को जागरूक किया जाएगा तथा आह्वान किया जाएगा किया जाएगा की गोरखपुर शहर को नगर निगम कमिश्नर के नेतृत्व में स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए तथा अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में योगदान करे।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की पिछले वर्ष भी हम लोगो ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगो को जागरूक किया था और इस वर्ष भी करेगे। उपरोक्त जानकारियां डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया है।

*सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संतकबीरनगरमें केडी यादव के नेतृत्व में हुआ जबरदस्त स्वागत*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर । समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव का संत कबीर नगर जनपद में पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ समाजसेवी लोकसभा क्षेत्र 62 संत कबीर नगर केडी यादव के नेतृत्व में जबरदस्त स्वागत किया गया।

संत कबीर नगर बस्ती बॉर्डर पर जैसे ही अभिषेक यादव का काफिला पहुंचा केडी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।देश बचाओ -देश बनाओ स्लोगन के साथ अभिषेक यादव साइकिल यात्रा पर निकले हैं। तीन दिन सायकिल यात्रा संत कबीर नगर में रहेगी। केडी यादव ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के साथ सायकिल चला कर अभियान में बढ चढ़कर हिस्सा लिया।

सपा के वरिष्ठ नेता केडी यादव ने कहा किया है साइकिल यात्रा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के लिए परेशानी का सबब बनेगी । साइकिल यात्रा में जो जोश और भीड़ उमड रही है उसको देखकर लग रहा है 2024 में सपा प्रदेश में सबसे बेहतरीन परिणाम देने वाली है।इस दौरान सपा पूर्व जिला अध्यक्ष गौहर अली, खान केडी यादव, बबलू यादव भंडारी , बनारसी अग्रहरि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया*

रमेश दूबे

इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड गीडा के बिजनेस हेड एवं अध्यक्ष यूपीडीए एस के शुक्ल के नेतृत्व में ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गोरखपुर के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुनेश्वर प्रसाद पांडेय पर्यावरण विद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ने बताया की विश्व ओजोन दिवस 2023 का थीम “Montreal Protocol: Fixing the Ozone Layer and Reducing Climate Change” है। यह केवल ओजोन परत की रक्षा करने बल्कि जलवायु परिवर्तन को कम करने में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है। क्षेत्रीय अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया की विश्व ओजोन दिवस के प्राथमिक उद्देश्यों में से एक पृथ्वी पर जीवन के संरक्षण में ओजोन परत की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में दुनिया भर में लोगों को शिक्षित करना है।

जागरूकता बढ़ने से, व्यक्तियों और समुदायों को इस महत्वपूर्ण ढाल की रक्षा के लिए कार्रवाई करने के लिए बेहतर तरीके से सुसज्जित किया जा रहा है।बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने बताया की ओजोन पृथ्वी की अजीब गैस कही जा सकती है. तथा पृथ्वी के वायुमंडल के समतापमांडल में ओजोन गैस की एक मोटी परत पृथ्वी की सतह के जीवन की रक्षक की भूमिका भी निभाती है। प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने बताया की वायुमंडल की सबसे निचली परत में यही गैस एक खतरनाक प्रदूषण पदार्थ की भूमिका अपना लेती है । इसलिए आज ओजोन परत की महत्व को याद रखने तथा उसकी सुरक्षा को कायम रखने हेतु सम्पूर्ण विश्व प्रत्येक वर्ष 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के मनाता है।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार ने कहा की ओजोन हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण रक्षक है, और विश्व ओजोन दिवस 2023 के इस शुभ मौके पर हमें ओजोन परत की सुरक्षा और संरक्षण की महत्व को समझते हुए इसे बचाने का पूरा प्रयास करना चाहिए तथा पृथ्वी का वायुमंडल अनेक प्रकार की गैसों से बना हुआ है, और इसमें से एक परत ओजोन भी है, जो हमारी प्राकृतिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। इसी के साथ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।

*कीमती जमीन पर दबंगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने का लगाया आरोप*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर- जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी वशिष्ठ मुनि पांडे ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर पैतृक जमीन पर विपक्षियों द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रार्थना पत्र में बताया है कि विपक्षी दबंग किस्म के व्यक्ति है जो उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं जो बहुत ही कीमती है।

पीड़ित का आरोप है कि मना करने पर विपक्षीगण फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं। वशिष्ठ पांडे के अनुसार विपक्षीगण कहते हैं कि अगर मना करने आओगे तो मारपीट कर हाथ पैर तोड़ देंगे और एससी एसटी के मुकदमे में फंसा देंगे। प्रार्थी इसको लेकर काफी भयभीत है।

*राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद /संतकबीरनगर । राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान जनपद में चल रहें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का डीपीआरसी सेन्टर विकास भवन में फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। मंत्री द्वारा बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन, मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर, पांच महिलाओं की गोद भराई एवं पांच बच्चों का अन्नप्राशन, 10 लाभार्थियों पोषण किट वितरण एवं 20 आगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका को प्रशस्ति पत्र एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव में 15 बच्चिायों को किट, व इसी योजना के तहत जनपद के इण्टरमीडिएट के टापर्स पांच बच्चियों को 10 हजार एवं हाईस्कूल के तीन बच्चियों को 5 हजार रूपये दिया गया व कन्या सुमगला योजना के आठ लाभार्थियों के खाते में क्रमशः 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार रुपये भेजा जा चुका है।

मंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में मातृ शक्तियों को प्रणाम करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम पर आप सबको केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को आप सब अपने-अपने केन्द्रों पर पोषण माह के अन्तर्गत जानकारी देते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित कराये। मंत्री ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा है कि राष्ट्रीय पोषण चला कर जनपद में कुपोषित बच्चों को कैसे सुपोषित किया जाए । इसलिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मंत्री द्वारा कार्यक्रम में आये हुए आगनबाड़ी कार्य कत्रियों से संवाद स्थापित कर कुपोषित एवं अस्वस्थ्य व सैम मैम बच्चों को स्वस्थ कैसे रखा जाए के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बाल विकास पुष्टाहार द्वारा चलाये जा रहें योजनाओं के विषय में अवगत कराते हुए बताया गया कि उन्हें समय-समय पर पौष्टिक आहार देकर कुपोषित से सुपोषित किया जाता है।

मंत्री द्वारा बताया गया कि सरकार मातृ शक्तियों के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं एवं कन्या सुमंगला योजना चला कर बेटियों को आगे बढाया जा रहा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आज बेटी और बेटों में कोई फर्क नहीं माना जा रहा है, सरकार का मानना है जो मेनहत करेगा वही आगे बढ़ेगा। इस योजनान्तर्गत यह देखने को मिल रहा आज बेटियां बच्चों से पीछे नहीं है। मंत्री ने कहा कि नारी तुम केवल श्रद्धा हो..........जीवन के समतल में। नारी होने का गौरव है। मंत्री ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के दिशा में काम किया जा रहा है जो आज साकार होता दिख रहा है। नारी शक्तिकरण का अर्थ है कि नारी शिक्षित हो, सशक्त एवं स्वालम्बी हो। केन्द्र/राज्य सरकारी की मंशा है कि महिलाएं स्वस्थ हो और सुपोषित हो और जब मॉ स्वस्थ होगी तो बच्चें भी स्वस्थ होंगे और परिवार भी स्वस्थ होगा।मंत्री ने मातृ शक्ति को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना कॉल में भी हमारी आगनवाडी बहने एवं आशा बहनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था जो सम्मान के पात्र है।

मंत्री द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में विधायक धनघटा, मुख्य विकास अधिकारी, डीपीओ एवं उपस्थित अधिकारी एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुपोषण से मुक्त हेतु शपथ दिलाई गयी।आज मैं भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हूँ|राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मैं हर घर तक सही पोषण का सन्देश पहुँचाऊंगा/पहुँचाऊंगी। सही पोषण का अर्थ पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाऐं।मैं पोषण अभियान को एक देश व्यापी जन आंदोलन बनाऊंगा। हर घर, हर विद्यालय, हर गाँव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी।इस जन आंदोलन में मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे। यह मेरी प्रतिज्ञा है।

मंत्री को अपने अभिभावक के रूप में पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में जो योजनाएं केन्द्र एंव सरकार द्वारा चलाई जा रही है उस योजनाओं के माध्यम से नारी सशक्तिकरण योजना चरित्रार्थ होती दिख रही है। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत बाल विकास पुष्टाहार एवं मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढाओ कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चिायों के लिए भी सरकार योजना चला कर उनकों पढ़ा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अन्तर्गत आज डीपीआरसी केन्द्र विकास भवन में होने वाले कार्यक्रम में मंत्री एवं विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि मंत्री द्वारा जो भी निर्देश, कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने हेतु दिये गये है उसका अक्षरशः पालन करते हुए योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंत्री एवं विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दुबे, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. श्वेता त्रिपाठी, मुख्य सेविका सरोज त्रिपाठी एंव सैकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकत्रीया सहायिका व लाभार्थी उपस्थित रहे।