*धूम धाम से मना खाटू श्यामजी महोत्सव*
कानपुर।श्री श्याम जी सखा मंडल (पंजी.), कानपुर द्वारा 19वां श्री श्याम महोत्सव शहर के एक होटल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। महोत्सव दोपहर एक बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलित करके किया गया।
खाटू श्यामजी के श्रृंगार समेत एक तरफ गोपीनाथ जी दूसरे तरफ लीले असवार जी की मनमोहक झांकी थी।कोलकाता एवं जयपुर से आए कारीगरों द्वारा बाबा का भव्य दरबार तैयार था। जिसको देखते ही सभी भक्तजनों को खाटू मंदिर में उपस्थिति का एहसास हुआ । प्रभु श्याम को समर्पित छप्पन भोग एवं पंडाल में हो रही इत्र की फुहार से फागुन मेले का अहसास महोत्सव में नजर आया।खाटू श्यामजी उत्सव का प्रारंभ मंडल अध्यक्ष द्वारा ज्योत प्रज्वलित करके किया गया ।
तत्पश्चात कोलकाता से पधारे श्री जय शंकर जी चौधरी बनवारी द्वारा ये श्याम तूं अपने भगत को कोई नशा कराता जरूर है। जो भी खाटू जाकर आए उसे हल्का हल्का सुरूर है व जयपुर से पधारे श्री चैतन्य दाधीच जी द्वारा खाटू जावा दर्शन पावा नजर उतारा बाबा की, भजन गाकर एक जबरदस्त माहोल बनाया ।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कोलकाता से आए रोहित शर्मा जिमी जी ने अकेली खड़ी रे मीरा बाई अकेली खड़ी हो मोहन आओ तो सही गिरधर आओ तो सही एवं अभिषेक शर्मा माधव जी द्वारा बाबा उन भक्तों के, वश में हो जाते है, रोज नियम से, श्याम को जो भी भजन सुनाते है। सभी भक्त गण भजनों की गंगा में डुबे थे।इसके बाद भजनों की श्रंखला में श्री श्याम सखा मंडल के राम पांडे द्वारा संभाली गई। इसी मस्ती को अगले चरण में ले जाते हुए निशान उत्सव, गजरा उत्सव एवं फूलों की होली द्वारा श्याम बाबा के गुणगान भक्ति की अमृत वर्षा की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शहर के अति गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। रात्रि में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने भी बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
महोत्सव का समापन महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ। संस्था के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, महामंत्री मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, उत्सव संयोजक निखिल रुहिया, अनेक सदस्य पूरी निष्ठा व लगन से जुड़े रहे।
Sep 18 2023, 18:37