dhanbad

Sep 17 2023, 18:20

धनबाद : तोपचांची थाना अंतर्गत सिंहदाहा गांव में मिला संदेहास्पद स्थति में विवाहिता का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

धनबाद : धनबाद में एक महिला की संदेहास्पद हालत शव घर में पाया गया है. शव मिलने के बाद महिला के परिजनों ने उसके पति के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बता दें कि तोपचांची थाना अंतर्गत सिंहदाहा गांव में एक विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में घर में पाया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला सुनीता देवी सिंहदाहा के रहने वाले अर्जुन साव की पत्नी थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुनीता की हत्या गला दबाकर की गई है. पति अर्जुन साव ने पहले उसकी गला दबाकर हत्या की. हत्या के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया. परिजनों का कहना है कि पति के द्वारा उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.

परिजनों ने बताया कि सुनीता देवी का पति पैसे के लिए अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था. वह कुछ काम धंधा नहीं करता था. शराब पीने के लिए वह सुनीता से पैसे की मांग करता था. पैसा नहीं देने पर वह उसके साथ मारपीट करता था. कई बार सुनीता ने अपने पति की मांग को मायके वालों से पूरा कराया.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह बिराजपुर के रहने वाले मदन महतो ने अपनी बेटी सुनीता देवी की शादी वर्ष 2009 में तोपचांची के सिंहदाहा के रहने वाले भरत साव के बेटे अर्जुन साव से की थी.

 मृतका के पिता के मुताबिक अर्जुन साव शादी के बाद से ही दहेज के लिए हमेशा मारपीट और प्रताड़ित किया करता था. जिसको लेकर कई बार उसके पति को समझाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

वहीं मामले को लेकर तोपचांची थाना के इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद ने कहा कि महिला के पति अर्जुन साव को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं. महिला के परिजनों की शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.में मौत हो गई है. मामला तोपचांची थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच में जुटी है.

dhanbad

Sep 17 2023, 18:16

खुशखबरी : जनवरी में बोकारो और दुमका में एयरपोर्ट की मिलेगी सौगात, मोदी करेंगे उद्घाटन, तैयारियां शुरू

रांची : झारखंड को जनवरी 2024 में दो नए एयरपोर्ट की सौगत मिलेगी. भारतीय विमानपतन प्राधिकरण(डीजीसीए) से बोकारो और दुमका एयरपोर्ट को हरी झंडी मिल गई है. दोनों एयरपोर्ट के लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी दोनों एयरपोर्ट पर अपना शतप्रतिशत काम पूरा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के जनवारी माह में दोनों एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. 

इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तैयारी शुरू करने का निर्देश दे दिया. जिसके बाद से कोलकाता स्थित डीजीसीए के क्षेत्रीय कार्यालय ने दोनों एयरपोर्ट के उदघाटन और विमानों के परिचाल को लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है. 

जनवरी 2024 के बाद से झारखंड में चार एयरपोर्ट पर कामर्शियल फ्लाइट की सेवा मिलने लगेगी. वर्तमान में रांची और देवघर एयरपोर्ट पर ही कामर्शियल विमान सेवा बहाल है.

dhanbad

Sep 17 2023, 18:09

शख्शियत : शमसुद्दीन जो अपने हुनर व मेहनत के बल पर गढ़ रहे हैं बेहतर कल, इनकी प्रतिभा देख आप भी हो जाएंगे कायल

धनबाद : आज करोड़ों लोग सृजन के कार्य में लगे हैं और अपने हुनर से देश-दुनिया को खुशहाल बना रहे हैं, उसे बेहतरी की तरफ ले जा रहे हैं. बड़ी-बड़ी फैक्टरियों से लेकर छोटे-छोटे कल-कारखानों और यहां तक कि गांव-शहर की पगडंडियों और दुकानों में 'आज के विश्वकर्मा' परंपरागत और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के दम पर निर्माण और मरम्मत के कार्य में लगे हैं. विकास का रास्ता इनके श्रम से होकर ही गुजरता है. 

करोड़ों लोग सृजन के कार्य में लगे हैं और अपने हुनर से देश-दुनिया को खुशहाल बना रहे हैं, उसे बेहतरी की तरफ ले जा रहे हैं. बड़ी-बड़ी फैक्टरियों से लेकर छोटे-छोटे कल-कारखानों और यहां तक कि गांव-शहर की पगडंडियों और दुकानों में 'आज के विश्वकर्मा' परंपरागत और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के दम पर निर्माण और मरम्मत के कार्य में लगे हैं. 

विकास का रास्ता इनके श्रम से होकर ही गुजरता है. प्रभात खबर इस पावन अवसर पर 'आज के विश्वकर्मा' के योगदान को रेखांकित करने का प्रयास कर रहा है.

खराब ट्रांसफॉर्मरों में नयी जान डालकर इलाके का अंधेरा दूर करते हैं शमसुद्दीन

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के ट्रांसफॉर्मर रिपयेर वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में एक ऐसे शख्स हैं, जो हर मौसम पूरे जिले में खराब ट्रांसफॉर्मर के मरम्मत की जिम्मेदारी निभाते हैं. ये ट्रांसफॉर्मरों में नयी जान डालकर इलाके के अंधेरे को दूर करने में अहम योगदान देते हैं. टीआरडब्ल्यू में कई एजेंसिया बदली, लेकिन शमसुद्दीन को हटाने की कभी किसी ने नहीं सोचा. वह 18 वर्षों से सेवा दे रहे हैं. जेबीवीएनएल के अधिकारी खुद टीआरडब्यू में बहाल एजेंसी के प्रतिनिधियों के पहुंचने पर शमसुद्दीन को रखने की सिफारिश करते है. 

ट्रांसफॉर्मर चाहे कितनी भी बुरी स्थिति में हो, शमसुद्दीन उसे कुछ घंटों में ही दुरुस्त कर देते है.

आज तक कितने ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत की है, यह शमसुद्दीन को खुद याद नहीं

 हालांकि, जेबीवीएनएल के अधिकारियों की माने तो अनुमानित तौर पर उन्होंने 15 हजार से ज्यादा खराब ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त किया है. सबसे खास बात यह है कि 12 घंटों के अंदर ही वह अकेले एक ट्रांसफॉर्मर को पूरी तरह खोल कर दुरुस्त करने के बाद उसे इंस्टॉल कर देते हैं. आरा के रहने वाले शमसुद्दीन बताते हैं कि ट्रांसफॉर्मर रिपयेरिंग की ऐसी जिम्मेवारी उन्हें मिली है कि कई बार जरूरी होने पर भी अपने घर नहीं जा पाते हैं.

dhanbad

Sep 14 2023, 15:02

धनबाद के विश्वकर्मा प्रजेक्ट में लोडिंग के दौरान पेलोडर के चपेट में आने से चालक की हुई मौत

धनबाद,(डेस्क) में लोडिंग के दौरान पेलोडर के चपेट में आने से ड्राइवर की मौत हो गई है. आक्रोशित लोगों ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के लोडिंग और ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया है.

मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहे हैं.

मौके पर सीआईएसएफ और पुलिस बल तैनात है. धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट का मामला है. मृतक का नाम धर्मेंद्र यादव है, भागा दो नंबर का निवासी है.

dhanbad

Sep 14 2023, 14:55

धनबाद के तोपचांची अंचल कर्मचारी 3000 रुपये घुस लेते पकड़े गए,एसीबी कर रही कार्रवाई

धनबाद: तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से अंचल कर्मचारी को एसीबी ने तीन हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। आरोपी को एसीबी उसके आवास ले जाकर छानबीन कर रही है।

dhanbad

Sep 12 2023, 11:46

धनबाद: कोयला चुनने गए ग्रामीणों के साथ सीआईएसएफ की हुई मारपीट, एक जवान घायल

धनबाद : गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र के गोन्दुडीह कोलियरी की सीएचपी मे कोयला चुनने आए स्थानीय ग्रामीण युवक तथा सीआईएसएफ जवान से मारपीट हो गई ।

बताया जाता है कि एक 20 वर्षीय युवक रामाशंकर पासवान को चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है.. वही सीआईएसएफ का एक जवान गुंजन कुमार तिवारी का सिर पर चोट लगने से घायल हो गए है

घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। 

घटना की सुचना मिलने के बाद केन्दुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में गोन्दुडीह समेत आसपास के पुलिस बल व भारी संख्या में सीआईएसएफ जवान कैंप कर रहें है।

चाकू से घायल स्थानीय युवक को एसएनएमएमसीएच से दुर्गापुर स्थित अस्पताल मे रेफर किया है। पुलिस मौके पर मुस्तैदी से नियंत्रण बनाए हुए है..

इस संबंध मे सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध मे अभी लिखित शिकायत नहीं मिली हैं।मामले की जांच की जा रही है। लिखित शिकायत के आधार पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

dhanbad

Sep 12 2023, 11:17

विधायक ढुलू महतो की माता का निधन,शोक की लहर,12 बजे होगी अंतिम यात्रा की शुरुआत


धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो की माता रुकवा महताईन का मंगलवार की सुबह असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में इलाज के दौरान निधन हो गया. 

दिवंगत के निधन से पूरे कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर है. निधन के खबर सुनकर काफी संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गये है. महिला धर्म परायण थी.वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है.

अंतिम यात्रा होगी 12 बजे

उनके निधन के बाद उनके शव को. पैतृक गांव चिटाही लाया गया। माता जी की निधन का खबर सुनकर बाघमारा सहित जिला भर से इष्ट, मित्र परिजन पहुंचे।

 सभी ने शोक व्यक्त किया। विधायक दुलू महतो ने बताया कि दामोदर नदी (तेलमोच्चो) श्मशान घाट के लिए अंतिम यात्रा के लिए करीब 12 बजे दोपहर में निकलेगा। फिलवक्त धनबाद विधायक राज सिन्हा, पत्रकार उमेश श्रीवास्तव सहित हजारो लोग विद्यायक दुलू महतो की माता को श्राद्धांजलि दिये.

dhanbad

Sep 12 2023, 11:09

विधायक ढुलू महतो की माता रुकवा देवी का निधन, अंतिम यात्रा होगी 12 बजे

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो जी की माता रुकवा महताईन का आज अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद में निधन हो गया. जिन्हें पैतृक गांव चिटाही लाया गया। माता जी की निधन का खबर सुनकर बाघमारा सहित जिला भर से इष्ट, मित्र परिजन पहुंचे।

 सभी ने शोक व्यक्त किया। विधायक दुलू महतो ने बताया कि दामोदर नदी (तेलमोच्चो) श्मशान घाट के लिए अंतिम यात्रा के लिए करीब 12 बजे दोपहर में निकलेगा। फिलवक्त धनबाद विधायक राज सिन्हा, पत्रकार उमेश श्रीवास्तव सहित हजारो लोग विद्यायक दुलू महतो की माता को श्राद्धांजलि दिये.

dhanbad

Sep 11 2023, 12:02

धनबाद के गोविन्दपुर स्थित न्यू खालसा होटल में बमबारी, दलबल के साथ पहुंचे डीएसपी, कर रहें हैं मामले की अनुसंधान

धनबाद : धनबाद जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित प्रसिद्ध न्यू खालसा होटल आज सुबह 8:30 बजे सुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराध कर्मियों ने होटल के मुख्य गेट पर दो बम का विस्फोट कर चलते बने.इस घटना के बाद यहां दहशत का माहौल है।

इस बमकांड के पीछे संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा होटल मालिक को भयभीत करने एवं रंगदारी मांगने के उद्देश्य से बम का विस्फोट किया है है.हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नही हुई है लेकिन मामले की पुलिस जांच कर रही है।

इस घटना की सूचना पाकर तत्काल डीएसपी अमर कुमार पांडे एवं पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया एवं घटना की जानकारी ली.पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले की तहकीकात कर रही है।

dhanbad

Sep 11 2023, 11:59

आज धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया महामिलन समारोह का आयोजन

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से सोमवार को यहां महामिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि न्यू टाउन हॉल में महामिलन समारोह आयोजित होगा. 

इसमें धनबाद प्रखंड से जिला परिषद की सदस्य कुमारी रूपा, धनबाद के पूर्व प्रखंड भानु प्रताप सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल होंगे. समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर होंगे. विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री मो. मन्नान मल्लिक एवं धनबाद जिला के प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला होंगे.