बगहा एसडीएम ने भैरोगंज में लगाया जनता दरबार, कई मामलों का किया निष्पादन

बगहा : बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना परिसर में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी बगहा डा. अनुपमा सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। एसडीएम ने बताया कि भैरोगंज थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में लगभग आधा दर्जन भूमि विवाद मामलों की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया गया। 

उन्होंने बताया कि जनता दरबार में उपस्थित सभी फरियादियों की बारी - बारी से समस्या सुनी गई तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए निष्पादन किया गया। 

एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि छोटे - छोटे विवादित मामलों को गवई स्तर पर सुलह समझौता करने से आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानी नहीं होती। 

अंचलाधिकारी बगहा एक अभिषेक आनंद ने बताया कि आपसी सहयोग व प्रेम से विवादित मामलों का निपटारा किया जा सकता है। 

इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दर्जनों की संख्या में फरियादी भूमि विवाद समेत विभिन्न प्रकार की विवादित मामलों को लेकर एसडीएम के जनता दरबार में शामिल रहें।

जनता दरबार में अंचलाधिकारी बगहा एक अभिषेक आनंद, राजस्व अधिकारी कौशिकी चौबे, भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबु प्रसाद यादव के साथ ही राजस्व कर्मचारी इन्द्रजीत कुमार, रुपेश कुमार समेत कई कर्मचारी मौंजूद रहें।

अभियंता दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की नई पीढ़ी की अभियंताओं से अपील, कार्य गुणवत्ता के प्रति समर्पित हो उनका कार्यक्षेत्र*

 

बेतिया : आज दिनांक 15 सितंबर 2023 को अभियंता दिवस के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया , वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक, डॉ महबूब उर रहमान , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के महान अभियन्ता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म हुआ था।

एम् विश्वेश्वरैया भारत के महान इंजिनियरों में से एक थे। इन्होंने ही आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया। उनकी दृष्टि एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उन का समर्पण भारत के लिए अतुल्य रहा है।

विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितम्बर को 1860 में मैसूर रियासत में हुआ था, 1903 में पुणे के खड़कवासला जलाशय में बाँध बनवाया. इसके दरवाजे ऐसे थे जो बाढ़ के दबाब को भी झेल सकते थे, और इससे बाँध को भी कोई नुकसान नहीं पहुँचता था। इस बांध की सफलता के बाद ग्वालियर में तिगरा बांध एवं कर्नाटक के मैसूर में कृष्णा राजा सागरा (KRS) का निर्माण किया गया। 

कावेरी नदी पर बना कृष्णा राजा सागरा को विश्वेश्वरैया ने अपनी देख रेख में बनवाया था, इसके बाद इस बांध का उद्घाटन हुआ। जब ये बांध का निर्माण हो रहा था, तब एशिया में यह सबसे बड़ा जलाशय था।

1906-07 में भारत सरकार ने उन्हें जल आपूर्ति और जल निकासी व्यवस्था की पढाई के लिए ‘अदेन’ भेजा। उनके द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट को अदेन में सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया गया। हैदराबाद सिटी को बनाने का पूरा श्रेय विश्वेश्वरैया जी को ही जाता है।

उन्होंने वहां एक बाढ़ सुरक्षा प्रणाली तैयार की, जिसके बाद समस्त भारत में उनका नाम हो गया। उन्होंने समुद्र कटाव से विशाखापत्तनम बंदरगाह की रक्षा के लिए एक प्रणाली विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

विश्वेश्वरैया को मॉडर्न मैसूर स्टेट का पिता कहा जाता था। इन्होने जब मैसूर सरकार के साथ काम किया, तब उन्होंने वहां मैसूर साबुन फैक्ट्री, परजीवी प्रयोगशाला, मैसूर आयरन एंड स्टील फैक्ट्री, श्री जयचमराजेंद्र पॉलिटेक्निक संस्थान, बैंगलोर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर, सेंचुरी क्लब, मैसूर चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एवं यूनिवर्सिटी विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग की स्थापना करवाई. इसके साथ ही और भी अन्य शैक्षिणक संस्थान एवं फैक्ट्री की भी स्थापना की गई. 

विश्वेश्वरैया ने तिरुमला और तिरुपति के बीच सड़क निर्माण के लिए योजना को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अभियंता दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की नई पीढ़ी की अभियंताओं से अपील, कार्य गुणवत्ता के प्रति समर्पित हो उनका कार्यक्षेत्र*

बेतिया : आज दिनांक 15 सितंबर 2023 को अभियंता दिवस के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया , वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक, डॉ महबूब उर रहमान , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के महान अभियन्ता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म हुआ था।

एम् विश्वेश्वरैया भारत के महान इंजिनियरों में से एक थे। इन्होंने ही आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया। उनकी दृष्टि एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उन का समर्पण भारत के लिए अतुल्य रहा है।

विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितम्बर को 1860 में मैसूर रियासत में हुआ था, 1903 में पुणे के खड़कवासला जलाशय में बाँध बनवाया. इसके दरवाजे ऐसे थे जो बाढ़ के दबाब को भी झेल सकते थे, और इससे बाँध को भी कोई नुकसान नहीं पहुँचता था। इस बांध की सफलता के बाद ग्वालियर में तिगरा बांध एवं कर्नाटक के मैसूर में कृष्णा राजा सागरा (KRS) का निर्माण किया गया। 

कावेरी नदी पर बना कृष्णा राजा सागरा को विश्वेश्वरैया ने अपनी देख रेख में बनवाया था, इसके बाद इस बांध का उद्घाटन हुआ। जब ये बांध का निर्माण हो रहा था, तब एशिया में यह सबसे बड़ा जलाशय था।

1906-07 में भारत सरकार ने उन्हें जल आपूर्ति और जल निकासी व्यवस्था की पढाई के लिए ‘अदेन’ भेजा। उनके द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट को अदेन में सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया गया। हैदराबाद सिटी को बनाने का पूरा श्रेय विश्वेश्वरैया जी को ही जाता है।

उन्होंने वहां एक बाढ़ सुरक्षा प्रणाली तैयार की, जिसके बाद समस्त भारत में उनका नाम हो गया। उन्होंने समुद्र कटाव से विशाखापत्तनम बंदरगाह की रक्षा के लिए एक प्रणाली विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

विश्वेश्वरैया को मॉडर्न मैसूर स्टेट का पिता कहा जाता था। इन्होने जब मैसूर सरकार के साथ काम किया, तब उन्होंने वहां मैसूर साबुन फैक्ट्री, परजीवी प्रयोगशाला, मैसूर आयरन एंड स्टील फैक्ट्री, श्री जयचमराजेंद्र पॉलिटेक्निक संस्थान, बैंगलोर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर, सेंचुरी क्लब, मैसूर चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एवं यूनिवर्सिटी विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग की स्थापना करवाई. इसके साथ ही और भी अन्य शैक्षिणक संस्थान एवं फैक्ट्री की भी स्थापना की गई. 

विश्वेश्वरैया ने तिरुमला और तिरुपति के बीच सड़क निर्माण के लिए योजना को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अभाविप ने महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय महाविद्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का लगाया आरोप, वर्तमान प्राचार्य को बताया इसके लिए दोषी

बेतिया - आज महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के उपर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पश्चिम चम्पारण के प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। 

विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा एवं जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा की पूर्व में विश्वविद्यालय के विस्तार केंद्र खोलने हेतू महाविद्यालय का निरीक्षण करने आए कमेटी के सदस्यों ने रिपोर्ट में यह कहा था की वर्तमान प्राचार्य पूर्ण रूप से विकास करने में असमर्थ हैं। इनमे वातावरण निर्माण की घोर कमी है। 

कहा कि कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय के अधिकारी महाविद्यालय के निरिक्षण हेतू आए थे तो उन्होंने यह रिपोर्ट दिया था की वर्तमान प्राचार्य को हटाने से हीं महाविद्यालय का विकास संभव हो सकता है। लेकिन फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन की आखिर ऐसी क्या मजबूरी है की वह ऐसी निकम्मे प्राचार्य को झेल रही है। उनपे कार्यवाही करने से बचती नजर आ रही है। PG हॉस्टल के मरम्मत में हुए व्यापक घोटाले के उपर भी विश्वविद्यालय को अपना कुम्भकर्ण की नींद तोडना जरूरी है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा, नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ ने कहा की आज महाविद्यालय पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है। पंखा, बिजली का पोल, प्रॉस्पेक्ट्स व गेट आदि के घोटाले की जाँच बहुत जरूरी है। आज प्राचार्य ने स्पोर्ट्स, जिम आदि के नाम पर महाविद्यालय के छात्रों से अवैध उगाही का केंद्र बना दिया गया है। प्राचार्य ने BCA की नई बिल्डिंग के नाम पर अवैध उगाही की है इस सुचना पर भी जांच अति आवश्यक है। परा स्नातक में लड़कियों से सभी प्रकार के शुल्क लेकर प्राचार्य सहित महाविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय के आदेशों की भी अवहेलना की है।

कॉलेज अध्यक्ष सितांशु दिब्यांल, नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता एवं प्रशांत मिश्रा ने कहा कि स्वयं प्राचार्य पैसे देकर आएं हैं इसलिए वे महाविद्यालय से पैसे का उगाही केंद्र बना दिए हैं। प्रॉस्पेक्ट्स के घोटाले में लगभग 40 लाख की उगाही की सुचना पर जाँच करना अत्यंत आवश्यक है। 

अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा की वर्तमान प्राचार्य महाविद्यालय को दीमक की तरह खाए जा रहे हैं। गेट आदि को लगाने में प्रिंसिपल के द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है। यह प्राचार्य को अपने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आज स्पोर्ट्स, बिजली बिल, आर्ट्स ब्लॉक का छत आदि के घोटालों की प्राचार्य ने झड़ी लगा दी है।

मौके पर नगर सह मंत्री प्रिंस शर्मा, रागिब क़मर, गोलू गुप्ता, अमृता कुमारी, नसीम कुमार आदि उपस्थित रहे।

वाल्मीकिनगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस का सौगात।

वाल्मीकि नगर भारत- नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के पहल पर स्वास्थ्य विभाग के तरफ से आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस का सौगात मिला है। जिसका उद्घाटन गुरुवार की।

दोपहर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने फीता काट कर किया। इस बाबत जानकारी देते हुए विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि पूर्व में जो एंबुलेंस था। उसमें सुविधा कमी थी।और गंभीर मरीजों को ले जाने के लिए उतना उपयुक्त नहीं था। वर्तमान में जो एंबुलेंस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला है।

उसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।अब अधिक से अधिक गंभीर मरीजों को ले जाने में सुविधा होगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होने से वाल्मीकिनगर में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के लिए मेरे द्वारा बहुत पहले से पहल किया जा रहा था।जो अंत में पूरा हो गया।आधुनिक सुविधाएं से लैस एंबुलेंस को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

इस अवसर पर वाल्मीकि नगर विधायक के साथ विधायक शिक्षा प्रतिनिधि विनय सिंह, जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ विकास कुमार, बाबा विजय तिवारी,मोनू सिंह, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, राजू सिंह, विनय कुमार,धनंजय शर्मा,एएनएम आरती कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

शहीद विवेक कुमार मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में वाल्मीकिनगर ने हरनाटांड़ को हराया

वाल्मीकि नगर -भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय के खेल मैदान में गुरुवार की दोपहर शहीद विवेक कुमार स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया।

जिसमें वाल्मीकिनगर की टीम ने हरनाटांड़ को बेस्ट ऑफ फाइव मुकाबले में तीन दो से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। एस‌एसबी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह रहे।

उनके साथ एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के कमांडेंट श्री प्रकाश, द्वितीय कमान अधिकारी अश्विनी कुमार, उप कमांडेंट उमाशंकर नाशना,65 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट आर.एन सिंह, सहायक कमांडेंट विवेक सिंह डांगी, गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार मंडल, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला, नेपाल एपीएफ त्रिवेणी के चौकी इंचार्ज पदम पानी पांडेय,समाजसेवी लक्ष्मी खतत्री, विधायक शिक्षा प्रतिनिधि विनय सिंह, प्रधान शिक्षक मंतोष शारदा,एएनटी के मैनेजर विनय प्रताप सिंह,वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय, मुखिया पन्नालाल साह, विजय तिवारी, बृजेश शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा आदि उपस्थित रहे। समापन समारोह में

एसएसबी के तरफ से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई थी। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह एवं एसएसबी के अधिकारियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी एवं टी्शर्ट देकर सम्मानित किया। इस बाबत एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के कमांडेंटश्री प्रकाश ने बताया कि खेल में हार जीत बना रहता है। हारना और जितना महत्व नहीं है।सबसे बड़ी महत्वपूर्ण बात जिस शहीद जवान के नाम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

उसको सही ढंग से श्रद्धांजलि देना है। उन्होंने वीर शहीद विवेक कुमार के स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित वाल्मीकिनगर क्षेत्र के लोगों का भी हृदय से अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह को कमाडेंट श्री प्रकाश व एसएसबी के अधिकारीयो ने स्मृति चिन्ह दे कर भव्य रूप से सम्मानित किया।

पतिलार की मुखिया जनहित मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन.

बगहा। प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत की मुखिया पायल मिश्रा ने पंचायत के जनहितकारी प्रमुख मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। मुखिया ने बताया कि जिला स्तर पर हमारा पंचायत जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े पंचायतों में आता है।

यह भौगोलिक दृष्टिकोण से ऐसा पंचायत है जिस पर आसपास के पंचायत के लोगों को भी स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी सुविधाएं पाते है। पंचायत में पशुपालकों की संख्या बहुत ज्यादा है, बावजूद भी यहां पर कोई पशु चिकित्सालय नहीं है।

अगर यहां पर एक पशु चिकित्सालय का निर्माण हो जाता है, तो एक पंचायत ही नहीं बल्कि यहां के आसपास के जितने भी पंचायत हैं सभी पशुपालकों को इसका लाभ मिलेगा। पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन का जल्द से जल्द निर्माण हो इसके लिए भी जिलाधिकारी से आग्रह किया। ताकि एक छत के नीचे सरकार की सारी सुविधाएं और अधिकारी सभी लोगों को मिल पाए। हरिहर उच्च विद्यालय पतिलार में एक स्टेडियम का निर्माण हो जाने से हमारे यहां के युवाओं को एक बेहतर जगह मिल जाएगा। खेल के कलाओं का प्रशिक्षण लेने के लिए साथ ही वार्ड नंबर तीन स्थित कब्रिस्तान के घेराबंदी के बारे में भी विस्तार से डीएम को मुखिया ने बताया ।

पंचायत में हो रहे विकास के सभी कार्यों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।डीएम के द्वारा आश्वत किया गया कि जितनी भी मांगे हैं उसको प्रमुखता से देखा जाएगा। पंचायत सरकार भवन के लिए उन्होने कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ताकि जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन के निर्माण संबंधित प्रक्रिया को पूरी की जा सके। उन्होने पंचायत में हो रहे कार्यों की सराहना की, हालांकि डीएम ने पतिलार पंचायत में आने का आश्वासन भी दिया।

बेतिया, मोतिहारी एवं रक्सौल में सबसे पहले बिछेगी घरेलू गैस पाइपलाइन : डॉ. संजय जायसवाल

बेतिया : बिहार में सबसे पहले भारत पेट्रोलियम घर घर घरेलू गैस पाईप लाईन बिछाने का काम बेतिया, मोतिहारी व रक्सौल में शुरू करने जा रही है। जिसका टर्मिनल सुगौली में लगाया जाएगा।यह पाईप लाईन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लाया जाएगा ।उक्त बातें मीडिया को संबोधित करते हुए प चम्पारण के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने कही।

उन्होंने कहा कि भारत पैट्रोलियम एवं जन जी गैस घरेलू गैस पाइपलाइन द्वारा सप्लाई करेगी जो एलपीजी से काफी सस्ता होगी। घरेलू गैस पाइपलाइन बिछाने की योजना की स्वीकृति पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के पहल एवं अथक प्रयास के बाद मिली है।

इस मौके पर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बेतिया विधायक रेणु देवी, पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, चनपटिया विधायक रमाकांत सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश राय आदि भाजपा नेता के अलावे गैस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक प्रताप सिंह बिश्नोई आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर सांसद डॉक्टर जायसवाल ने घरेलू गैस पाइपलाइन का रजिस्ट्रेशन करा कर उद्घाटन किया।

आशानगर रोड पर गंदे पानी के बहाव की समस्या का कच्चा निकाल तत्काल करें समाधान:गरिमा

सोशल मीडिया पर मिली शिकायत के बाद दल बल सहित केआर और संत जेवियर स्कूल रोड का जल जमाव देखने पहुंचीं महापौर,

नगर निगम के वार्ड 20, 21 और 40 संत जेवियर रोड पर आशा नगर के पास नाले का पानी बहने की शिकायत का तत्काल निदान का आदेश,

बेतिया। नगर निगम के वार्ड 20, 21 और 40 होकर गुजरी आशा नगर की नाला विहीन सड़क पर जल जमाव की तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से पाकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वार्ड 20 एवं 40 के नगर पार्षद की अनुशंसा पर इस पीसीसी नाले का निर्माण होना सुनिश्चित है।

इस सड़क पर पक्के नाले के निर्माण में तकनीकी रूप से समय लगने की बात का लोगों के बीच खुलासा करते हुए गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने की समस्या अब नहीं रहेगी। जल्द ही कच्चा नाला खोदने का आदेश उन्होंने दे दिया है।

निरीक्षण के मौके पर जुटे लोगों ने महापौर को बताया कि अनेक मुख्य विद्यालय और नौतन अंचल के आधे दर्जन गावों का मुख्य रास्ता आशा नगर से होकर ही होने को लेकर मुहल्लेवासियों के अलावा अन्य हजारों राहगीरों की बड़ी समस्या आशानगर की सड़क होकर नाले के गंदे पानी का बहाव है।

तब महापौर श्रीमती सिकारिया ने लोगों की बातों से सहमति जताते हुए बस कुछ दिन और धैर्य से रहने और उनके स्तर से शुरू की गई कार्रवाई का असर देखने की अपील की। मौके पर वार्ड 20 के पार्षद दीपक कुमार, वार्ड 40 के पार्षद साजन कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, घड़ी प्रभारी तबरेज आलम जुलम साह इत्यादि मौजूद रहे।

हिंदी दिवस’ के शुभ अवसर पर 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के प्रांगण में ‘’हिंदी पखवाडा कार्यक्रम’’ का हुआ भव्य शुभारंभ

नरकटियागंज : आज 14 सितंबर को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के प्रांगण में दिनांक-14.09.2023 से 29.09.2023 तक आयोजित होने वाले ‘’हिंदी पखवाडा कार्यक्रम’’ का भव्य शुभारंभ किया गया। 

इस दौरान वाहिनी के उप-कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों को हिंदी दिवस के अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव एवं महानिदेशक महोदया सशस्त्र सीमा बल द्वारा जारी सन्देश पढ़कर सुनाया गया एवं हिंदी भाषा का प्रयोग करने एवं कार्यालयों में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया गया।  

साथ ही बताया गया कि हिंदी भाषा राष्ट्रीय पहचान और एकता को मजबूत कड़ी के रूप में निरंतर विशेष भूमिका निभाती रही है, हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जो देश के हर भाग में बोली और समझी जाती है साथ ही इसकी सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है |

बताते चले कि “हिंदी दिवस” के अवसर पर वाहिनी में दिनांक-14.09.2023 से 29.09.2023 तक हिंदी पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमे वाहिनी में सभी बलकार्मिकों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे- निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, टिप्पणी व मसौदा लेखन, हिंदी अन्ताक्षरी एवं देश प्रेम भक्ति एवं वीर रस से सम्बंधित हिंदी साहित्य की कविताओं का वाचन आदि का आयोजन किया जायेगा|

कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के उप-कमान्डेंट श्री प्रदीप कुमार मेधी, उप-कमान्डेंट श्री हरिमेंद्र कुमार दुबे, उप-कमान्डेंट श्री राजेश कुमार कुजूर, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य बलकार्मिकों सहित लगभग 120 की उपस्थिति रही|