*प्रभारी जिलाधिकारी ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का द्वीप प्रज्जलित कर किया शुभारंभ*

मोतिहारी - प्रभारी जिलाधिकारी समीर सौरभ द्वारा आज 15 सितंबर को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया ।

विदित हो कि स्वच्छता ही सेवा 2023 अंतर्गत दिनांक 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक संचालित होने वाले कार्यक्रम निम्नवत है :-

स्वच्छता संवाद/ वॉल राइटिंग अभियान का शुभारंभ/ गांव में व्यापक साफ सफाई अभियान/ भारतीय स्वच्छता लीग 2.0/ सफाई कर्मी हेतु स्वस्थ्य शिविर /ओडीएफ स्थायित्व अभियान /स्कूल आधारित गतिविधियां स्वच्छता की कक्षा/ चुप्पी तोड़ो, चर्चा करो, स्वास्थ रहो/ स्कूलों में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता /संध्या चौपाल/ ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम/ हमारा स्वच्छ गांव सेल्फी प्रतियोगिता /जीविका आधारित जागरूकता अभियान/ जिला स्तर पर स्वच्छता दिवस का आयोजन आदि शामिल हैं ।

पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छता एवं गांव को ओडीएफ प्लस बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुखिया रामगढ़वा, जायदा खातून/ बंजरिया, तान्या परवीन / कोटवा, पूनम देवी/ पहाड़पुर, लखन सिंह को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,डीपीओ मनरेगा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला समन्वयक एलएसबीए, जिला सहायक समन्वयक एलएसबीए सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका आदि विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

*पुलिस ने अपराधियों के लूट की योजना को किया नाकाम, 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार



मोतिहारी: जिले के चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह व केसरिया थानाध्यक्ष सुनील सिंह की तत्परता से पुलिस ने लूट की योजना को नाकाम करते हुए पांच अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं। 

जिले के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने आज गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद में सूचना के सत्यापन और तारवित कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया के नेतृत्व में केसरिया थाना पुलिस के द्वारा नाकाबंदी करते हुए छापेमारी कर केसरिया थाना क्षेत्र के कुशहर ढेलही माई स्थान के समीप से लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को एक मारुति कार,हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए एक बड़ी लूट की योजना को नाकाम किया गया है।

जिस संदर्भ में केसरिया थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वही गिरफ्तार अपराधियों में केसरिया थाना क्षेत्र के श्रवण कुमार,नीरज कुमार,आकाश कुमार,निपीन कुमार व सोनल सिंह उर्फ आशीष रंजन कुमार शामिल है.इनके पास से देसी रिवाल्वर एक,कारतूस 6 मारुति कर एक,टाइगर चाकू एक,धारदार छुड़ा एक व मोबाइल चार बरामद किया गया हैं।

जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल, में डेंगू वार्ड का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मोतिहारी : आज जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल, मोतिहारी में डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया ।

डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज से मिलकर अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं, बेहतर इलाज की जानकारी उन्होंने प्राप्त की ।

जिलेभर में डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग एवं कीटनाशी दवा का छिड़काव किया जा रहा है ।

जिलेभर में डेंगू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए रोग के संक्रमण से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए रणनीति के क्रियान्वयन हेतु जिला, अनुमंडल , प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं सहयोगी संस्थानों द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है ।

नगर निगम ,नगर परिषद, नगर पंचायत, डीभी बीडीसीओ कार्यालय , सभी पीएचसी स्तर पर व्यापक पैमाने पर फॉगिंग एवं दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

प्रचार प्रसार के माध्यम से डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को प्रेरित किया जा रहा है।

डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होती है । यह मच्छर दिन में काटता है एवं स्थिर साफ पानी में पनपता है।

बीमारियों के लक्षण:-

 तेज बुखार, बदन ,सर एवं जोड़ों में दर्द तथा आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे, चकत्ते का निशान ,नाक मसूढों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना ,काला पैखाना होना आदि।

डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव हेतु निम्न उपाय करें:-

 दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने, घर एवं सभी कमरों को साफ सुथरा एवं हवादार बनाएं रखें, टूटे-फूटे बर्तनों , कूलर , एसी , फ्रिज के पानी निकासी ट्रे ,पानी टंकी एवं घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी ना जमने दें ।

आसपास के जगह को साफ सुथरा रखें तथा जमा पानी एवं गंदगी पर किटनाशक दवा का छिड़काव करें ,गमला फूलदान इत्यादि का पानी हर दूसरे दिन बदले, जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें ।

 

याद रखें हर बुखार डेंगू नहीं है ।बीमारी के लक्षण होने पर बिना समय नष्ट किये चिकित्सक से संपर्क करें। डेंगू एवं चिकनगुनिया बुखार की स्थिति में सभी रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है। समय पर उपचार करने से मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो जाता है ।

तेज बुखार के उपचार हेतु एस्प्रीन अथवा ब्रूफेन की गोलियां कदापि इस्तेमाल नहीं करें। इसके लिए पारासिटामोल सुरक्षित दवा है ।

 एंबुलेंस हेतु टॉल फ्री नंबर 102 डायल करें।

 

इलाज के लिए विशेष जानकारी ,शिकायत, परामर्श हेतु टॉल फ्री नंबर 104 से संपर्क करें ,जो हर दिन 24 घंटे कार्यरत हैं ।

विदित हो कि अब तक जिले भर में डेंगू के कुल 32 धनात्मक मरीज प्रतिवेदित हुये है। सभी मरीजों का ट्राइवलिंग हिस्ट्री है । जो अन्य प्रदेशों से आए हैं ।

 जिला के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिवेदित डेंगू के मरीज के क्षेत्रों में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय, मोतिहारी के द्वारा संबंधित प्रा०स्वा० केन्द्रों से समन्वय स्थापित करते हुये निरोधात्मक कारवाई यथा– फौगिग आदि कराया जा रहा है। 

इस क्रम में प्रतिवेदित डेंगू के मरीज के धर के चारों तरफ टेक्नीकल मालाथियॉन का फौगिग कराया जा रहा है।

 

विदित हो कि डेंगू के मरीजों के मुफ्त ईलाज हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी में 10 बेड, अनु० अस्पताल में 05 बेड एवं प्रा०स्वा०केन्द्र / सा०स्वा० केन्द्र स्तर पर 02-02 बेड का मच्छरदानीयुक्त बेड तैयार कराया गया है। साथ ही सभी संस्थानों में डेंगू के मरीजों जॉच एवं उपचार की व्यवस्था मुफ्त में उपलब्ध है। सदर अस्पताल, मोतिहारी में डेंगू के NS1रैपीड टेस्ट एवं Elisa NS1 Confiarmative test की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है।

डीएम-एसपी ने नगर निगम द्वारा संचालित शहरी निराश्रितों के लिए बने आश्रय स्थल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मोतिहारी : आज 13 सितंबर को जिलाधिकारी एवं एसपी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान छतौनी बस स्टैंड, मोतिहारी अवस्थित नगर निगम मोतिहारी, पूर्वी चंपारण द्वारा संचालित शहरी निराश्रितों के लिए बने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया।

नगर आयुक्त मोतिहारी ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग, मोतिहारी द्वारा संचालित शहरी निराश्रितों/ गरीब व्यक्तियों के लिए 24 घंटे ठहरने की मुफ्त व्यवस्था सहित सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है।

आश्रय स्थल में सार्वजनिक शौचालय /स्नानागार/ रसोईघर /पेयजल/ बिजली/ बिस्तर /पंखा/ प्रत्येक व्यक्ति के लिए चादर, तकिया एवं कंबल की मुफ्त व्यवस्था की गई है ।

आश्रय स्थल में न्यूनतम₹30 में प्रति व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर निर्धन व्यक्ति को मुफ्त भोजन कराया जाता है।

आश्रय स्थल के प्रबंधक का संपर्क नंबर 7762954835 /

7488794188 है।

मोतिहारी भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने महावीर राजकीय मध्य विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से लिया फीडबैक

मोतिहारी : आज 12 सितंबर को जिलाधिकारी मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महावीर राजकीय मध्य विद्यालय, लुअठहां, मोतिहारी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

निरीक्षण के क्रम में स्कूल की सुविधाओं यथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मध्याह्न भोजन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, बैठने की सुविधा , साफ सफाई, बच्चों की उपस्थिति, कंप्यूटर की पढ़ाई आदि के बारे में उन्होंने स्वयं बच्चों से जानकारी प्राप्त की।

क्लासरूम में पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई लिखाई की सुविधा के बारे में उन्होंने स्वयं जानकारी हासिल की।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधानाचार्य,शिक्षक सहित बच्चों की उपस्थिति पाई गई।

मोतिहारी में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, पिता की मौके पर मौत

मोतिहारी : जिले में एकबार रफ्तार के कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली। वहीं घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के मुफस्सिल थाना के छौड़ादानों- मोतिहारी मुख्य पथ पर सेमरा बांध के समीप तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद डाला। 

इस घटना में बाइक पर सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा नाजुक हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बस चाल फरार हो गया। 

वही घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर जाम को खत्म कराया। 

वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।

बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का जिला स्तरीय बैठक संपन्न, 2 अक्टूबर को होने वाली अधिकार यात्रा को लेकर बनी रणनीति

मोतिहारी : आज बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का जिला स्तरीय बैठक नरसिंघ बाबा मंदिर के प्रांगण मे सम्पन हुआ जो जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह के अध्यक्षता मे किया गया। 

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, संघ के संरक्षण अछूतानन्द सिंह, सुनील जायसवाल और रूपक सिंह शामिल हुए। इस बैठक मे 2 अक्टूबर को होने वाली अधिकार यात्रा पे चर्चा हुई। 

मौके पर सभी दीदी ने कहा कि बहुत से बहुत संख्या मे बेतिया भीतिहरवा मे हम सब पहुँचेगे और वहा संसाद सह लोजपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे और दस सूत्री मांग पत्र राजपाल को सौपा जायगा।

बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का जिला स्तरीय बैठक संपन्न, 2 अक्टूबर को होने वाली अधिकार यात्रा को लेकर बनी रणनीति

मोतिहारी : आज बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का जिला स्तरीय बैठक नरसिंघ बाबा मंदिर के प्रांगण मे सम्पन हुआ जो जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह के अध्यक्षता मे किया गया। 

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, संघ के संरक्षण अछूतानन्द सिंह, सुनील जायसवाल और रूपक सिंह शामिल हुए। इस बैठक मे 2 अक्टूबर को होने वाली अधिकार यात्रा पे चर्चा हुई। 

मौके पर सभी दीदी ने कहा कि बहुत से बहुत संख्या मे बेतिया भीतिहरवा मे हम सब पहुँचेगे और वहा संसाद सह लोजपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे और दस सूत्री मांग पत्र राजपाल को सौपा जायगा।

*भारत की जनवादी नौजवान सभा का एक दिवसीय कन्वेंशन संपन्न*

मोतिहारी : भारत की जनवादी नौजवान सभा का पूर्वी चंपारण जिला कन्वेंशन मोतीहारी चांदमारी स्थित जिला कार्यालय के सभागार में सत्येंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता तथा कार्यवाहक जिला मंत्री विकी कुमार के संचालन में संपन्न हुआ। 

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ ने आज के दौर में युवा वर्ग के शोषण एवं एवं दमन के लिए जिम्मेवार केंद्र सरकार को बताया। 

उन्होंने रोजगार के अवसर समाप्त करने, निजीकरण को बढ़ावा देने, सहित अन्य सवालों पर युवाओं को संगठित होकर जाति एवं संप्रदाय से इतर गोलबंद होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की ।

विगत वर्षों से विगत सम्मेलन से अब तक की किए गए कार्यों का प्रतिवेदन कार्यवाहक जिला मंत्री विक्की कुमार ने प्रस्तुत किया। जिस पर 11 प्रखंडों से निर्वाचित 63 प्रतिनिधि मेंसे कुल 12 प्रतिनिधियो ने बहस में भाग लेकर प्रतिवेदन को संपुष्ट किया।  

सम्मेलन का अभिनंदन संगठन के पूर्व जिला सचिव शंभू शरण यादव एवं वरिष्ठ किसान नेता ध्रुव त्रिवेदी ने की। तत्पश्चात तत्पश्चात अगले सत्र के लिए 17 सदस्यीय नईं कमिटी का गठन किया गया जिसमे मनीष मंडल अध्यक्ष, बिक्की कुमार कुशवाहा एवम शशिरंजन कुमार को उपाध्यक्ष, दीपक कुमार शर्मा को जिला सचिव, राजेश राम एवम संजय कुमार को संयुक्त सचिव तथा मोहमद हैदर अली को कोषाध्यक्ष एवम ओमप्रकाश पाठक, उदय कुशवाहा,मोहम्मद इरसाद, संदीप कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार पाठक, मोहम्मद श्वैब, रूपेश राम का सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। 

अंत मे शिक्षा एवम रोजगार के सवाल पर 2अक्टूबर 2023को जिले में जिप जात्था निकालने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार ने समापन भाषण करते हुए आगे के कामों को करने हेतु नईं कमिटी के हौसला में आफजाई की। अंत में हम होंगे कामयाब गाने के साथ कंभेंसन संपन्न हुआ।

मोतिहारी : जिला स्तरीय युवा उत्सव - 2023 कार्यक्रम का किया गया स्क्रीनिंग, शाम 5 बजे आयेगा परिणाम

 आज दिनांक 10 सितंबर 2023 को पूर्वाह्न में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नगर भवन, मोतिहारी में अपर समाहर्ता, प्रभारी जिला कला संस्कृति पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव - 2023 कार्यक्रम का स्क्रीनिंग किया गया। 

स्क्रीनिंग के पश्चात आज ही शाम 05 बजे में मुख्य समारोह में सभी विधाओं के लिए योग्य चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी कला के जौहर दिखाने के लिए चयनित किया जाऐगा। जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल होंगे। 

 

सरकार का मुख्य उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से नयी युवा प्रतिभा की कलात्मक क्षमता को प्रतियोगिता के माध्यम से निखार कर उन्हें राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर के मंच उपलब्ध कराने का है। युवा उत्सव में पंद्रह से पैंतीस वर्ष तक के कलाकार चयनित किये गये है।

   

जिला स्तरीय युवा उत्सव में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन- सितार, गिटार, तबला, सरोद, शहनाई, सारंगी, वायलिन, बांसुरी, वीणा, मृदंगम तथा हारमोनियम, समूह गान, एकल लोकगीत, लोकगाथा , सुगम संगीत, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, वक़्तृता ( भाषण) व चित्रकला, मूर्तिकला , हस्तशिल्प, छायाचित्र ( चाक्षुष कला ) की विधाओं के प्रतिभागी को चयनित किया गया है।

   

इस अवसर पर संजय पाण्डेय, अभय अनंत सहित ( महिला/ पुरुष) प्रतिभागी एवं दर्शकगण उपस्थित थे।