Ambedkarnagar

Sep 13 2023, 16:32

*आयुष्मान भव: के शुभारंभ पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में समाजसेवियों ने किया रक्तदान*

अंबेडकरनगर।आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत पर डीएम अविनाश सिंह के नेतृत्व में संयुक्त जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।समाजसेवी एवम रक्तमित्र सूरज गुप्ता के संयुक्त प्रयास से आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य डॉ० हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ़ साधू वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ० मिथिलेश त्रिपाठी, यूथ आइकॉन प्रवीण कुमार गुप्ता समेत अतिथियों ने समवेत स्वर में रक्तदान करने की अपील किया,ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद होती रहे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। ब्लड बैंक स्टाफ डॉ रवि विक्रम, लैब टेक्नीशियन अमित वर्मा, मधुसूदन यादव,काउंसलर दीप्ति द्विवेदी, अर्शिया, दिनेश अग्रहरि बजरंगी आदि स्टाफ मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Jul 12 2023, 18:41

*छात्र रमन मिश्रा ने स्काउट गाइड के 18वीं नेशनल जम्बूरी पाली में ए ग्रेट प्राप्त कर प्रदेश में स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन


आलापुर (अम्बेडकर नगर) । तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर के छात्र रमन मिश्रा ने स्काउट गाइड के 18वीं नेशनल जम्बूरी पाली में ए ग्रेट प्राप्त कर प्रदेश में स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।

मालूम हो भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में 18 वीं नेशनल जम्बूरी पाली जो राजस्थान में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश ने जम्बूरी स्काउट विभाग में ए ग्रेट प्राप्त किया है। स्थानीय चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर के छात्र रमन मिश्रा को प्रदेश में चयनित किया गया है ।

जिसका प्रमाण पत्र विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर श्रीमती सुषमा सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट बलिराम राजभर और विद्यालय की गाइड कैप्टन अर्चना त्रिपाठी द्वारा रमन मिश्रा को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया । इस अवसर पर तृतीय सोपान स्काउट एवं सहायक काउंसलर पंकज कुमार विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं मौजूद रही और सभी लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया ।

Ambedkarnagar

Jul 02 2023, 15:11

*सरयू नगर बाजार के पास सड़क के किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी*


आलापुर /अम्बेडकर नगर । थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत

सरयू नगर बाजार सड़क के किनारे 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । मालूम बीती शाम मृतक घर से सब्जी लेने सरयू नगर बाजार गया हुआ था जो लौटकर घर नहीं आया परिजन को लगा वह कहीं रिश्तेदारी में चले गए होंगे ।

शव को देखकर लोग दुर्घटना की शंका कर रहे हैं स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान बगल के ग्राम मोलनापुर निवासी बृजराज पुत्र दरशू उम्र लगभग 32 वर्ष के रूप में हुई । मृतक कल शाम लगभग 8:00 बजे सब्जी लेने के लिए सरजू नगर चौराहे पर आया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने खोजबीन किया न मिलने पर लोगों ने समझा बिना बताए कही चले गए होंगे।

आज सुबह हड़कंप उस समय मचा जब सरयूनगर बाजार के मेन रोड के किनारे बृजराज पुत्र दरशू का शव सड़क के किनारे मिला ।शव को देखकर पहचान कर मृतक के घर वालों को बाजार वालों ने सूचित किया ।

सूचना पर थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर बेचूसिंह यादव मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण ( पोस्टमार्टम) के लिए जिला अस्पताल भेज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Ambedkarnagar

Jun 20 2023, 12:39

*देश से जल्द ही माओवाद और नक्सलवाद का पूर्ण खात्मा होगा : सीएम योगी आदित्यनाथ*


अंबेडकरनगर । केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अंबेडकरनगर जिले में 1212 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश से जल्द ही माओवाद और नक्सलवाद का पूर्ण खात्मा होगा। उन्होंने कहा कि बीते नौ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को गौरवमयी नेतृत्व दिया है। देश की वैश्विक मंचों पर प्रतिष्ठा बढ़ी है और जनता में खुशहाली आई है। इसलिए दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी की छवि संकटमोचन के तौर पर बनी है।

दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बना भारत

सीएम योगी ने कहा कि अब देश में आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद खात्मे की ओर है। आज दुनिया भारत को सम्मान की नजर से देखती है।अब देश में घुसपैठ नहीं होती है। सर्जिकल स्ट्राइक होती है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। योगी ने कहा कि पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि कश्मीर से 370 खत्म किया जा सकता है। अब पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भारत आना चाहते हैं वो दरिद्र पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है कि जिस ब्रिटेन ने देश पर शासन किया भारत उसे पीछे कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

पीएम मोदी- सीएम योगी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनेगा : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह बहुत बड़ी बात है। अब यूपी में प्रत्येक जरूरतमंद को राशन मिल रहा है। यूपी कृषि क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है जबकि कानून व्यवस्था के मामले में देश का आदर्श राज्य बना है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की साख पूरी दुनिया में बढ़ रही है। मोदी-योगी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनेगा।

Ambedkarnagar

Jun 07 2023, 16:34

*सरयू नदी में नाव पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग डूबे, बचाव कार्य में जुटे गोताखोर*


अंबेडकरनगर । जिले में सरयू नदी के बिड़हर घाट पर बुधवार दोपहर नाव पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग डूब गए। इनमें से 10 लोग तो सुरक्षित बच गए लेकिन तीन-चार लोग पानी में बह गए। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, एक नाव पर बैठकर दो लड़के मछली पकड़ रहे थे। इसी बीच वहां पहुंचे कई लोग नाव से सैर कराने की जिद करने लगे। इस पर करीब एक दर्जन से अधिक लोग नाव पर सवार हो गए। भार अधिक होने से नाव पलट गई।

एसओ जहांगीरगंज प्रदीप सिंह ने बताया कि बस्ती जिले से तीन गोताखोर बुलाए गए हैं। जो स्थानीय लोगों के साथ लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। एनडीआरएफ टीम भी बुलाई जा रही है। बचाए गए लोगों में ज्यादातर किशोर हैं।

Ambedkarnagar

Apr 22 2023, 13:06

मानदेय न मिलने से परेशान केयर टेकर परेशान


आलापुर (अम्बेडकर नगर) विकासखंड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायतों में सामुदायिक सुलभ शौचालय पर नियुक्त सफाई कर्मचारी (केयरटेकर) शौचालय की साफ सफाई कर रही हैं। परन्तु समय से लेकर मानदेय न मिलने से परेशान हो कर इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से की है ।

मालूम हो सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजन स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग कर रही केयर टेकरो को समय से मानदेय नही मिल रहा है।

वर्षो से केयर टेकर गाँव में बने सामुदायिक शौचालयों की साफसफाई कर रहे हैं मानदेय न मिलने पर इसकी शिकायत केयरटेकरों द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी से की गई थी लेकिन ग्रामपंचायतों में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा इनकी मांग को अनसुना कर दिया ।

विकास खण्ड जहांगीरगंज की दर्जनों सफाई कर्मचारियों(केयर टेकर) ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया । केयर टेकरो ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हम लोगों की बात को गम्भीरता से सुना और आश्वस्त किया कि नियुक्त कोई भी केयर टेकर हटाया नहीँ जाएगा और मानदेय न मिलने की बात यदि दुबारा आयी तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कि केयर टेकरो को तत्काल मानदेय का भुगतान किया जाय तो कहीं कही बौखलाए ग्राम प्रधान ग्राम सचिव व उपायुक्त स्वरोजगार आर,बी, यादव अब सभी शिकायत करने वाली महिलाओं को काम से हटवाने की धमकी दे रहे हैं।

विकास खण्ड जहांगीरगंज में जिन ग्रामपंचायतो में ग्रामपंचायत अधिकारी रामजीत यादव है वहाँ स्वतः रोजगार उपायुक्त आर, बी, यादव ने मानदेय न मिलने की शिकायत करने वाली महिलाओं को केयर टेकर पद से हटाने की धमकी के साथ गाँव में बने समूह की महिलाओं को गुमराह कर उन्हें नौकरी पर रखने की बात कह विवाद बढ़ाने में लगे हुए हैं। सचिव रामजीत यादव व उपयुक्त स्वतः रोजगार आर, बी, यादव की साठगांठ का दंश केयर टेकर महिलाएं भुगत रही हैं और कई ग्रामपंचायत मे मारपीट तक हो गई। जिन ग्रामपंचायतो में ग्रामसचिव रामजीत यादव है वहाँ पर ड्यूटी कर रही केयर टेकरो को रामजीत यादव व आर, बी, यादव द्वारा कार्य करने के बावजूद भी उन्हें केयर टेकर पद से हटाने का षडयंत्र किया जा रहा है ।

जिसका सबूत विगत दिनों स्वतः रोजगार आर, बी, यादव के वायरल ऑडियो क्लिप में मौजूद हैं जिसमें केयर टेकर महिला को काम से हटा देने की धमकी दे रहे हैं। इधर मुख्यमंत्री के दरबार से वापस आयी केयर टेकर महिलाओं को अब यह भरोसा है कि उन्हे न्याय मिलेगा और उनका मानदेय समय से मिलेगा। मुख्यमंत्री के दरबार से वापस लौटी महिलाए काफी उत्साहित दिख रही है।

Ambedkarnagar

Mar 06 2023, 19:33

ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार दंपती सहित दो बच्चों की मौत



अंबेडकरनगर ।अकबरपुर नगर के निकट एनएच पर विजयगांव के पास ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार दंपती सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार पांच वर्षीय एक पुत्र गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

सोमवार दोपहर बाद अकबरपुर नगर के निकट हुई । थाना क्षेत्र मालीपुर के चितौना कला निवासी राजगीर सुनील कुमार (32) रविवार को टांडा तहसील क्षेत्र के दशरथपुर स्थित अपनी ससुराल में  एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।उसके साथ पत्नी रूमा (30), पुत्री रिशू (10), रितिका (07) व पुत्र अश्विनी (05) भी गए थे। सोमवार को वह सभी एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के विजयगांव के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया। इससे सुनील, रूमा, रिशू व रितिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अश्विनी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तत्काल बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। एनएच से गुजर रहे यात्रियों की सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस टीम मौके पहुंची। सभी को यहां से जिला अस्पताल लाया गया।

चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक चिकित्सा के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए अश्विनी को ट्रामा रेफर कर दिया।

Ambedkarnagar

Mar 02 2023, 11:42

धान खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं कर सका अम्बेडकर नगर


अंबेडकर नगर। जिले में खाद विपरण विभाग एवं क्रय केंद्र प्रभारियों के मनमानी और लापरवाही के कारण धान खरीद का लक्ष्य कम करने के बाद भी इस बार धान खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। पिछली वर्ष 93 फीसदी धान की खरीद हो पाई थी। वहीं इस बार 87 फीसदी भी नहीं हो सकी। खरीद के अंतिम दिन तक किसान अपने धान के तौल के लिए जूझते रहे।

पिछले वर्ष 2021-22 में धान खरीद के लिए प्रशासन ने एक लाख 59 हजार का लक्ष्य दिया था। इस बार 4 हजार एमटी कम, 1 लाख 55 हजार का लक्ष्य मिला था। इसके बाद भी इस बार धान खरीद पिछले बार की तुलना में कम रहा। पिछले बार जहां 93 फीसदी हुई थी। वहीं, इस बार 30,353 किसानों के 86.24 प्रतिशत यानी सिर्फ 1,33,676.85 एमटी धान ही खरीदा गया, जो लक्ष्य की तुलना में लगभग 21 हजार एमटी की खरीदारी कम हुई।

Ambedkarnagar

Feb 28 2023, 15:54

संयुक्त जिला चिकित्सालय में डीएम ने आठ नए डायलिसिस यूनिट का किया शुभारंभ


अम्बेडकर। नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा संयुक्त जिला चिकित्साल में डीसीडीसी फर्म द्वारा आठ नए डायलिसिस यूनिट की स्थापना का शुभारंभ फीता काट कर किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में पूर्व में संचालित 10 डायलसिस बेड एवं आठ नए डायलसिस बेड संचालित होने से कुल डायलिसिस बेडो की संख्या 18 हो गई है।15 डायलिसिस बेड सामान्य रोगियों हेतु एवं तीन डायलिसिस बेड एचसीवी/ एचआईवी संक्रमित हेतु आरक्षित है।

जिससे कि प्रतिदिन 45 सामान्य रोगियों एवं 09 विशेष रोगियों की डायलिसिस हेतु निःशुल्क होगी। जिलाधिकारी द्वारा रोगी कोमल निवासी केदार नगर तथा नसरीन बानो निवासी रगड़गंज से जिला चिकित्सालय की सुविधाओं के बारे में वार्ता की गई। मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में डायलिसिस हेतु गैर सरकारी संस्था में प्रति बार ₹7000 लगता था। अब यहां हम सभी को निशुल्क सेवा प्रदान हो रही हैं।जिससे हम सबका महीने में लगभग ₹28000 की बचत होती है।

जिलाधिकारी द्वारा डायलिसिस यूनिट के बेहतर संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं नोडल चिकित्सा अधिकारी मनोज शुक्ला की सराहना की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय की अन्य सुविधाओं पर भी खुशी जाहिर की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा अनुरूप आने वाले मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओमप्रकाश तथा डॉक्टर टीम मौके पर उपस्थित रहे।

Ambedkarnagar

Feb 24 2023, 10:47

अकबरपुर नगर में जल्द जाम से मिलेगा छुटकारा, बाईपास के निर्माण के लिए रजिस्ट्री शुरू


अंबेडकरनगर। नगर क्षेत्र अकबरपुर में बाईपासके निर्माण के लिए रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन अरिऔना गांव के तीन किसानों की भूमि की रजिस्ट्री की गई। उन्हें लगभग 40 लाख रुपये का भुगतान किया गया। इसके साथ ही बाईपास के निर्माण का काम भी प्रारंभ हो जाएगा। अकबरपुर नगर में लगने वाले जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। क्योंकि जाम दिनों दिन बिकराल रूप धारण करता जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या से अकबरपुर होते हुए बसखारी तक निर्माणाधीन फोरलेन के निर्माण के बीच अकबरपुर-अयोध्या मार्ग पर ग्लोबल विजडम के बगल से अकबरपुर नगर बाईपास निकाला गया है। 251 करोड़ की लागत से बनने वाला 12.3 किमी. लंबा व 35 मीटर चौड़ा बाईपास बसखारी मार्ग स्थित एक वर्कशॉप के बगल से निकला है। इस बाईपास के निर्माण से 13 गांवों के 1175 किसान प्रभावित हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले दिनों में रजिस्ट्री के काम में और तेजी आएगी। रजिस्ट्री के साथ ही बाईपास का निर्माण भी प्रारंभ हो जाएगा। इससे अकबरपुर नगर में लगने वाले जाम की समस्या से काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी।