बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का जिला स्तरीय बैठक संपन्न, 2 अक्टूबर को होने वाली अधिकार यात्रा को लेकर बनी रणनीति

मोतिहारी : आज बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का जिला स्तरीय बैठक नरसिंघ बाबा मंदिर के प्रांगण मे सम्पन हुआ जो जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह के अध्यक्षता मे किया गया। 

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, संघ के संरक्षण अछूतानन्द सिंह, सुनील जायसवाल और रूपक सिंह शामिल हुए। इस बैठक मे 2 अक्टूबर को होने वाली अधिकार यात्रा पे चर्चा हुई। 

मौके पर सभी दीदी ने कहा कि बहुत से बहुत संख्या मे बेतिया भीतिहरवा मे हम सब पहुँचेगे और वहा संसाद सह लोजपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे और दस सूत्री मांग पत्र राजपाल को सौपा जायगा।

बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का जिला स्तरीय बैठक संपन्न, 2 अक्टूबर को होने वाली अधिकार यात्रा को लेकर बनी रणनीति

मोतिहारी : आज बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का जिला स्तरीय बैठक नरसिंघ बाबा मंदिर के प्रांगण मे सम्पन हुआ जो जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह के अध्यक्षता मे किया गया। 

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, संघ के संरक्षण अछूतानन्द सिंह, सुनील जायसवाल और रूपक सिंह शामिल हुए। इस बैठक मे 2 अक्टूबर को होने वाली अधिकार यात्रा पे चर्चा हुई। 

मौके पर सभी दीदी ने कहा कि बहुत से बहुत संख्या मे बेतिया भीतिहरवा मे हम सब पहुँचेगे और वहा संसाद सह लोजपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे और दस सूत्री मांग पत्र राजपाल को सौपा जायगा।

*भारत की जनवादी नौजवान सभा का एक दिवसीय कन्वेंशन संपन्न*

मोतिहारी : भारत की जनवादी नौजवान सभा का पूर्वी चंपारण जिला कन्वेंशन मोतीहारी चांदमारी स्थित जिला कार्यालय के सभागार में सत्येंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता तथा कार्यवाहक जिला मंत्री विकी कुमार के संचालन में संपन्न हुआ। 

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ ने आज के दौर में युवा वर्ग के शोषण एवं एवं दमन के लिए जिम्मेवार केंद्र सरकार को बताया। 

उन्होंने रोजगार के अवसर समाप्त करने, निजीकरण को बढ़ावा देने, सहित अन्य सवालों पर युवाओं को संगठित होकर जाति एवं संप्रदाय से इतर गोलबंद होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की ।

विगत वर्षों से विगत सम्मेलन से अब तक की किए गए कार्यों का प्रतिवेदन कार्यवाहक जिला मंत्री विक्की कुमार ने प्रस्तुत किया। जिस पर 11 प्रखंडों से निर्वाचित 63 प्रतिनिधि मेंसे कुल 12 प्रतिनिधियो ने बहस में भाग लेकर प्रतिवेदन को संपुष्ट किया।  

सम्मेलन का अभिनंदन संगठन के पूर्व जिला सचिव शंभू शरण यादव एवं वरिष्ठ किसान नेता ध्रुव त्रिवेदी ने की। तत्पश्चात तत्पश्चात अगले सत्र के लिए 17 सदस्यीय नईं कमिटी का गठन किया गया जिसमे मनीष मंडल अध्यक्ष, बिक्की कुमार कुशवाहा एवम शशिरंजन कुमार को उपाध्यक्ष, दीपक कुमार शर्मा को जिला सचिव, राजेश राम एवम संजय कुमार को संयुक्त सचिव तथा मोहमद हैदर अली को कोषाध्यक्ष एवम ओमप्रकाश पाठक, उदय कुशवाहा,मोहम्मद इरसाद, संदीप कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार पाठक, मोहम्मद श्वैब, रूपेश राम का सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। 

अंत मे शिक्षा एवम रोजगार के सवाल पर 2अक्टूबर 2023को जिले में जिप जात्था निकालने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार ने समापन भाषण करते हुए आगे के कामों को करने हेतु नईं कमिटी के हौसला में आफजाई की। अंत में हम होंगे कामयाब गाने के साथ कंभेंसन संपन्न हुआ।

मोतिहारी : जिला स्तरीय युवा उत्सव - 2023 कार्यक्रम का किया गया स्क्रीनिंग, शाम 5 बजे आयेगा परिणाम

 आज दिनांक 10 सितंबर 2023 को पूर्वाह्न में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नगर भवन, मोतिहारी में अपर समाहर्ता, प्रभारी जिला कला संस्कृति पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव - 2023 कार्यक्रम का स्क्रीनिंग किया गया। 

स्क्रीनिंग के पश्चात आज ही शाम 05 बजे में मुख्य समारोह में सभी विधाओं के लिए योग्य चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी कला के जौहर दिखाने के लिए चयनित किया जाऐगा। जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल होंगे। 

 

सरकार का मुख्य उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से नयी युवा प्रतिभा की कलात्मक क्षमता को प्रतियोगिता के माध्यम से निखार कर उन्हें राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर के मंच उपलब्ध कराने का है। युवा उत्सव में पंद्रह से पैंतीस वर्ष तक के कलाकार चयनित किये गये है।

   

जिला स्तरीय युवा उत्सव में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन- सितार, गिटार, तबला, सरोद, शहनाई, सारंगी, वायलिन, बांसुरी, वीणा, मृदंगम तथा हारमोनियम, समूह गान, एकल लोकगीत, लोकगाथा , सुगम संगीत, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, वक़्तृता ( भाषण) व चित्रकला, मूर्तिकला , हस्तशिल्प, छायाचित्र ( चाक्षुष कला ) की विधाओं के प्रतिभागी को चयनित किया गया है।

   

इस अवसर पर संजय पाण्डेय, अभय अनंत सहित ( महिला/ पुरुष) प्रतिभागी एवं दर्शकगण उपस्थित थे।

मोतिहारी: एनआईए का मोस्ट वांटेड और PFI का राज्य सचिव को किया गया गिरफ्तार


मोतिहारी: एनआईए का मोस्ट वांटेड और पीएफआई के राज्य सचिव रियाज मारूफ उर्फ बबलू को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पीएफआई सदस्य को पकड़ने के लिए एनआईए और एटीएस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। एनआईए और एटीएस की टीम पिपरा थाने में रियाज से पूछताछ कर रही है।

पटना के फुलवारी टेरर मॉड्यूल में रियाज का नाम सामने आया था। पीएफआई का मिशन 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना था।

सूत्रों के अनुसार रियाज को बेटा हुआ है। जश्न और पार्टी मनाने के लिए वह सुभाष मार्केट में मछली खरीदने गया था। इसकी भनक एसपी को लग गई। जिसके बाद सादे लिबास में पहुंची पुलिस ने बाजार में घेरकर रियाज को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पूछताछ के बाद चकिया एसडीपीओ शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में रियाज के घर पर छापेमारी की जा रही।

पीएफआई के इस राज्य सचिव की तलाश एटीएस और एनआईए की टीमों को काफी दिनों से थी। एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे के आसपास उसकी गिरफ्तारी हुई है।पूछने पर वो खुद को PFI का वाइस प्रेसिडेंट बता रहा है। उसके खिलाफ NIA और एक थाने में केस दर्ज है। गिरफ्तारी को लेकर NIA को सूचना दे दी गई है। बाकी जानकारी पूछताछ के बाद बता पाएंगे।

पीएफआई के राज्य सचिव की तलाश एटीएस और एनआईए की टीमों को काफी दिनों से थी।

पीएफआई के राज्य सचिव की तलाश एटीएस और एनआईए की टीमों को काफी दिनों से थी।

राइट हैंड याकूब पहले ही हो चुका गिरफ्तार

एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि रियाज सुभाष मार्केट में आया है। जिसके बाद चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को उसकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया। मालूम हो कि 19 जुलाई को रियाज का राइट हैंड याकूब भी गिरफ्तार हो चुका है।

 वो चकिया में ट्रेनिंग कैंप चलाता था। याकूब की निशानदेही पर 5 अगस्त को पीएफआई के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था। शाहिद रजा और फैसल अली उर्फ मो. कैफ थे।

याकूब ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए नेपाल से आ रही शिला के लिए भी विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से वो जांच एजेंसी की रडार पर था।

एक साल से रियाज की हो रही थी तलाश

जुलाई 2022 में पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई के देश विरोधी गतिविधि सामने आने के बाद PFI के राज्य सचिव रियाज मारूफ का नाम सामने आया था। रियाज मारूफ उर्फ बबलू को नामजद किया गया था।

 वह मोतिहारी में चकिया थाना क्षेत्र के कुअवा गांव का रहने वाला है। उस वक्त रियाज के घर पर करीब 4 घंटे छापेमारी हुई थी।

*नदी में डूबने से सगे भाई-बहन सहित तीन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मोतिहारी : जिले में नहाने के दौरान नदी मे डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। मृतक में सगे भाई बहन सहित तीन बच्चे शामिल है। 

वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह मामला मोतिहारी के केसरिया प्रखंड का है। जहां पूर्वी सरोतर पंचायत के वार्ड नंबर 9 भगवतिया गांव में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। घटना भगवतियां मठ के समीप बने छठ घाट के पास की बतायी जा रही है। 

घटना की सूचना मिलते ही केसरिया थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद कर अग्रतर करवाई में जुटे है। वही घटना स्थल पर परिजनों में चितकार मचा हुआ है। 

ग्रामीणों के सहयोग से तीनों बच्चों का शव नदी से निकाल लिया गया है। मृतक बच्चों की पहचान अमित सिंह के पुत्री डिंपल कुमारी 6 वर्ष और पुत्र अंकुश कुमार 4 वर्ष के रुप में हुई है। दोनों भाई बहन थे। जबकि

 तीसरी की पहचान विनोद पासवान के 7 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है। तीनों भगवतीया गांव के रहने वाले हैं।

घटना के बाद में गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार में चीख पुकार मचा हुआ है। इधर सूचना के बाद घटनास्थल पर केसरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह हल्का कर्मचारी और स्थानीय मुखिया के साथ भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे है। पुलिस शव को बरामद कर करवाई में जुटी है।

जिला प्रशासन के जनता दरबार मे पहुंचे बड़ी संख्या मे फरियादी, कई मामलों का हुआ निपटारा

मोतिहारी : आज 08 सितम्बर को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 46 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसंगत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, भूमि उपसमाहर्ता मोतिहारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , डीपीओ आईसीडीएस नोडल पदाधिकारी जनता दरबार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला हेल्पलाइन , जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर राहुल आदि उपस्थित थे।

मोतिहारी में BDC के पति दिन-दहाड़े गोलियों से भूना, इलाके में हड़कंप

मोतिहारी : जिला के आदापुर थाना क्षेत्र का श्यामपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भून दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर तीन गोलियों के निशान हैं। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी और अदापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।आक्रोशित लोगों ने आदापुर-रक्सौल और आदापुर-छौड़ादानों सड़क को भी जाम कर दिया है। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के पति बच्चा पासवान प्रत्येक दिन की तरह आदापुर- रक्सौल- घोड़ासहन कैनाल मुख्य सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए अपराधियों ने बच्चा पासवान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर आए लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौका पर पहुंची। जहां पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों ने मृतक के शव को उठने नहीं दिया और सड़क जाम कर दिया। कई घंटों के बाद कुछ स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को समझाने में पुलिस को मदद मिली। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोतिहारी: राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के सफल आयोजन हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखलाकर किया गया रवाना

मोतिहारी: आज दिनांक 2 सितंबर 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा आईसीडीएस, मोतिहारी के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय परिसर ,मोतिहारी से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया गया ।

विदित होगी दिनांक 1 से 30 सितंबर- 2023 तक राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिलेभर में आईसीडीएस के तत्वाधान में निम्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी :-

शिक्षा विभाग/ स्वास्थ्य विभाग /आईसीडीएस /महिला विकास निगम/ पंचायती राज विभाग/ खाद्य उपभोक्ता/ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं अन्य सहयोगी विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का सफल आयोजन किया जाएगा ।

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत

 पोषण रैली/ प्रभात फेरी/ साइकिल रैली/ पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन एवं हस्ताक्षर अभियान का संचालन/ गृह भ्रमण -6 माह तक केवल स्तनपान व 6 माह के बाद ऊपरी आहार एवं 2 वर्ष तक के बच्चों को ऊपरी आहार के साथ-साथ स्तनपान का अभ्यास एवं परामर्श /समुदाय आधारित गतिविधि गोदभराई/ सुपोषण दिवस का आयोजन/ वृद्धि निगरानी व स्वस्थ बालक -बालिका प्रति स्पर्धा का आयोजन/ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा पर समुदाय के लोगों को शपथ दिलवाना/ विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान पोषण पर शपथ/ सेविका द्वारा स्थानीय व अनुपयोगी वस्तु से खिलौना निर्माण/ पोषण वाटिका /किचन गार्डन की स्थापना हेतु जन समुदाय को जागरूक करना/ घर /आंगनबाड़ी/ विद्यालय के खाली जगह को किचन गार्डन के लिए उपयोग करने हेतु बढ़ावा देने के लिए आसानी से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अनाज ,सब्जी, फल को उपजाना /जनप्रतिनिधि- वार्ड सदस्य/ मुखिया/ प्रमुख द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर झंडातोलन व राष्ट्रगान/ वीरों का वंदन कार्यक्रम अंतर्गत देश के लिए शहीद हुए वीरों की गाथाओं से स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को अवगत कराना/ साथ ही ग्राम पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान प्रदान करना /किशोरी बालिका, गर्भवती धात्री माता एवं 6 साल से कम उम्र के बच्चों में खान-पान में मोटे अनाज को शामिल करने हेतु मोटे अनाज के महत्व के बारे में चर्चा व प्रचार प्रसार/ जनजातीय क्षेत्रों में किशोरी बालिका, गर्भवती धात्री माता के पोषण, स्वस्थ एवं स्वच्छता हेतु परामर्श एवं एनीमिया से बचाव हेतु समुदाय में प्रचार प्रसार/ हैंड वॉशिंग - सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ सफाई हेतु हाथ धोने की गतिविधि का अभ्यास/ जल संरक्षण के संबंध में समुदाय को जागरूक करना/ वर्षा जल संचयन प्रणाली के महत्व एवं स्थापना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदि।

पोषण माह के दौरान जिले भर में समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करने वाली माता, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने हेतु जागरूकता रथ के माध्यम से जन समुदाय को प्रेरित किया जाएगा ।

जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि कैलेंडर के अनुरूप सभी संबंधित विभागों के समन्वय से दिनांक 1 से 30 दिसंबर 2023 तक पोषण माह का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित किया जाए, साथ ही प्रतिदिन के प्रतिवेदन आंकड़ों को जन आंदोलन डैशबोर्ड पर लिंक http//:Poshanabhiyan.gov.in पर अपलोड सुनिश्चित किया जाए ।

इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित सीडीपीओ आदि उपस्थित थे ।

जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 66 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर हुई सुनवाई

मोतिहारी : आज दिनांक 01 सितम्बर 2023 को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 66 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसंगत निदान सुनिश्चित किया जाएगा।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस नोडल पदाधिकारी जनता दरबार, जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर राहुल आदि उपस्थित थे।