डेंगू की रोकथाम हेतु साफ-सफाई, एंटी लार्वा/ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं नियमित रूप से फॉगिंग कराने का दिया निर्देश, जिलाधिकारी
![]()
डेंगू की रोकथाम एवं बचाव हेतु साफ-सफाई, एंटी लार्वा/ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, नियमित रूप से फॉगिंग कराने सहित एवं ईलाज को लेकर समुचित कार्रवाई करने हेतु जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जारी निर्देश में कहा गया है कि बारिश के मौसम की समाप्ति से लेकर सर्दी का मौसम प्रारंभ होने के बीच डेंगू का खतरा बना रहता है। किसी भी रूके हुए पानी में मच्छरों के पनपने के कारण डेंगू फैलने की आशंका बनी रहती है। मच्छरों के माध्यम से संचारित होने वाला यह रोग कभी-कभी काफी खतरनाक साबित होता है।
इसकी रोकथाम एवं बचाव हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया सहित जिले के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी नगर निकाय साफ-सफाई, कचरे का नियमित उठाव के साथ-साथ नियमित रूप से फॉगिंग एंटी लार्वा/ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे। जीएमसीएच, व्यवहार न्यायालय, समाहरणालय सहित सभी कार्यालय परिसर, स्लम बस्तियों तथा जल-जमाव वाले क्षेत्रों में अभियान चलाकर रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
सिविल सर्जन सहित प्राचार्य/अधीक्षक, जीएमसीएच को निर्देश दिया गया है कि डेंगू की रोकथाम, बचाव एवं ईलाज हेतु निर्धारित एसओपी के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करें। अस्पतालों में समेकित रूप से ऐसा तंत्र विकसित किया जाय कि मरीजों की त्वरित पहचान करते हुए ससमय ईलाज किया जा सके। इसके लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड की व्यवस्था, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता एवं चिकित्सा से जुड़े चिकित्सक/कर्मी राउंड-ओ-क्लॉक उपलब्ध रहें, इस हेतु कारगर व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
जारी निर्देश में कहा गया है कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही नहीं होनी चाहिए। सभी जगह साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रहनी चाहिए। लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए सचेत करें।
जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि डेंगू की रोकथाम, बचाव हेतु इस बारिश में सावधानी बरतें, सचेत रहें। अपने आसपास पानी जमा नहीं होने दें। कूलर, गमले, टायर आदि में जमे पानी को तुरंत बहा दें। पानी की टंकियों को सही तरीके से ढ़ंक कर रखें। मच्छरदानी का उपयोग करें। अधिक जानकारी के लिए निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही डेंगू के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर ईलाज करायें।
Sep 10 2023, 20:44