69.85 लाख लागत वाली योजना से पक्की फूलवारी मुहल्ले में जल जमाव का होगा समाधान:गरिमा

==पांच सितंबर को संपन्न नगर निगम बोर्ड की बैठक में पूर्व की 20 लाख वाली स्वीकृत योजना रद्द कर नया टेंडर जारी करने का आदेश,

==पक्की फूलवारी के नाले और आमना उर्दू स्कूल रोड में अतिक्रमण पर निर्णायक कार्रवाई में नरम रवैया पर बिफरी महापौर,

बेतिया। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि जल जमाव से ग्रसित वार्ड संख्या 5 के पक्की फुलवारी मुहल्ले की समस्या पर राजनीति शर्मनाक है। जबकि समस्या के निदान अब तक नहीं होने का कारण नगर निगम कार्यालय की अतिक्रमण हटाने के मामले में शिथिलता भी है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बोर्ड की पहली बैठक में वार्ड पांच की पार्षद गुड़िया देवी द्वारा प्रस्तावित योजना के आधार पर अजय तिवारी के घर से अरुण सिंह की जमीन होते हुए एनएच तक के नाला निर्माण को स्वीकृति दे दी गई थी। करीब 20.20 लाख की लागत वाली योजना का टेंडर भी कर दिया गया था। टेंडर होने के बाद बताया गया कि उक्त योजना के अनुसार नाला का निर्माण संभव नहीं है।

तो अब स्थानिय वार्ड पार्षद द्वारा समस्या के निदान के लिए प्रस्तावित नई योजना के प्रारूप को राशि के साथ पांच सितंबर को संपन्न बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत करने पर प्रस्ताव को सर्व सहमति से स्वीकृति मिल गई है। स्थानीय पार्षद के द्वारा दिए गए योजना उत्तर द्वारदेवी चौक के नजदीक सुधीर जायसवाल के घर से आनंद मार्ग होते हुए नंदलाल पुल तक नाला निर्माण की नई योजना को स्वीकृति बोर्ड द्वारा दी गई है। निगम द्वारा तैयार की गई 69 लाख 85,800 रूपये का प्राक्कलन वाली इस योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्माण की सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई है।

स्थानीय वार्ड पार्षद द्वारा प्रस्तावित इस योजना के नाला बनाने के पूर्व अमीन द्वारा नापी कराकर अतिक्रमण हटाकर नाले का निर्माण सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया नगर निगम क्षेत्र में बेहतर आवागमन और सुचारू जल निकासी व्यवस्था की राह में अतिक्रमण एक बहुत बड़ी बाधा है।

जिसको लेकर आमना उर्दू स्कूल रोड, झीलिया और पक्की फूलवारी मुहल्ले में जल जमाव की समस्या है। जिसके निदान में नगर निगम का नर्म रवैया भी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बोर्ड की बैठक में सख्त निर्देश दिया गया है, बावजूद इसके कुछ लोग इस समस्या को लेकर जनता को गुमराह कर के अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं, जो बेहद दुखद और शर्मनाक है।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने चेहल्लुम पर दिया विश्व शांति मानवता सामाजिक एकता पर्यावरण संरक्षण एवं आपसी प्रेम का संदेश

बेतिया : आज दिनांक 7 सितंबर 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में पवित्र चेहल्लुम के अवसर पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक ,डॉ महबूब उर रहमान एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से हजरत इमाम हुसैन एवं 72 कर्बला के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज हमें पवित्र चेहल्लुम 1445 हिजरी पर हजरत इमाम हुसैन एवं कर्बला के 72 शहीदों को स्मरण करने एवं उनके जीवन दर्शन को जानने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

हर साल करोड़ों मुस्लिम इस विशेष आयोजन में हिस्‍सा लेते हैं. इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। इराक के शहर कर्बला में 30 लाख से ज्‍यादा लोग जुटते हैं।

 ये तीर्थयात्रा आशूरा के बाद 40 दिनों की शोक की अवधि के आखिर में इराक के कर्बला में आयोजित किया जाता है। 

ये तीर्थयात्रा 61 हिजरी यानी साल 680 में पैगंबर मुहम्मद के नाती एवं इमाम हुसैन इब्‍न अली की शहादत की याद में की जाती है। भारत के अनेक शहरों में चेहल्लुम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन एवं कर्बला के शहीदों के सम्मान में विशेष आयोजन किया जाता है। साथ ही हजरत इमाम हुसैन के जीवन दर्शन को नई पीढ़ी को अपनाने की शिक्षा दी जाती है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि माना जाता है कि हुसैन इब्‍न अली सभी सांस्कृतिक सीमाओं से परे हैं. उन्‍हें हर तरह की आजादी, करुणा और सामाजिक न्याय का प्रतीक माना जाता है। अरबाईन या शहादत के 40वें दिन की आशा करते हुए श्रद्धालु पैदल कर्बला की ओर चल पड़ते हैं, जहां हुसैन और उनके साथियों को सत्य मार्ग से भटके हुए लोगों ने धोखा दे दिया था, जिन्होंने उन्हें इराक के कुफा में आमंत्रित किया था। बाद में कर्बला की लड़ाई में उबैद अल्लाह इब्‍न जियाद की सेना ने सिर काटकर हुसैन को शहीद कर दिया था। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रहती दुनिया तक हजरत इमाम हुसैन एवं उनके 72 साथियों के बलिदान को याद किया जाएगा एवं आने वाली नई नस्ल हजरत इमाम हुसैन के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर मानवता के लिए बेहतर कर पाएंगी। हजरत इमाम हुसैन का जीवन पूरी मानवता के लिए नमूना है। महात्मा गांधी के अनुसार हजरत इमाम हुसैन के जीवन दर्शन से प्रभावित रहा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन। 

इस मंच के माध्यम से हम सभी हजरत इमाम हुसैन एवं कर्बला के 72 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

बगहा में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रहा खासा उत्साह, विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस बल भी रहें मौजूद

बगहा : अनुमंडल में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई। बगहा शहर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु सुबह से ही विभिन्न मंदिर में पूजा अर्चना करते रहे और भगवान कृष्ण के भजन कीर्तन गाते रहे।

वही कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर बगहा नगर के नरईपुर स्थित पुरानी शिव मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था।विशेषकर भगवान कृष्ण के मूर्ति विराजमान स्थल को सजाया गया। जहां भगवान कृष्ण की मूर्ति रखा गया।वही विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पटखौली थाना के तमाम पुलिस बल भी मौजूद रहे।

पंडित भोला शुक्ल द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव का विधि विधान के साथ पूजा पाठ कराया और उन्होंने बताया कि मुख्य पूजा रात 11:45 बजे से 12:00 तक की गई। रात 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई।वही जन्मोत्सव के दौरान जय श्री कृष्ण,जय हो नंदलाल की,जय यशोदा लाल की ।  

गोकुल में आनंद भयो,जय कन्हैयालाल की गूंज से मंदिर परिसर गुंजयमान रहा।वही श्रद्धालुओं ने व्रत रखा हुआ था।जो भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर शीश नवा रहे थे और अपना व्रत समाप्त किये।

इस अवसर पर पटखौली थाना के पुलिस बल के साथ स्थानीय मैनेजर सिंह मनबाहाली यादव,संतोष गुप्ता,रवि यादव,रवि प्रकाश,नवल चौधरी,विशाल कुमार सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

कृष्ण जन्माष्टमी पर दिया विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सद्भावना का सन्देश

।               

   आज दिनांक 6 सितंबर 2023को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार में श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल

ट्रस्ट डॉ अमानुल हक डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से पौधारोपण करते हुए कहा कि हिंदू परंपराओं के अनुसार,श्री कृष्ण का जन्म देवकी और वासुदेव के घर एक जेल की कोठरी में हुआ था, क्यूंकी उनके मामा मथुरा के राजा कंस को आकाशवाणी द्वारा मालूम चला की देवकी के आठवे संतान से उसकी मृत्यु इसलिए उसने दोनों को कालकोटरी मे बंद कर दिया था। परंपरा के अनुसार,श्री कृष्ण को समर्पित एक मंदिर का निर्माण उनके परपोते वज्रनाभ ने किया था।

वर्तमान स्थल जिसे कृष्ण जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है को कटरा (शाब्दिक अर्थ 'बाजार स्थान') केशवदेव के नाम से जाना जाता था । पुरातात्विक उत्खनन से छठी शताब्दी ईसा पूर्व से मिट्टी के बर्तनों और टेराकोटा का पता चला था। इसने कुछ जैन मूर्तियों के साथ-साथ एक बड़े बौद्ध परिसर का निर्माण किया, जिसमें यश विहार, एक मठ, गुप्त काल शामिल है। वैष्णव मंदिर इस स्थान पर पहली शताब्दी के आरंभ में स्थापित किया गया हो सकता है। 8वीं शताब्दी के अंत के कुछ शिलालेखों में राष्ट्रकूटों द्वारा इस स्थल को दिए गए दान का उल्लेख है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्री कृष्ण के भक्त अनेक धर्मों में हैं ।

 भगवान कृष्ण को हिंदू धर्म के लोग भगवान 

मानते हैं लेकिन दूसरे धर्मों में भी इन्हें ईश्वर के अवतार के रूप में मानते हैं। खासतौर से मुस्लिम समाज में तो श्रीकृष्ण के कई ऐसे भक्त हुए हैं, जो आज पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. भगवान कृष्ण के लिए लिखे उनके पद और भक्ति गीत तमाम स्थानों पर गाए जाते हैं. तो इस जन्माष्टमी के अवसर पर आइए कुछ ऐसे ही प्रसिद्ध मुस्लिम कृष्ण भक्तों के बारे में आपको बताते हैं।रसखान का नाम हिंदी साहित्य पढ़ने वाले हर व्यक्ति ने सुना होगा. इनका पूरा नाम सैयद इब्राहिम था. इन्होंने भगवान कृष्ण की भक्ति में सराबोर होकर इतनी रसपूर्ण पंक्तियां लिखीं कि इनका नाम रसखान पड़ गया. दावा किया जाता है कि रसखान ने भागवत का अनुवाद फारसी में किया था. इनका जन्म 1548 ईस्वी माना जाता है, हालांकि कुछ विद्वानों में इस पर मतभेद है. इनके गीतों में भक्ति औऱ श्रृंगार की प्रधानता है. यह विट्ठलनाथ के शिष्य और वल्लभ संप्रदाय के सदस्य थे. इसके अलावा कृष्ण भक्तों में एक बड़ा नाम 11वीं सदी के प्रसिद्ध कवि और सूफी संत अमीर खुसरों का है। ऐसा कहा जाता है कि सूफी संत निजामुद्दीन औलिया के सपने में एक बार भगवान कृष्ण आए। इसके बाद उन्होंने खुसरो से कृष्ण स्तुति लिखने को कहा. तब खुसरो ने कृष्ण भक्ति के पद लिखने शुरू किए। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सूफी संत सालबेग के नाम तो तमाम कृष्णभक्त भलीभांति जानते हैं. जो लोग जगन्नाथपुरी की रथयात्रा में शामिल हुए हैं, वह इससे अछूते नहीं रह सकते. सालबेग इतने बड़े कृष्ण भक्त थे कि भगवान ने सपने में आकर उन्हें भभूत दी थी, जिससे उनका घाव सही हो गया था. उनके मरने के बाद उनकी मजार बन गई और हर वर्ष वहां भगवान जगन्नाथ का रथ रुकता है.

कहते हैं कि एक बार रथयात्रा बिना मजार पर रुके बढ़ने लगी तो भगवान जगन्नाथ के रथ आगे ही नहीं बढ़ा। इसके अलावा 18वीं सदी के लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह को बड़ा कृष्ण भक्त माना जाता है. कहते हैं कि 1843 में वाजिद अली ने राधा-कृष्ण पर एक नाटक करवाया था, जिसका निर्देशन भी खुद किया था. इसके अलावा रीतिकाल के कवियों में आलम शेख का भी नाम आता है, जिन्होंने श्रीकृष्ण की भक्ति से परिपूर्ण माधवानल काम कंदला और आलमकेलि, स्याम स्नेही जैसे ग्रंथ रचे. इसके अलावा बंगाल में उमर अली नाम के कवि हुए हैं, जिन्होंने भगवान कृष्ण की भक्ति में पूर्ण रचनाएं लिखी हैं।

7.06 करोड़ की लागत वाली शहर तीन मुख्य सड़कों का राज्य योजना मद से होगा निर्माण, बोर्ड ने दी स्वीकृति: गरिमा

बेतिया : वर्षों से जर्जर पड़ी नगर की एनएच 727 से जोड़ने वाली सड़कों यथा कालीबाग ओपी चौक से जमादार टोला होकर मनुआ पुल तक और संत तेरेसा रोड में कमलनाथ नगर के खीरी पेड़ मोड़ से सुप्रिया रोड में एनएच 727 तक की वर्षों से जर्जर सड़क पर नाला सहित पीसीसी सड़क का निर्माण शामिल है। 

उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इसी के साथ ऐतिहासिक जोड़ा शिवालय मंदिर से समीप वाले राज ड्योढी के पूर्वी गेट से राज कचहरी कार्यालय तक और राज कचहरी से टेंपो स्टेंड तक की पीसीसी सड़क का निर्माण भी राज्य योजना मद से कराए जाने की स्वीकृति नगर निगम बोर्ड ने मंगलवार को देर शाम तक चली नगर निगम बोर्ड की बैठक में सर्व सहमति इसका प्रस्ताव पारित किया गया है।  

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर की उक्त तीनों मुख्य और जर्जर पीसीसी सड़कों के नाला सहित नव निर्माण पर कुल 7 करोड़ 06 लाख 11,300 की राशि खर्च के प्रक्कलन को नगर निगम बोर्ड द्वारा सर्व सहमति से उनकी अनुशंसा पर स्वीकृति दे दी गई है। जिसमें मनुवा पुल मुख्य के पास एन एच 727 से जुड़ी जमादार टोला होते हुए कालीबाग ओपी चौक से नजदीक विकास प्रसाद के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण पर कुल 4 करोड़ 52 लाख 34 हजार की लागत का प्राक्कलन बना है। 

वही संत तेरेसा जाने वाली सड़क में खीरी के पेड़ से कमलनाथ नगर चौक होते हुए एनएच 727 में रोड तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण पर कुल 1 करोड़ 53 लाख 83,900 की लागत का प्रस्ताव है। 

महापौर ने बताया कि नगर कि नगर के जोड़ा शिवालय मंदिर के पास राज देवड़ी के पूर्व गेट से भवानी मंडप होते हुए राज कचहरी कार्यालय के सामने तक एवं राज देवड़ी के दक्षिणी गेट से ऑटो स्टैंड के नजदीक पुल तक पीसीसी सड़क निर्माण पर कुल 99 लाख 34,400 रुपए खर्च के प्रस्ताव पर सर्व सहमति से स्वीकृति नगर निगम बोर्ड द्वारा देते हुए नगर विकास एवम आवास विभाग को राज्य मद से निर्माण कराने हेतु भेजने का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड ने सर्व सहमति से पारित किया है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी कई एक योजनाओं को बोर्ड की अगली बैठक में पारित कराकर राज्य योजना मद से स्वीकृति दिलाने की दिशा में नगर निगम कार्यालय स्तर पर पहल की जा रही है।

बेतिया मे शिक्षक दिवस पर प्रशासन के तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन

पश्चिम चंपारण, 05 सितंबर। बिहार के बेतिया स्थित जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, 10 विद्यालय एवं 10 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पूर्व डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वोदय मध्य विद्यालय, बेतिया के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार झा, प्राथमिक विद्यालय, कदमहिया टोला मंदिर के पास, बगहा-02 के प्रधानाध्यापक शीला सिंह, विपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन, मध्य विद्यालय, जैतिया, चनपटिया के प्रधानाध्यापक गोविन्द प्रसाद, मध्य विद्यालय, पार्वती कन्या, रामनगर के प्रधानाध्याक ओबैदुर रहमान, राज्य सम्पोषित क0उ0मा0वि0, बेतिया के प्रधानाध्यापक फिरदौस बानो, मध्य विद्यालय, शांति कन्या बेतिया के प्रधानाध्यापक मंजू सिन्हा, विपिन आदर्श मध्य विद्यालय, बेतिया के प्रधानाध्यापक पूनम यादव, बैद्यनाथ उ0मा0 विद्यालय, लक्ष्मीपुर, योगापट्टी के आईसीटी शिक्षक शिव कुमार बैठा, युगल प्रसाद उ0 मा0 विद्यालय, भैंसही, चनपटिया के शिक्षक रजनीश कुमार को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटों देकर सम्मनित किया गया।

इसी तरह खेल कूद की व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य सम्पोषित उच्च माध्यमिक वि़द्यालय, हरनाटांड़ को सम्मानित किया गया। इसी तरह स्वच्छता में रा0 प्राथमिक विद्यालय रोहुआ टोला, बगहा-02, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में बुनियादी विद्यालय, श्रीनगर, चनपटिया, स्मार्ट क्लास की सुविधा के लिए रेलवे प्रवेशिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नरकटियागंज तथा विपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया, स्वच्छता में रा0 प्राथमिक विद्यालय, करमहवा टोला, बगहा-02, प्रयोगशाला में विपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया तथा युगल प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय, भैंसही, चनपटिया, आइसीटी लैब हेतु उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कोल्हुआ चौतरवा, बगहा-01 एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कोंहड़ा, योगापट्टी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।

वहीं विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं कुमारी गीता गोंड, विवेक कुशवाहा, प्रीति कुमारी, गीता कुमारी, फलक खातून, धनेश कुमार, आशीष कुमार, अमृता कुमारी, सुमन कुमारी एवं संजना कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया।

  इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानाध्यापक, शिक्षक, एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, यह अत्यंत ही सराहनीय है। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आपको सम्मानित करते हुए मैं स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षकों की अग्रणी एवं महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षकों के मार्गदर्शन की बदौलत छात्र-छात्राएं परचम लहरा रहे हैं। जिले के शिक्षक, छात्र-छात्राओं द्वारा भी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया है। बच्चों को गढ़ने के साथ ही साथ सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे जारी रखना है। शिक्षक अपने दायित्वों का सही तरीके से पालन करें, जिला प्रशासन हमेशा उनके साथ है। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि इस तरह का आयोजन भव्य रूप से होना चाहिए, जिसमें जिले के सभी शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। आगामी वर्ष में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन कराया जाय।

सम्मान समारोह में वरीय उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीपीओ, शिक्षा विभाग सहित कई शिक्षकों द्वारा भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, दार्शनिक, प्रसिद्ध विद्धान, भारत रत्न, भारतीय संस्कृति के संवाहक, शिक्षाविद डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन सहित तमाम गुरूओं की महत्ता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।बिहार के बेतिया मे शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन।

वाल्मीकि नगर पुलिस व एसएसबी ने कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को लेकर निकाला फ्लैग मार्च।

वाल्मीकि नगर कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को लेकर वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राव व गंडक बराज सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में वाल्मीकि नगर पुलिस प्रशासन व एसएसबी के द्वारा वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के विजयपुर, टंकी बाजार, गोल चौक, तीन आर डी पुल चौक, टंकी बाजार

मेन रोड समेत विभिन्न गांवों में मंगलवार की सुबह वाल्मीकि नगर पूलिस बल व एसएसबी के अधिकारी व जवानो के साथ एसएसबी के खोजी कुत्ते के मदद के साथ फ्लैग मार्च निकाली गई । थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने का अपील किया।

कहा कि त्योहार के दिन पुलिस गश्त तेज रहेगी। एवं शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष विजय कुमार राव,एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल,पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार,एएसआई सुनील कुमार,एएसआई अंग्रेज सिंह आदि के अलावा भारी संख्या में सशस्त्र बल महिला,पुरुष व एसएसबी के अधिकारी व जवान आदि शामिल रहे थे।

वाल्मीकि नगर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

 

वाल्मीकि नगर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) के अवसर पर बडे ही धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षको को सम्मानित किया।

तथा शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सेंट जेवियर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ इस गुरु व शिष्य के बंधन वाले त्योहार को धूमधाम से मनाया। सभी छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों के आदर व सम्मान में अपना-अपना वक्तव्य रखा।

शिक्षक व शिक्षिका ने विद्यार्थियों के इस भाव विभोर कार्यक्रम से प्रसन्न होकर अपने-अपने ने वक्तव्यो को विद्यार्थियों के बीच रखा। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह व शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी गई।

प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह ने शिक्षकों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सेंट जेवियर स्कूल के प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह,शिक्षक अंकित कुमार, आकाश कुमार ,धीरज कुमार ,धनंजय कुमार, राज कुमार ,सुधांशु कुमार ,हरि नारायण, रूबी कुमारी, रूपा कुमारी अरुणिति कुमारी ,प्रियंका कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी, सैफिया फरान आदि शिक्षको के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

वाल्मीकिनगर में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ और नशामुक्ति के लिए एसएसबी ने निकाली जागरूकता रैली।

वाल्मीकि नगर भारत-नेपाल सीमा के ठाडी सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहीनी ई कंपनी के सहायक उपनिरीक्षक हेमाराम शरण के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने हवाई अड्डा चौक स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षको के साथ नशा मुक्त अभियान व बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के तहत नशे को अपने जीवन से दूर करने को लेकर जागरूकता साइकिल रैली निकाली। इस जागरूकता साइकिल रैली में एसएसबी के जवान एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने साइकिल रैली के माध्यम से तख्तीयो पर लिखे स्लोगन में लिख हुआ था,कि " नशे को मिटाना है,यही संदेश पहुंचाना है," जन-जन तक नशे को हाथ ना लगाना है," जो करेगा नशा,उसका होगा दुर्दशा' " जब नशे का नाश होगा, तब जाकर देश का विकास होगा,, आदि स्लोगन के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में साइकिल से भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए शराब सेवन सहित अन्य मादक पदार्थों के सेवन न करने का एंव बेटी बचाओ,बेटी पढाओ का संदेश दिया गया।

इस आशय की जानकारी देते हुए ठाडी सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक हेमाराम शरण ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत एसएसबी के तरफ से सोमवार को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ व नशा मुक्त को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए यह जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। इस अवसर पर एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक हेमाराम शरण, रघुबीर सिंह, महेन्द्र यादव, नीशू कुमार,कुलदीप कुमार अादि जवान के साथ वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सह प्रधान शिक्षक सुरेश प्रसाद, शिक्षिका कबिता कुमारी, शिक्षक सन्नी कुुमार,शिक्षक राजन कुमार आदि शिक्षकों के अलावा भारी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं आदि शामिल रहे।

नगर निगम के सभी 46 वार्ड में 50-50 लाख की लागत से बुनियादी सुविधाओं का होगा ढांचागत विकास:गरिमा

:-प्रत्येक वार्ड में वार्ड जमादारों के सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर गुणवत्तापूर्ण प्रकाश व्यवस्था को प्रभावी बनाने का प्रस्ताव बोर्ड में पारित,

नोक झोंक और गरमा गरम बहस के नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक एमएलसी ई. सौरभ कुमार, आफाक अहमद, उप महापौर गायत्री देवी और नगर आयुक्त शंभू कुमार और दर्जनों नगर पार्षदगण तथा पदाधिकारी शामिल रहे।

जारी बैठक के दौरान महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के सभी 46 वार्ड में 50-50 लाख की लागत से बुनियादी सुविधाओं का होगा ढांचागत विकास से जुड़े कार्यों को संबंधित नगर पार्षद की सहमति और अनुशंसा के आधार पर पूरा करने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है। वही नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के वार्ड जमादार की सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर गुणवत्तापूर्ण प्रकाश व्यवस्था को प्रभावी बनाने का प्रस्ताव भी बोर्ड में सर्व सहमति पारित किया गया है।

वही समाचार लिखे जाने तक अनेक मुद्दों पर भारी नोक झोंक और गरमा गरम बहस बोर्ड की बैठक होने की जानकारी सूत्रों ने दी है। वही फोटो खींचने भर के लिए ही मीडिया के प्रवेश की अनुमति देकर बैठक से मीडिया को अलग रखा गया है. इस बीच करोड़ों की वित्तीय अनियमितता के मुद्दे पर महापौर का रवैया सख्त और एक्शन मोड जैसा नजर आने की जानकारी नगर निगम कार्यालय के अंतरिक सूत्रों ने दी है। गत बैठक की स्वीकृति के अतिरिक्त बैठक के विचारणीय मुद्दों मे 17 पार्षदगण के पत्र के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक- 4322 के आलोक में विभागीय कार्य पर चर्चा एवं विचार, नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को और उत्तम बनाने पर चर्चा, नगर निगम में जारी विकास योजनाओं की गति बढाने और नई विकास योजनाओं के चयन के

साथ राज्य योजना मद में योजनाओं को विभाग में भेजने पर विचार का एजेंडा शामिल है।वही नगर आयुक्त के द्वारा प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं यथा पक्की फुलवारी को जल जमाव से बचाने हेतु, महिला चेंजिंग रूम/फीडिंगरूम के लिए स्थल चयन, झिलिया में विभागीय मॉडल प्राक्कलन के अनुसार कम्पोस्ट प्लांट आदि से सम्बंधित योजनाओं के चयन पर विचार किया जाना शामिल है। नगर आयुक्त के अनुरोध पत्र के आलोक में

आत्मनिर्भर बिहार योजना के सात निश्चय 02 के तहत स्वच्छ शहर विकसित करने के लिए शहरी बेघर/ गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास उपलब्ध कराने पर विचार किया गया। इसके अलावा विभागीय पत्र के आलोक में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय 02 अन्तर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल के अनुपालन पर चर्चा एवं विचार किया गया। सशक्त स्थाई समिति की समीक्षा बैठक में रोके गए सफाई की आउटसोर्सिंग एजेंसी पाथ्या के भुगतान पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उसके लिए एक अगली बैठक आयोजित की जाएगी।

महापौर द्वारा बताया गया कि उसके पूर्व सभी माननीय पार्षदगण को पाथ्या एजेंसी के एग्रीमेंट से संबंधित कागजात एवं सशक्त स्थाई समिति के तीन दिनों के प्रोसिडिंग की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी, अभी एजेंसी के भुगतान पर रोक रहेगी। नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त अनुरोध पत्र के आलोक में स्थल चयन करने पर विचार आदि समित कुल दर्जनभर निर्धारित विषयो पर चर्चा और विचार की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी है।