सेंसर आधारित कृषि उपकरणों से प्रदेश के किसानों को मिलेगा लाभ

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के साथ आज द्वितीय अंगीकृत मीटिंग में तामागावी विश्वविद्यालय जापान के शिक्षा,शोध, प्रसार एवं यंत्रीकरण आदि के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर टोक्यो स्थित इंजीनियरिंग सेक्शन कंट्रोल सिस्टम कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर सतोशी मेगामती ने कृषि उपकरणों मुख्यतः ट्रैक्टर आदि के बारे में अवगत कराया कि अब जापान में काफी अधिक ट्रैक्टर जुताई,निराई, गुड़ाई आदि सेंसर आधारित स्टेरिंग के आधार पर किया जा रहा है। जिससे कार्य करने की दक्षता में काफी वृद्धि हो रही है।

इसके साथ ही जापान में कृषि एवं वानिकी विभाग की सलाहकार डॉ सुशील यामामोटो ने दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य होने वाले अनुबंध प्रपत्र के प्रारूप, सेवा शर्तें एवं इससे आच्छादित विषयों पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की एवं दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य शीघ्र विभिन्न प्रकार की क्रियाकलापों को बढ़ावा देने पर जोर दिया ।

उन्होंने ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से शिक्षण कार्य और संकाय सदस्यों के अनुभव साझा करने हेतु वर्चुअल मीटिंग शीघ्र ही प्रारंभ करने पर जोर दिया। फॉर्म मॉड्यूल जापानी परियोजना के कार्य को जापान एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही विश्वविद्यालय को नोडल केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक शोध डॉ पीके सिंह ने पिछली मीटिंग की कार्यब्रत्ति को प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ विजय कुमार यादव ने सेंसर आधारित ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि उपकरणों को जापानी कंपनी द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर प्रदर्शित करवाने का अनुरोध किया।जिससे कि प्रदेश के किसानों को इन उपकरणों का लाभ शीघ्र मिल सके और पर्यावरण संरक्षण हेतु खरपतवार नियंत्रण के लिए सेंसर आधारित मशीनों के विकास पर प्रमुख जोर दिया।

इस अवसर पर निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने जापानी कंपनी द्वारा विकसित तकनीक एवं कृषि उपकरणों को कृषि विज्ञान केन्द्रों पर उनके प्रयोग के लिए कहा जिससे प्रदेश के किसानों को इस तकनीकी का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो। इस अवसर पर जापान से आए डॉक्टर एसीकावा कोजी प्रोफेसर ऑफ एग्रीकल्चर,डिपार्टमेंट ऑफ़ एनवायरमेंटल साइंस यूनिवर्सिटी ऑफ तामागावा एवं मिस्टर क्यूयुकी वातनावे जनरल मैनेजर सेंसर कंट्रोल सिस्टम एवं कम्युनिकेशन कंपनी टोक्यो भी उपस्थित रहे।

*सपा नगर कार्यालय में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत*

कानपुर- समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी से आशीष चौबे प्रदेश सचिव, नीलम रोमिला सिंह प्रदेश सचिव, सपा वरिष्ठ नेत्री अपर्णा जैन, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव अरशद दद्दा दीपिका मिश्रा आकाश निगम, सपा अल्पसंख्यक सभा से प्रदेश सचिव आमिर सिद्दीकी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शरद पांडे, इत्यादि लोगों का स्वागत किया गया!

*सपा 9 सितंबर का “चलो मतदाताओं के द्वार” अभियान, 84 वार्डों के 1606 बूथों पर मतदाताओं की समस्याओं तथा भावी योजनाओं का आंकलन करेगी पार्टी*

कानपुर।सितंबर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारी कार्य समिति सदस्यों युवा अल्पसंख्यक व्यापार सभा लोहिया वाहिनी छात्र सभा विधि प्रकोष्ठ सहित सपा तथा फ्रंटल में प्रदेशीय राष्ट्रीय समितियों के पदाधिकारी तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों की मासिक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट परेड में बैठक आरंभ हुई।

बैठक का संचालन कानपुर महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने किया!महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि आगामी 2024 का चुनाव और युवाओं का योगदान विषय पर परिचर्चा अभियान चलेगा तथा सितंबर के आखिरी सप्ताह में सपा के बी एल ए प्रभारियों का वृहत सम्मेलन होगा तथा अक्टूबर सन 2023 में अल्पसंख्यक सम्मेलन व नवंबर 2023 के आखिरी सप्ताह में व्यापारियों का सम्मेलन निश्चित तैयारी के साथ आरंभ कर दिया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पूर्व सांसद राजा रामपाल पूर्व विधायक सतीश निगम पार्टी के वरिष्ठ नेता,महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर महानगर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर प्रवक्ता जावेद जमील, पार्षद लियाकत अली पार्षद एवं विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सरिया आकाश यादव नीलम रोमिला सिंह मोहम्मद अरशद दादा दीपिका मिश्रा अपर्णा जैन अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज मंसूरी आशीष चौबे पूजा यादव हाजी इखलाक मिर्जा फखरे आलम अंसारी शरद पांडे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*“संतुलित आहार द्वारा कुपोषण निवारण” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*

कानपुर- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर द्वारा सितंबर 2023 में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है। इस अवसर पर उपस्थित गृह वैज्ञानिक डॉक्टर निमिषा अवस्थी ने बताया कि इस वर्ष, इसका उद्देश्य मिशन पोषण 2.0 के आधार, जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है। इस दृष्टिकोण में, पोषण माह 2023 का केंद्र बिंदु मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों- गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य "सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत " पर केंद्रित विषय-वस्तु के माध्यम से पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है।

पोषण माह 2023 के शुरुआत करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर द्वारा ग्राम सहतावन पुरवा विकास खंड मैथा में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 1 व 2 सितंबर, 2023 को आयोजित किया गया। एक गंभीर स्थिति है। कुपोषण तब होता है जब किसी व्यक्ति के आहार में पोषक तत्वों की सही मात्रा नहीं होती है। भोजन व्यक्ति स्वस्थ रखने के लिए ऊर्जा और पोषक तत्व प्रदान करता है। यदि आपको प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन और खनिजों सहित पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिलते हैं तो आप कुपोषण से पीड़ित हो सकते हैं। जब आवश्यक मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिलते तो शरीर की ठीक तरह से ग्रोथ नहीं हो पाती। इसके साथ ही वजन भी बहुत कम हो जाता है। वंही पोषक तत्वों की कमी से गंभीर परेशानियां जैसे डायबिटीज हृदय रोग आदि होने की संभावना रहती है। ये बातें प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ निमिषा अवस्थी ने बताई।

कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ अरुण सिंह ने कहा कि गलत खानपान की आदत, खाने में जरूरी पोषक तत्वों के न होने के कारण भी यह समस्या होती है। दुनियाभर में लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं। कई जगहों पर वहां के पर्यावरण और लाइफस्टाइल के कारण इसके होने की संभावना अधिक होती है। वंही डॉ राजेश राय ने बताया कि कुपोषण से ग्रसित लोगों में विटामिन (Vitamin), मिनिरल्स (Minerals) और दूसरे पदार्थों की कमी होती है जो शरीर के सही तरह से काम करने के लिए बेहद जरूरी होते हैं। कुपोषण के कारण छोटी और दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं संक्रमण का अधिक खतरा होता है ।काम पर ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई और घाव और बीमारियों से धीमी गति में रिकवर होती है। डॉ निमिषा ने बताया कहा अतः कुपोषण से बचाव हेतु हेल्दी डाइट लेना चाहिए, प्रतिदिन एक ग्लास दूध और एक फल जरूर लेना चाहिए। प्रशिक्षण में 35 गांव के छुन्ना, मीरा, आनंद व रघुनंदन समेत 50 महिला पुरुषो ने प्रतिभाग किया।

*ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पीड़ितों के लिए न्याय की मांग*

कानपुर। दो महीना बीत गया पर अभी तक बैंक ऑफ इंडिया फूलबाग से चेक चोरी पीड़ित मनोज बाजपाई को न्याय नहीं मिला और न ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही हुई।पीड़ित मनोज बाजपाई ने आज न्याय संघर्ष समिति के संयोजक और प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के साथ जेसीपी आनंद प्रकाश से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।

2 माह पूर्व व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद 409 व 420 के तहत बैंक प्रबंधक व अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई।साथ ही बैंक में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की शिकार युवाओं ने भी ज्वाइंट कमिश्नर से शिकायत की।पीड़ित मनोज बाजपाई ने बताया की उनका खाता बैंक ऑफ इंडिया एलआईसी बिल्डिंग फूलबाग में है।

पीड़ित के चाचा शिशिर बाजपई ने अपने एसबीआई पीपीएन मार्केट की शाखा की 40 हजार की चेक पीड़ित के नाम से दी जिसको पीड़ित ने 10 जुलाई 2023 को बैंक ऑफ इंडिया फूलबाग में अपने खाते में लगा दिया।पीड़ित मनोज बाजपाई ने चेक को बैंक के चेक ड्रॉप बॉक्स में डाला।पर अब पीड़ित को पता चला की बैंक के चेक ड्रॉप बॉक्स से चेक को चोरी करके पीड़ित के नाम की किसी अन्य की आधार कार्ड की आईडी लगाकर एसबीआई पीपीएन मार्केट से फर्जी मनोज बाजपाई बनकर निकाल लिए।

पीड़ित के चाचा शिशिर बाजपाई ने भी लिख के दे दिया की उन्होंने चेक पीड़ित के लिए ही दी थी और किसी अज्ञात ने कैसे पैसे निकाल लिए।पीड़ित मनोज बाजपाई ने न्याय संघर्ष समिति के संयोजक और प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता से मुलाकात की और न्याय दिलवाने की गुहार लगवाई जिसके बाद अभिमन्यु गुप्ता पीड़ित को पुलिस कमिश्नर के यहां ले गए जहां से आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ और धारा 409,420 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।

पर अभी तक न ही गिरफ्तारी हुई और न पीड़ित का धन वापिस मिला।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है की पीड़ित ने बैंक में चेक डाल दी तो फिर बैंक से चेक निकल कर किसी अज्ञात ने दूसरी शाखा में कैश कैसे करवा ली।पीड़ित लगातार न्याय के लिए चक्कर लगा रहा है पर चौकी प्रभारी पीड़ित को ही भगा देते हैं।

पीड़ित मनोज बाजपाई ने अभिमन्यु गुप्ता के साथ जेसीपी आनंद प्रकाश से मुलाकात कर पूरी बात बताई।जिस पर जेसीपी ने हैरानी दिखाई की अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।जेसीपी आनंद प्रकाश ने तत्काल सख्त कार्यवाही के लिए आदेश दिया और पीड़ित मनोज बाजपाई को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया।

*अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू होना समय की मांग:रवीन्द्र शर्मा*

कानपुर। लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्तागण बार एसोसिएशन गेट पर एकत्र हुए वहां से अधिवक्ता सम्मान के खातिर

हम सब मिलकर साथ चलेंगे

अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम

लागू करो लागू करो

आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर बोलते हुए पंडित रवीन्द्र शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि हापुड़ में पुलिस का अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला न्यायव्यवस्था पर हमला है।

जिसमे तमाम अधिवक्ता और महिला अधिवक्ता घायल हुई। ये पुलिसिया बर्बरता का प्रमाण है दोषियों के खिलाफ करवाही की जगह अधिवक्ताओं के खिलाफ ही एफ आई आर लिखा जाना अत्यंत निंदनीय है हापुड़ कांड के दोषियों पर कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने गाजियाबाद मे मनोज चौधरी की न्यायालय परिसर के चेंबर में घुसकर हत्या कर दी।

मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल हत्यारो के विरुद्ध त्वरित न्याय के आधार पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ रूपया मुआवजा दें। हत्याओ के क्रम में कुछ दिन पूर्व सुल्तानपुर के आजाद अहमद अलीगढ़ के अब्दुल मुगीश की गोली मार हत्या कर दी गई। अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों पर हमलों और उत्पीड़न के क्रम में घाटमपुर थाने के सामने अधिवक्ता रोहित मिश्र के परिवार की जमीन पर अवैध कब्जे और वसूली के उद्देश्य से जानलेवा हमले का प्रयास हुआ जिसकी रिपोर्ट के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई।

उपरोक्त घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए रवीन्द शर्मा ने कहा कि हमारा मुख्यमंत्री से निवेदन है कि प्रदेश में अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों की सुरक्षा के लिए तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाना समय की मांग है।

जिलाधिकारी की प्रतिनिधि तनु प्रिया ने मुख्यंमंत्री को संबोधित प्रतिवेदन प्राप्त कर कहा कि हम आपका प्रतिवेदन तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय भेज देंगे।प्रमुख रूप से बृज नारायण निषाद पवन अवस्थी रविन्द्र भूषण सिंह मधुर साहू सचिन अवस्थी अनुराग यादव अविनाश कुशवाहा चंदन पांडे शुभम भट्ट पंकज दीक्षित राजन पटेल मयंक मिश्र रजनीश भट्ट संजीव कपूर आदि रहे।

*वाछिंत वारंटी आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा*

कानपुर। पुलिस आयुक्त कमिश्नर कानपुर नगर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त पूर्वी व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त छावनी कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व थाना प्रभारी छावनी के कुशल दिशा निर्देश में थाना पुलिस बल के द्वारा अपराधों की रोकथाम तलाश वाछिंत वारंटी एंव गुमशुदा व्यक्ति के अभियान क्रम मे उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 पी0 के0 सागर, ब्रजेश कुमार के साथ थाना क्षेत्र में रवाना था।

तभी काकोरी व बदलीपुरवा से शांति भंग करने पर शनी निषाद पुत्र भानू निषाद निवासी म0नं0 35 बदलीपुरवा थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 40 वर्ष अनिल पुत्र सियाराम निवासी 34 काकोरी थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष शुभम उर्फ शिवम पुत्र अमरनाथ निवासी 43 काकोरी कैन्ट थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर मा0 न्याया विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट चकेरी कमि) कानपुर नगर भेजा गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त शनी निषाद पुत्र भानू निषाद निवासी म0नं0 35 बदलीपुरवा थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 40 वर्ष

अनिल पुत्र सियाराम निवासी 34 काकोरी थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष शुभम उर्फ शिवम पुत्र अमरनाथ निवासी 43 काकोरी कैन्ट थाना छावनी कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष!

*धान फसल में समसामयिक रोगों का करें प्रबंधन: डा. अजय कुमार सिंह*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देश के क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के प्रभारी एवं फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस समय के मौसम में धान की फसल में कई रोग आते हैं। जिनके कारण धान की फसल का उत्पादन प्रभावित होता है।

डॉ सिंह ने बताया कि इस वातावरण के उतार-चढ़ाव के कारण धान की फसल में लीफ ब्लास्ट, कालर ब्लास्ट, नोड ब्लास्ट, नेक ब्लास्ट, शीत ब्लाइट एवं बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट जैसी गंभीर रोगों के आने की संभावना ज्यादा रहती है। उन्होंने बताया कि इन रोगों के आ जाने से पत्तियों, तनो, गांठों एवं धान के दानों में काला रंग पड़ जाता है जिससे पौधों का पूरा हरा भाग काला सा दिखने लगता है। अपितु धान में दाने भी नहीं बन पाते है। डॉ सिंह ने बताया कि इन रोगों के नियंत्रण के लिए किसान भाई इस वर्षा के समय नत्रजन धारी उर्वरकों का प्रयोग अधिक ना करें। तथा पोटेशियम उर्वरक की मात्रा सामान्य मात्रा से थोड़ा अधिक बढ़ाकर प्रयोग करें तथा घने पौधों को बाहर निकाल दें।

यदि रोग नियंत्रण में ना हो तो किसी भी कवक नाशी दवा जैसे कम्पैनियन मिक्चर या कंबोसेफ मिक्चर का 1.5 मिलीलीटर मात्रा 1 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव कर दें। रोग की अधिकता होने पर 8 से 10 दिनों के अंतराल पर छिड़काव करते रहें डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि किसान भाई अपने धान की फसलों की निगरानी करते रहें जैसे ही फसल पर रोग के लक्षण दिखाई पड़े तुरंत दवा डालने की व्यवस्था करें जिस से धान की फसल से स्वस्थ व गुणवत्ता युक्त उत्पादन किया जा सके।

*इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा के वर्षिक चुनाव 2023-2024 की तैयारी*

कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा के वर्षिक चुनाव 2023-2024 की जिम्मेदारी नई समिति को सौंपी गई है Ι चुनाव समिति के नए चेयरमैन डॉ अवध दुबे एवं सचिव डॉक्टर ए.सी. अग्रवाल और अन्य मेंबर डॉ. आर.पी.एस. भारद्वाज, डॉ राकेश चंद्रा डॉ. योगेश टंडन को चुना गया है Ι

आईएमए की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से इनको चुना गया Ι इस संबंध में आज दिनांक 31 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन आईएमए भवन, 37/7, परेड कानपुर के सेमिनार हाल में किया गया। Ι

इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ. पंकज गुलाटी चुनाव समिति के नए चेयरमैन डॉ अवध दुबे एवं सचिव डॉक्टर ए.सी. अग्रवाल, डॉ. आर.पी.एस. भारद्वाज, डॉ राकेश चंद्रा डॉ. योगेश टंडन सदस्य चुनाव समिति एवम  डॉ अमित सिंह गौर सचिव आईएमए कानपुर ने संबोधित किया।

आई०एम०ए० कानपुर के अध्यक्ष डा० पंकज गुलाटी ने आये हुए सभी पत्रकार बंधुओं एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं का स्वागत करते हुए बताया की आईएमए कानपुर के 2023 - 2024 के चुनाव के संबंध में इस पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है।

इस संबंध में चुनाव समिति विस्तार से चुनाव कार्यक्रम को बताएगी। चेयरमैन डॉक्टर अवध दुबे ने बताया की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी चुनाव EVM द्वारा कराए जाएंगे तथा रिजल्ट 1 घंटे में निकल जाएगाΙ EVM द्वारा चुनाव करवाने में कानपुर शाखा भारत की आईएमए की पहली शाखा है Ι वर्त्तमान चुनाव समिति ने सद्भावना और पारिवारिक माहौल में चुनाव कराने का संकल्प लिया है Ιचुनाव समिति के सचिव डॉक्टर ए.सी.  अग्रवाल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 1 सितंबर से 6 सितंबर 2023 तक सुबह 10 बजे से साय 5 बजे तक नामांकन पत्र आईएमए कानपुर के ऑफिस में जमा किए जायेंगे।नामांकन पत्रों की जांच 7 सितंबर 2023 को की जाएगी।10सितंबर 2023 को सायं 5 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे ।वोटिंग की अगर जरूरत पड़ती है तो वह रविवार 24 सितंबर 2023 सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित होगी।

इस बार चुनाव समिति ने चुनाव के संबंध में बहुत ही सख्त नियम बनाए है जिसका सभी को पालन करना होगा। आइ एम ए द्वारा जारी किए गए पहचान पत्रों के बिना मतदान संभव नहीं हो सकेगा Ιसोशल मीडिया के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। कोई भी व्यक्ति  सोशल मीडिया का प्रयोग नही कर सकता, अगर कोई भी कैंडिडेट एवम उसका सपोर्टर भी प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कोई भी व्यक्ति कही भी बैनर, होर्डिंग और पोस्टर का प्रयोग नही कर सकता है।चुनाव समिति मेंबर डॉ. आर.पी.एस. भारद्वाज, डॉ राकेश चंद्रा एवम डॉ. योगेश टंडन ने बताया कि चुनाव निम्न पदों के लिये कराए जाएंगे -एक अध्यक्ष, एक महामंत्री, चार उपाध्यक्ष, वित्त सचिव, वैज्ञानिक सचिव, सम्पत्ति सचिव  पुस्तकालय सचिव,  सांस्कृतिक सचिव, एवं क्रीडा सचिव  के अतिरिक्त 45 सदस्य कार्यकारिणी के हेतु चुने जाएंगे Ιचुनाव के दौरान वीडियोग्राफी तथा संपूर्ण कार्यवाही को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रिकॉर्ड करने की व्यवस्था की जाएगी Ι आचार संहिता 23 अगस्त २०२३ से लागू हो गई है और जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं उनको आचार संहिता का पालन करना होगा - अन्यथा अयोग्य घोषित किया जा सकता है Ι इलेक्शन कमिटी के सभी सदस्यों द्वारा ऊपर लिखे गए बिंदुओं को सहमति से अपनाया गया Ι चुनाव समिति  के सभी प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से निर्णय ये लिया गया।अंत मे आई० एम० ए० कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने धन्यवाद दिया।

*अधिक पैदावार के लिए किसान भाई करें खरीफ में वैज्ञानिक विधि से बैंगन की खेती*

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति एडवाइजरी आनन्द कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देश के क्रम में कल्याणपुर स्थित साकभाजी अनुभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आर.बी. सिंह ने किसानों को एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि बैंगन की खेती सब्जी के लिए पूरे वर्ष की जाती है ।

लेकिन खरीफ में बैंगन की रोपाई का उचित समय अगस्त से सितंबर का प्रथम पखवारा उचित होता है। डॉ सिंह ने बताया कि बैंगन में विटामिन ए तथा विटामिन बी के अलावा कैल्शियम, फास्फोरस और लोहे जैसे खनिज तत्व भी होते हैं। उन्होंने बताया कि बैंगन के सेवन से रक्त में उपस्थित कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है।

बैंगन में विटामिन सी बहुत अच्छी मात्रा में है जो प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है और शरीर को संक्रमण से मुक्त रखने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि बैंगन की अच्छी खेती के लिए उचित जल निकास और उपजाऊ भूमि की आवश्यकता होती है।

डॉ सिंह ने बैंगन की किस्मों के बारे में बताया कि लंबे फल वाली बैंगन की किस्में आजाद क्रांति, पूसा पर्पल लॉन्ग, पूसा क्रांति आदि हैं। जबकि गोल फल वाली किस्में पूसा अनमोल, पूसा पर्पल राउंड, पंत ऋतुराज आदि प्रमुख किस्में हैं। उन्होंने बताया की खेत में रोपाई के पूर्व 200 से 250 कुंटल कंपोस्ट खाद खेत में समान मात्रा में बिखेर कर जुताई कर देनी चाहिए।

अंतिम जुताई से पूर्व 50 किलोग्राम नाइट्रोजन, 80 किलोग्राम फास्फोरस तथा 60 किलोग्राम पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से खेत में मिला देना चाहिए। तत्पश्चात कतार से कतार की दूरी 60-70 सेंटीमीटर तथा पौधे से पौधे की दूरी 60 सेंटीमीटर पर बैंगन के पौधों की रोपाई करनी चाहिए।

डॉक्टर आरबी सिंह ने बताया कि उपरोक्त विधि से खेती करने पर बैंगन की खेती से सामान्य किस्मों में लगभग 250 से 350 कुंटल पैदावार प्रति हेक्टेयर होती है जबकि संकर किस्मों की खेती करने पर 350 से 500 कुंतल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त की जा सकती है।