*ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पीड़ितों के लिए न्याय की मांग*
कानपुर। दो महीना बीत गया पर अभी तक बैंक ऑफ इंडिया फूलबाग से चेक चोरी पीड़ित मनोज बाजपाई को न्याय नहीं मिला और न ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही हुई।पीड़ित मनोज बाजपाई ने आज न्याय संघर्ष समिति के संयोजक और प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के साथ जेसीपी आनंद प्रकाश से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।
2 माह पूर्व व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद 409 व 420 के तहत बैंक प्रबंधक व अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई।साथ ही बैंक में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की शिकार युवाओं ने भी ज्वाइंट कमिश्नर से शिकायत की।पीड़ित मनोज बाजपाई ने बताया की उनका खाता बैंक ऑफ इंडिया एलआईसी बिल्डिंग फूलबाग में है।
पीड़ित के चाचा शिशिर बाजपई ने अपने एसबीआई पीपीएन मार्केट की शाखा की 40 हजार की चेक पीड़ित के नाम से दी जिसको पीड़ित ने 10 जुलाई 2023 को बैंक ऑफ इंडिया फूलबाग में अपने खाते में लगा दिया।पीड़ित मनोज बाजपाई ने चेक को बैंक के चेक ड्रॉप बॉक्स में डाला।पर अब पीड़ित को पता चला की बैंक के चेक ड्रॉप बॉक्स से चेक को चोरी करके पीड़ित के नाम की किसी अन्य की आधार कार्ड की आईडी लगाकर एसबीआई पीपीएन मार्केट से फर्जी मनोज बाजपाई बनकर निकाल लिए।
पीड़ित के चाचा शिशिर बाजपाई ने भी लिख के दे दिया की उन्होंने चेक पीड़ित के लिए ही दी थी और किसी अज्ञात ने कैसे पैसे निकाल लिए।पीड़ित मनोज बाजपाई ने न्याय संघर्ष समिति के संयोजक और प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता से मुलाकात की और न्याय दिलवाने की गुहार लगवाई जिसके बाद अभिमन्यु गुप्ता पीड़ित को पुलिस कमिश्नर के यहां ले गए जहां से आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ और धारा 409,420 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
पर अभी तक न ही गिरफ्तारी हुई और न पीड़ित का धन वापिस मिला।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है की पीड़ित ने बैंक में चेक डाल दी तो फिर बैंक से चेक निकल कर किसी अज्ञात ने दूसरी शाखा में कैश कैसे करवा ली।पीड़ित लगातार न्याय के लिए चक्कर लगा रहा है पर चौकी प्रभारी पीड़ित को ही भगा देते हैं।
पीड़ित मनोज बाजपाई ने अभिमन्यु गुप्ता के साथ जेसीपी आनंद प्रकाश से मुलाकात कर पूरी बात बताई।जिस पर जेसीपी ने हैरानी दिखाई की अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।जेसीपी आनंद प्रकाश ने तत्काल सख्त कार्यवाही के लिए आदेश दिया और पीड़ित मनोज बाजपाई को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया।
Sep 02 2023, 16:23