*माधव कृष्ण सिंघानिया ने यूपी ट ी20 क्रिकेट लीग के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी*

कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी20 क्रिकेट लीग के उद्घाटन पर माधव कृष्ण सिंघानिया उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने शहर वासियों को हार्दिक बधाई प्रकट की कहा यह क्रिकेट की दुनिया में एक उल्लेखनीय मील का पत्थर है, क्योंकि यह न केवल रोमांचक मैचों का वादा करता है बल्कि उभरती प्रतिभाओं के लिए अवसर का प्रतीक भी है।

ग्रीन पार्क के ऐतिहासिक मैदान में क्रिकेट लाकर, आप हर कोने, यहां तक ??कि छोटे शहरों से भी युवा क्रिकेटरों के लिए दरवाजे खोल रहे हैं। यह लीग छिपे हुए रत्नों को उजागर करने और उन्हें एक भव्य मंच पर चमकने का मौका देने के लिए बाध्य है।

यह लीग जबरदस्त सफल हो और यूपी में क्रिकेट उत्कृष्टता के एक नए युग को बढ़ावा मिले। इस सपने को साकार करने वाले आयोजकों, खिलाड़ियों और समर्थकों को शुभकामनाएं।

*एससी एसपी योजना अंतर्गत वितरित किए गए कृषकों को खरपतवार नाशी*

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित दिलीप नगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आज एससी एसपी परियोजना अंतर्गत कृषकों को खरपतवारनाशी वितरित किए गए । इस अवसर पर प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि धान की खेती में रोग एवं कीट के अलावा खरपतवार भी बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते है। ये धान की पैदावार पर भी असर डालती है। अगर खरपतवार को समय पर नियंत्रण नहीं किया तब धान की ग्रोथ को प्रभावित करता है। इसके साथ ही खरपतवार की वजह से विभिन्न कीट भी आकर्षित होते है जो धान की फसल के लिए नुकसान दायक है।

धान की फसल में यदि सही समय पर खरपतवार नियंत्रण के इंतजाम नहीं किए गए तो किसान को 30 से 35 प्रतिशत तक नुकसान होने की संभावना बन जाती है। लापरवाही बरतने पर तो यह नुकसान 90 प्रतिशत तक हो जाता है। कृषकों को इसी नुकसान से बचाने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर, कानपुर देहात ने अनुसूचित जाति उपयोजन अंतर्गत विकास खंड मैथा के तीन गांव क्रमश: औरंगाबाद, सहतावानपुरवा व मझियार देरी से बोई गयी धान व लंबी अवधि की धान में खरपतवार नियंत्रण हेतु "बिस्पायरीबैक" दवा का वितरण डॉ अजय कुमार सिंह प्रभारी ने अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत 60 कृषको को किया गया ।

इस दवा का प्रयोग स्रङ्म२३ ीेी१ॅील्लूी मतलब खरपतवार दिखने के बाद 100 मिली/ एकड़ की दर से किया जाता है। यह नर्सरी और मुख्य खेत दोनों में धान की फसल को संक्रमित करने वाली घास, सेज और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है। दवा के प्रयोग हेतु छिड़काव से पहले धान के खेत से पानी हटा दें, समान स्प्रे के लिए फ्लैट पंखे/फ्लड जेट नोजल का उपयोग करें, आवेदन के 2-3 दिनों के भीतर खेत को पानी से भर दें और कम से कम 10 दिनों तक 3-4 सेमी पानी जमा रखें। उक्त कार्यक्रम में डॉ राजेश राय, डॉ निमिषा अवस्थी व शुभम यादव ने प्रतिभाग किया।

*मीटर कटने पर विधवा पत्नी, विकलांग पुत्र के साथ पहुंची केस्को एमडी के कार्यालय, इंसाफ की लगाई गुहार*

कानपुर।सोनी गुप्ता ने लगाया आरोप अपराधिक व्यक्तियों द्वारा विभागीय साँठगाँठ से मीटर ( कनेक्शन संख्या 1013766750) काटा गया है।

सोनी गुप्ता पत्नी स्वर्गीय पवन गुप्ता (पुत्र छोटे लाल गुप्ता ने आपने कार्यालय में 27 जुलाई 2023 को दिये गये सभी दस्तावेजों की जांच के बाद कार्यालय में मेरे निवास मकान नंबर 1233 सुदर्शन हाउसिंग सोसाइटी, थाना कल्यानपुर कानपुर नगर पर मीटर लगाने का मेरा निवेदन स्वीकृत हुआ तथा कलेक्शन 4 अगस्त को जारी हुआ ।

जिस पर स्थानीय एक्सईएन जो दलालों स्थानीय अपराधियों के साथ सांठगांठ करके कनेक्शन लगाने में देरी कर रहे थे, लेकिन जब मैंने सभी प्रमाण पत्रों सहित और स्थानीय लोगों की मदद से मीटर 18 अगस्त 2023 को मेरे निवास पर लगा दिया गया तथा कनेक्शन चालू कर दिया गया दिनांक 28 अगस्त को दिन 11 बजे के कुछ व्यक्ति मेरे निवास पर पहुंचे और मुझे एक्स ई. एन के नाम पर धमकाने लगे कहा कि कनेक्शन काट रहे है मीटर भी उखाड़ देगे।

कोई हमारा कुछ नहीं कर पायेंगा और मेरे घर की बिजली काट दी महिला ने लगाए केस्को कर्मचारियों पर गंभीर आरोप महिला ने कहा कि जब तक मेरे घर में कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो अपने विकलांग बेटे के साथ ही कार्यालय से बाहर नहीं जाऊंगी!

*शहीद फौजी की पत्नी को दी जाए नौकरी, फतेह ने जिलाधिकारी से की मुलाकात*

कानपुर। शहीद फौजी की पत्नी को दी जाए नौकरी फतेह बहादुर गिल सपा महाराजपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी ने जिलाधिकारी से की मुलाकात की कहां की बौसर गांव के निवासी शहीद फौजी विनीत कुमार की पत्नी की सरकारी नौकरी दी जाए महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बौसर गांव के निवासी विनीत कुमार जो जम्मू कश्मीर में तैनात थे 22 जून 2023 को वह शहीद हो गये।

अब परिवार में पीछे पत्नी कल्पना एवं 18 माह का बच्चा व बूढ़े मां-बाप रह गए हैं।

शाहिद विनीत कुमार की पत्नी कल्पना ने एम. ए. पॉलिटिकल साइंस, शिक्षा प्राप्त करी हुई है। ऐसे में शिक्षा के आधार पर सरकारी नौकरी आपके प्रयासों से मिल जाएगी तो परिवार का जीवन सुरक्षित हो जाएगा ।

जिलाधिकारी ने पूरा आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द परिवार को नौकरी दी जाएगी एवं फौजी की बेटी के इलाज के लिए जितना खर्चा आ रहा है उसका बिल बनवा कर दे दे जिसका भुगतान किया जाएगा!

*रक्षाबंधन के पर्व पर भाइयों ने बहनों के लिए मेहंदी कोन वितरण किए*

कानपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व के आते ही हर तरफ बहनों ने भाइयों के लिए सुंदर से सुंदर राखियां खरीदना शुरू कर दिया है साल भर में एक ऐसा पर भेजो बहने अपने भाइयों को इस उम्मीद से राखी बनती हैं कि भाई उनकी रक्षा करें एवं उनके सुख दुख में भी साथ रहे भाई-बहन का हिसाब पवित्र रिश्ता जो ईश्वर ने बना कर भेजा है।

जिसको कोई तोड़ नहीं सकता इस पावन पर्व पर दूसरी तरफ भाइयों ने भी शहर की बहनों के लिए कुछ उपहार वितरण किए जिसमें 50 हजार फ्री मेंहदी कोन वितरण का कानपुर मे सभी गरीब बहनों के हाथों में मेहंदी सजे रक्षाबंधन के उपलक्ष में अपने भाइयों के लिए इस पुनीत कार्य में हमारे साथ हमारे छोटे भाई विवेक कुमार शर्मा (सामाज सेवी )गोलू पंडित,सौरभ चौहान राजीव भट्ट, हर्ष दिवाकर,अस्मिता निगम ,जया श्रीवास्तव ,कुशाग्र कोहली , अश्वनी पाल ,मंजू द्विवेदी ,सन्तोष मिश्रा,विशाल चौहान, कुशाग्र पांडेय ( आयोजक )बंदना मिश्रा ( जिला कार्य समिति सदस्य ) जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय हनुमान दल कानपुर उत्तर, इत्यादि लोग रहे।

*जिला जज से न्याय प्रशासन एवं न्याय भवन की समस्याओं और लिफ्टों आदि के ठीक करने की मांग*

कानपुर। न्यायालयों और न्याय भवन की समस्याओं को लेकर लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित रवीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्तागण जिला जज प्रदीप कुमार सिंह से मिले जहां पर जिला जज को अधिवक्ताओं को न्यायालयों की दिनप्रतिदिन की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि आपने न्यायालय कक्ष और कार्यालयों को 1जुलाई से क्रमानुसार किए जाने की की घोषणा की थी जो अभी तक नहीं हुए।

समाप्त हुई ग्रीवेंस एंड रीड्रेसल कमेटी की तत्काल बैठक बुलाई जाए।न्यायालयों में पीठासीन अधिकारी समय से नही बैठते जो प्रशासनिक व्यवस्था के लचर होने से है।न्यायालयों में अधिवक्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है।लिफ्टें अक्सर खराब रहती हैं बिजली बाधित होने पर बंद हो जाती हैं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए जनरेटर से एक लिफ्ट की व्यवस्था कराई जाए।

न्याय भवन के लेट्रिन बाथरूम की नियमित सफाई न होने से अत्यधिक गंदे हैं बीमारियों के फैलने का अंदेशा है तत्काल सफाई करा प्रयोग लायक किया जाए और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए अपराधिक मामलों में संपूर्ण नकले दिए जाने का व्यवहारिक नियम बनाया जाए।जमानती अपराधो में जमानत न दया जाना न्याय व्यवस्था पर प्रहार है ।

नकल विभाग में नकलें समय से नही बनती और अत्यधिक व्यय करना पड़ता है।न्याय भवन में कुत्तों द्वारा जगह जगह गंदगी की जाती है जो रोज नही उठती। कुत्तों को रोके जाने की व्यवस्था के साथ प्रतिदिन वास्तविक रूप से सफाई कराई जाए।प्रमुख रूप से बृज नारायण निषाद पवन अवस्थी रवीन्द्र भूषण सिंह मधुर साहू अविनाश कुशवाहा राघव नारायण तिवारी मयूर सैनी निशा सिंह कंचन गुप्ता अंकुर गोयल संजीव कपूर शिवम गंगवार के के यादव आदि रहे।

*रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बच्चों ने लगाई राखी की प्रदर्शनी*

कानपुर।कंपोजिट विद्यालय मॉडल प्रेम नगर में विद्यालय के बच्चों ने स्वयं राखी बनाई तथा उसकी प्रदर्शनी लगाई प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर सुरजीत कुमार सिंह ने किया ।

इस अवसर पर जिला डीसी उषा दिवाकर बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी संगठन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद परवेज आलम ने बच्चों से राखी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी बच्चों से राखी बनवाई तथा उनको उपहार दिए इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षक संजय निगम रजनीश कुमार मनोरमा अलका त्रिपाठी मरियम जमीला तथा तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं ने भी बच्चों द्वारा तैयार की गई।

राखी लेकर उनका संवर्धन किया

*बरसात के मौसम में मधुमक्खियों का प्रबंधन आवश्यक: जगदीश किशोर*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देश के क्रम में आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को विश्वविद्यालय के थरियांव स्थिति कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ जगदीश किशोर ने बताया कि बरसात के मौसम में मधुमक्खियों के शत्रु एवं उनका प्रबंधन करना नितांत आवश्यक होता है।

उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों के प्रमुख शत्रु ततैया,चीटियां,छिपकली, मेंढक,गिरगिट एवं चीटियां इत्यादि हैं। डॉक्टर जगदीश ने बताया कि वर्षा ऋतु में पतंगा कीड़ा मधुमक्खियों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। इन के प्रकोप से ग्रसित मौन वंश कमजोर पड़ जाते हैं। छत्तों में जाले लग जाने से रानी मक्खी अंडे देना बंद कर देती है।

इसके नियंत्रण के लिए सल्फर या एथिलीन डाई ब्रोमाइड से धूमन कर दें। इसी प्रकार डॉ जगदीश किशोर ने बताया कि बरसात के मौसम में चीटियों की रोकथाम के लिए मौन ग्रह के पायों को पानी भरी प्यालियों में रखें तथा बक्सों के आसपास जगह को साफ सुथरा रखें यदि चीटियों ने कॉलोनी बना ली हो तो उसे नष्ट करने दें।

डॉक्टर जगदीश ने बताया कि मधुमक्खियों को बरसात के समय हरी चिड़िया भी नुकसान पहुंचाती है उन्होंने बताया कि बक्से जहां रखे हो वहां पर पेड़ पर चिड़ियों को न बैठने दें।

उन्होंने कहा कि बरसात में बर्र मौन ग्रहों से बाहर आ जाती मधुमक्खियों को अपना शिकार बनाती हैं इसके लिए बर्र के छत्तो का पता कर नष्ट कर देना चाहिए। डॉक्टर जगदीश किशोर ने कहा कि बरसात में इन बातों का ध्यान रखने पर मौन पालक अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं।

*आईसीएआर (अटारी) की वैज्ञानिक ने किया कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर प्रक्षेत्र व गांव का किया भ्रमण*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर आज आई सी ए आर अटारी की नव नियुक्त पशु पालन वैज्ञानिक डॉ सीमा यादव ने कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम संबंधित गांव औरँगाबाद पर भी भ्रमण कर कृषको से कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा कर उनका प्रभाव जाना।

डॉ सीमा ने कृषको से पशुपालन संबंधी जानकारी ली। इसके साथ ही डॉ सीमा ने पशुपालको से पशुओं के फीडिंग प्रक्टिसेस की संपूर्ण जानकारी ली ।

डॉ सीमा ने कृषि विज्ञान की गतिविधियां देख कर व कृषको के बीच कृषि विज्ञान केंद्र का इतना प्रभाव देख कर संतोष व्यक्त किया। डॉ सीमा ने केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह ने सभी प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण कराया।

साथ में केंद्र के समस्त वैज्ञानिक डॉ खलील खान, डॉ राजेश राय, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ शशि कांत व डॉ निमिषा अवस्थी इत्यादि रहे।

*कानपुर न्यायालयों में रक्षाबंधन अवकाश 31 अगस्त को:-प.रवीन्द्र शर्मा, अध्यक्ष द लायर्स एसोसिएशन*

कानपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर पूर्व में अवकाश 30 अगस्त को घोषित हुआ था किंतु मूहुर्त के अनुसार रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाया जायेगा । 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर अवकाश के लिए लायर्स एसोसिएशन तथा बार एसोसिएशन द्वारा रक्षाबंधन अवकाश 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त की जाए जिसपर जनपद न्यायाधीश ने हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए रक्षाबंधन अवकाश 31 अगस्त को घोषित कर दिया है।अब कानपुर नगर न्यायालयो में 31अगस्त को रक्षाबंधन का अवकाश रहेगा।