पूर्णिमा के मौके पर गोरखनाथ धाम एवं अन्य शिवालयों में जल अभिषेक करने के लिए रात से ही कांवरियों का लगा तांता
कटिहार : जिले में मनिहारी गंगा तट से गंगाजल लेकर गोरखनाथ धाम एवं अन्य शिवालयों में सावन पूर्णिमा के मौके पर जल लेकर जल अभिषेक करने के लिए रात से ही कांवरियों का ताता लगा हुआ है। कांवरियों की इस भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के खास इंतजाम किया है।
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी गंगा घाट से लेकर जिला के विभिन्न रूट जिन इलाकों में महत्वपूर्ण शिवालय है वहां पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था किया गया है ताकि भोले भक्तों की कोई परेशानी ना हो।
बताते चले सावन के आखिरी सोमवारी से लेकर पूर्णिमा तक मनिहारी गंगा घाट से गंगाजल लेकर जिला के अलग-अलग शिवालय तक जल अभिषेक को लेकर लाखों की संख्या में शिव भक्त सड़क पर होते हैं।
इसी को लेकर कटिहार में निजी संगठनों के साथ-साथ प्रशासन के तरफ से विशेष व्यवस्था किया गया है।
कटिहार से श्याम
Aug 29 2023, 19:28