मेडिका नॉर्थ बंगाल क्लिनिक एवं मेडिका कैंसर अस्पताल कटिहार मे स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत इन लोगों ने किया उद्घाटन
कटिहार : मेडिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल हमेशा से आम लोगो के हित मे काम करती आइ है। मेडिका ग्रुप के सिलीगुड़ी स्थित मेडिका नॉर्थ बंगाल क्लिनिक एवं मेडिका कैंसर अस्पताल के सहयोग से कटिहार मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद तथा शहर के मेयर श्रीमति उषा देवी, सिलीगुड़ी से आये मेडिका अस्पताल के डॉक्टर मनीष गोस्वामी, डॉ. अनिर्बन नाग, डॉ. बिपलब भटरई तथा किडनी रोग् विशेषज्ञ डॉ. अजित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किये।
इस कार्यक्रम मे शहर के लगभग 110 लोग उपस्थित् हुए। सभी समाजसेवी संस्था इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ली। डॉक्टर मनीष गोस्वामी के द्वारा मुंह का कैंसर के बारे मे जानकारी दी। तम्बाकू से होने वाले नुकशान के बारे मे लोगो को जागरूक किया। डॉ. अनिर्बन नाग के द्वारा महिलाओं मे स्तन तथा गर्वाश्य कैंसर के बारी मे जानकारी दी।
इस जागरूकता शिविर मे तेरापंत समाज की महिलाएं एवं महिला मोर्चा की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर की मेयर ने बताया की महिलाओं को कैंसर जैसी बिमारी से बचने का एक मात्र जानकारी हि है, जो महिलाओं की जान बचा सकती है।
इस मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया की मेडिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल देश की जानी मानी संस्था है। कटिहार मे इस तरह के आयोजन से लोगो को जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिये तथा आने वाले समय मे और भी इस तरह के आयोजन करने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम को सफल कराने मे लायंस क्लब ऑफ कटिहार सेंटेनियल के विशेष सहयोग के लिए संस्था के पदाधिकारी प्रवीर चकर्बरती ने धन्यवाद दिया तथा संस्था के पदाधिकारी अमित वर्मा ने लायंस क्लब के सचिव अब्दुल राशीद उर्फ़ गुड्डू, इमरोज तथा अमित राज उर्फ़ राजा को भी धन्यवाद दिये।
कटिहार से श्याम
Aug 27 2023, 13:15