Katihar

Aug 28 2023, 10:12

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अलग-अलग थाना क्षेत्र के दो मामलों का खुलासा करते हुए 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के दो मामले को उद्वेदन करते हुए कुल 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने घटना को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किए गए देसी कट्टा और लूट के रकम के बड़ा हिस्सा भी बरामद कर लिया है। 

पहली घटना का उद्वेदन के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि कदवा थाना क्षेत्र से जुड़े हुए इस मामले में मिठाई दुकानदार नरेश कुमार साह से दो अपराध कर्मियों ने देर रात घर लौटते वक्त लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने अपने ह्यूमन सोर्सेज के माध्यम से जल्द कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। 

दूसरा मामला 10 अगस्त कोढ़ा थाना क्षेत्र के झकटिया मोड़ के पास रोशन कुमार पांडे से हुए 10 हज़ार की नगद और मोबाइल लूट की घटना से जुड़ा हुआ है। इस मामले को भी पुलिस चुनौती के रूप में लेते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लूट गये नकदी के कुछ रुपया भी बरामद कर लिया है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 27 2023, 13:15

मेडिका नॉर्थ बंगाल क्लिनिक एवं मेडिका कैंसर अस्पताल कटिहार मे स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत इन लोगों ने किया उद्घाटन


कटिहार : मेडिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल हमेशा से आम लोगो के हित मे काम करती आइ है। मेडिका ग्रुप के सिलीगुड़ी स्थित मेडिका नॉर्थ बंगाल क्लिनिक एवं मेडिका कैंसर अस्पताल के सहयोग से कटिहार मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसमे पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद तथा शहर के मेयर श्रीमति उषा देवी, सिलीगुड़ी से आये मेडिका अस्पताल के डॉक्टर मनीष गोस्वामी, डॉ. अनिर्बन नाग, डॉ. बिपलब भटरई तथा किडनी रोग् विशेषज्ञ डॉ. अजित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किये। 

इस कार्यक्रम मे शहर के लगभग 110 लोग उपस्थित् हुए। सभी समाजसेवी संस्था इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ली। डॉक्टर मनीष गोस्वामी के द्वारा मुंह का कैंसर के बारे मे जानकारी दी। तम्बाकू से होने वाले नुकशान के बारे मे लोगो को जागरूक किया। डॉ. अनिर्बन नाग के द्वारा महिलाओं मे स्तन तथा गर्वाश्य कैंसर के बारी मे जानकारी दी। 

इस जागरूकता शिविर मे तेरापंत समाज की महिलाएं एवं महिला मोर्चा की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर की मेयर ने बताया की महिलाओं को कैंसर जैसी बिमारी से बचने का एक मात्र जानकारी हि है, जो महिलाओं की जान बचा सकती है।  

इस मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया की मेडिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल देश की जानी मानी संस्था है। कटिहार मे इस तरह के आयोजन से लोगो को जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिये तथा आने वाले समय मे और भी इस तरह के आयोजन करने की सलाह दी। 

इस कार्यक्रम को सफल कराने मे लायंस क्लब ऑफ कटिहार सेंटेनियल के विशेष सहयोग के लिए संस्था के पदाधिकारी प्रवीर चकर्बरती ने धन्यवाद दिया तथा संस्था के पदाधिकारी अमित वर्मा ने लायंस क्लब के सचिव अब्दुल राशीद उर्फ़ गुड्डू, इमरोज तथा अमित राज उर्फ़ राजा को भी धन्यवाद दिये।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 26 2023, 11:12

कटिहार डंडखोरा प्रखंड के सौरिया महलवारी में जनता दल यूनाइटेड की तरफ से आयोजित हुआ सांसद सद्भाव की बात,


 इस कार्यक्रम के माध्यम से जदयू नेताओं ने लोगों तक सरकार की उपलब्धि से जुड़े हर योजनाओं पर जानकारी दिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं 

कदवा विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार पासवान ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सुदूर इलाके के लोगों

 तक योजनाओं से जुड़े जानकारी पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Katihar

Aug 26 2023, 11:07

कटिहार डंडखोरा प्रखंड सौरिया अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनकर हुआ तैयार, जल्द होगा उद्घाटन

कटिहार डंडखोरा प्रखंड सौरिया अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है और अब जल्द इसका उद्घाटन होना है, इससे पहले इस बड़ी आबादी से जुड़े लोगों को छोटे से छोटे इलाज के लिए जिला मुख्यालय के अस्पताल पर आश्रित रहना पड़ता था, 

इस बीच अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बिल्डिंग बनकर तैयार होने और जल्द इस स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा सुविधा शुरू होने की बात से ग्रामीण बेहद खुश है, 

ग्रामीणों का माने तो इससे पहले छोटे परेशानी के लिए भी जिला मुख्यालय के अस्पताल तक जाना पड़ता था 

अभी अस्पताल बिल्डिंग बन जाने से और जल्दी यहा स्वास्थ सेवा शुरू होने की उम्मीद से ग्रामीण बेहद खुश है।

Katihar

Aug 25 2023, 11:48

2017 के प्रलयकारी बाढ़ में ध्वस्त होने के बाद अबतक नहीं बना चापी घाट पर पूल, स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी

कटिहार : जिले के कटिहार और कोढ़ा विधानसभा को हसनगंज प्रखंड के चापी घाट होकर जोड़ने वाले पुल 2017 के प्रलयकारी बार में ध्वस्त होने के बाद अब तक चापी घाट पर पुल नहीं बनने से लोग परेशान हैं। 

स्थानीय ग्रामीण 10 से 15 किलोमीटर घूम कर अपनी दैनिक काम पूरा करने से बचने के लिए निजी सहयोग से लगभग एक लाख की राशि खर्च कर चचरी पुल निर्माण करवाया है और अब मजबूरी में यह चाचरी पुल दोनों विधानसभा के लोगों का लाइफ लाइन बना हुआ है। 

दोनो विधानसभा के ग्रामीणों के माने तो इस पुल निर्माण को लेकर सभी प्रतिनिधियों के द्वार पर दस्तक दे चुके हैं। मगर नतीजा अब तक सिफर है।  

ऐसे में लोग चाहते हैं कि जल्द दोनो विधानसभा को जोड़ने वाले हसनगंज के चापी घाट पर एक बार फिर पुल का निर्माण करवाया जाए। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 24 2023, 13:35

मेरा माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत शहीदों के घर से मिट्टी संग्रहित भेजा गया दिल्ली

कटिहार : "मेरा माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत एन एफ रेल मंडल के 75 स्टेशनों से आजादी के जंग में देश के लिए प्राण निछावर करने वाले शहीदों के घर से मिट्टी संग्रहित कर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के एक विशेष बोगी में कलश में संग्रहित मिट्टी को दिल्ली भेजा गया है।  

देश के अलग-अलग हिस्सों से शहीदों के आंगन से संग्रहित किये गए इस मिट्टी से दिल्ली में एक स्मारक बनाया जाएगा। जिसके लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 

कटिहार डीआरएम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कटिहार रेल मंडल भी इस कार्यक्रम में बढ़-कर का हिस्सा निभाया और वीर सपूतों के घर के मिट्टी को संग्रहित कर कलश के लेकर अवध आसाम ट्रेन के माध्यम से दिल्ली भेजा जा रहा है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 24 2023, 13:32

कटिहार में आग का तांडव, भीषण आगलगी की घटना में तीन दुकान जलकर राख

कटिहार : जिले में आज आग का तांडव देखने को मिला है। आज अहले सुबह मनिहारी अनुमंडल के रेलवे गुमटी के पास दुकानो में आग लगने से तीन दुकान जलकर स्वाहा हो गया। 

 स्थानीय लोगों की माने तो अहले सुबह के इस घटना में आग कैसे लगा है यह साफ नहीं है। मगर दुकान में आग लगने से सभी सामान जलकर खाक हो गया है।  

स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। स्थानीय लोग दुकानदारों के क्षति पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 22 2023, 10:17

जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने किया अपने ही भाई की पीट-पीट कर हत्या

कटिहार : जिले में जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने अपने ही भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

अमदाबाद थाना क्षेत्र के जंगलाटाल पंचायत सिंधिया गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अधेड़ उम्र के इनामुल को पीट-पीट कर उनके चचेरे भाइयों ने मौत का घाट उतार दिया।

मृतक के भाई ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि घर से जुड़ा हुआ पांच कट्ठा जमीन जिसमें उनके चाचा के बेटा लोगों का भी हिस्सा है।

इस जमीन को लेकर जमकर विवाद हो गया। जिसमें उनके साथ-साथ उनके भाई इनामुल को भी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दिया गया। जिसमें इनामुल की मौत हो गई। 

फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

पुलिस द्वारा एक आरोपी को हिरासत में लेने की चर्चा है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 19 2023, 19:08

कटिहार: युवा मतदाताओं को अपने और आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने निकाला प्रचार रथ

कटिहार: युवा मतदाताओं को अपने और आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने निकाला प्रचार रथ, 'वोट फॉर इंडिया' के नारे के साथ यह प्रचार वाहन गांव-गांव तक पहुंच कर पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करेंगे।

कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि यह प्रचार वाहन कटिहार जिला के गांव गांव तक पहुंच कर लोगों को वोट फॉर इंडिया गठबंधन के लिए जागरूक करेंगे।

Katihar

Aug 19 2023, 19:01

कटिहार: बेटा देश के सेवा के लिए सरहद पर तैनात, और आर्मी जवान के मां के साथ समाज में हो रही है बदसलूकी

कटिहार: बेटा देश के सेवा के लिए सरहद पर है तैनात और आर्मी जवान के मां के साथ समाज में हो रही है बदसलूकी, मामला कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया गांव से जुड़ा हुआ है।

मामले के बारे में पीड़ित विभा देवी ने बताया कि उनका बेटा शशि भूषण इंडियन आर्मी में राजस्थान बॉर्डर पर तैनात है, इस बीच कुछ दबंगों ने उनके घर से जुड़ा हुआ जमीन को जबरन घेर लिया है और रास्ता बंद कर दिया है, इसको लेकर वह हर सरकारी दरवाजे पर दस्तक दे चुका है मगर कोई हल नहीं निकला है।

 पिछले 15 दिनों से वह लगातार ऑफिस ऑफिस भटक रही है मगर दबंगों ने पूरे परिवार को परेशान कर दिया है, ऐसे में आर्मी जवान के मां अपने समाज से और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रही है।