*कायमगंज की नर्सरी में पल रहे हैं डेंगू के लार्वा*
फर्रुखाबाद lजिले के कायमगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली नर्सरी में डेंगू के लार्वा पौधों के साथ पनप रहे हैं l
![]()
सहायक जिला मलेरिया अधिकारी नरजीत कटियार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव करा कर मौके पर ही नष्ट किया l
नरजीत ने बताया कि बरसात का मौसम संक्रामक बीमारियों को फैलाने में मुफीद साबित होता है l
लोगों की लापरवाही के कारण घरों में कूलर में भरे हुए पानी में, फ्रिज की ट्रे में घरों में लगे पौधे के गमलों, छत पर पड़े खाली कबाड़ में और जो लोग नर्सरी का कार्य करते हैं वहा तो मक्षरो के पनपने के लिए माकूल माहौल मिलता है l
नरजीत ने बताया कि मक्षरो के पनपने वाली जगह पर मिट्टी डाल दें, जला हुआ मोबी आयल डाल दें और पूरे आस्तीन के कपड़े पहने साथ ही मक्षरदानी का प्रयोग करें l
नरजीत ने बताया कि कायमगंज ब्लॉक की सुबोध नर्सरी, विवेक नर्सरी, वृक्ष नर्सरी , गगन नर्सरी, शिवम नर्सरी का निरीक्षण किया जिसमें से 62 जगह पर लार्वा मिले l
इसके अलावा रोशनाबाद में लोगों को संक्रामक रोगों के बारे में जागरूक किया साथ ही लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव कर लार्वा नष्ट कराया l






Aug 26 2023, 18:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k