*फ्रेंडली राखी बनाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया प्रतिभाग, प्रथम द्वितीय को मिला पुरस्कार*
फरुर्खाबाद। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ में इको क्लब द्वारा इको फ्रैन्डली राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका राजपूत ने बताया छात्राओं को स्तर से ही पर्यावरण के विषय में सचेतन एवं संवेदनशील बनाने की आवश्यकता है।
पर्यावरणीय विषयों पर परस्पर चर्चा एवं प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं में पर्यावरण के सम्बन्ध में बेहतर समझ विकसित होगी। इको क्लब प्रभारी श्रीमती अर्चना गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में इको फ्रैन्डली राखी में बायो डिग्रेडेबल रसोई में उपलब्ध सामग्री- चावल, दाल फूल पाती, कलावा, मसालें, सूखे मेवे आदि का प्रयोग कर छात्राओं ने बनाई। शिक्षिका दीप्ति सिंह, सर्वेश शाक्य ने निर्णायक की भूमिका अदा की। वसुन्धरा राज कक्ष - 10 की छात्रा ने कागज से राखी बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रमा वर्मा कक्षा 12 की छात्रा ने द्वितीय स्थान, अजरा मैविश कक्षा 10 की छात्रा ने फूलों एवं परी तोमर कक्षा १ की छात्रा ने चावल से राखी बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जाहन्वी चित्रांश, नाजरीन बानो, फिजा, सिवि, सिद्धि आदि की राखियाँ को भी सराहा गया। सभी प्रतिभागी छात्राओं को उत्साहवर्धन कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती गुलसन जहाँ, अल्पना त्रिवेदी, मीनाक्षी भास्कर, आरती बबिता, रक्षपाल आदि उपस्थित यादव, रहे।
Aug 26 2023, 18:19