*प्रान्तीय कन्या कौशल शिविर के प्रचार प्रसार के लिए शक्ति कलश की हुई पूजा*
अमेठी।आगामी तेरह से सत्रह दिसम्बर तक युगतीर्थ शांतिकुंज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रांतीय कन्या कौशल शिविर के प्रचार प्रसार के लिए शांतिकुंज से आये शक्ति कलश की लोगों ने पूजा कर शिविर को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। शनिवार को शक्ति कलश रथ अमेठी के मुंशीगंज, घाटमपुर, सरूवावा, धमौर सहित विविध क्षेत्रों में भृमण किया।
वर्तमान के साथ समाज की भावी पीढ़ियों में सनातन संस्कृति को जागृत करने के साथ संस्कारों को पुनर्जीवित करने जैसे तमाम विशिष्ट उद्देश्यों के चलते प्रांतीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन आगामी तेरह से सत्रह दिसम्बर तक सुल्तानपुर में होगा। शिविर में पूरे प्रदेश के विविध जनपदों से करीब पांच से सात हजार किशोरियां/ युवतियां प्रतिभाग कर शिविर के तमाम गतिविधियों से सीखते हुए समाज के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करने को तैयार होंगी।
सुल्तानपुर शहर के गनपत सहाय महाविद्यालय व गोमती कृपा मांगलिक लान में शांतिकुंज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरे प्रांत के कार्यकतार्ओं सहित गायत्री परिवार सुल्तानपुर के साथ पड़ोसी जनपदों अमेठी,प्रतापगढ़, अयोध्या के भी साधक,परिजन व कार्यकर्ता लगे हैं। शनिवार को कलश रथ का क्षेत्र के घाटमपुर में सरिता सिंह, भानुप्रताप सिंह , सरूवावा में संजय मिश्रा, दिनेश मिश्रा, उदयभान सिंह व कोरारी इंटर कॉलेज के साथ श्री हनुमत इंटर कॉलेज धमौर में प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र उपाध्याय के साथ अध्यापकों व बच्चों ने पूजन किया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपने घरों से किशोरियों/ युवतियों को शिविर में भेजने का संकल्प लिया।
कलश रथ के साथ आये समर बहादुर सिंह ने "हमको अपने भारत की माटी से अनुपम प्यार है" गीत से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कलश रथ के साथ रहे गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के व्यवस्थापक डॉ त्रिवेणी सिंह व युवा प्रभारी डॉ दीपक सिंह ने बताया कि संस्कार को जगाने के लिए आयोजित यह शिविर हम सबके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कलश रथ शनिवार शाम को टिकरी गांव में आयोजित दीप यज्ञ के साथ विश्राम कर रविवार को आगे के लिए प्रस्थान करेगा।इस मौके पर टोली के अशोक सिंह, समर बहादुर सिंह व अमेठी के राधेश्याम तिवारी, अवधेश सिंह,डॉ धर्मेन्द्र तिवारी, साधु सिंह,हरिकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Aug 26 2023, 17:48