Amethi

Aug 26 2023, 17:47

*प्रान्तीय कन्या कौशल शिविर के प्रचार प्रसार के लिए शक्ति कलश की हुई पूजा*

अमेठी।आगामी तेरह से सत्रह दिसम्बर तक युगतीर्थ शांतिकुंज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रांतीय कन्या कौशल शिविर के प्रचार प्रसार के लिए शांतिकुंज से आये शक्ति कलश की लोगों ने पूजा कर शिविर को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। शनिवार को शक्ति कलश रथ अमेठी के मुंशीगंज, घाटमपुर, सरूवावा, धमौर सहित विविध क्षेत्रों में भृमण किया।

वर्तमान के साथ समाज की भावी पीढ़ियों में सनातन संस्कृति को जागृत करने के साथ संस्कारों को पुनर्जीवित करने जैसे तमाम विशिष्ट उद्देश्यों के चलते प्रांतीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन आगामी तेरह से सत्रह दिसम्बर तक सुल्तानपुर में होगा। शिविर में पूरे प्रदेश के विविध जनपदों से करीब पांच से सात हजार किशोरियां/ युवतियां प्रतिभाग कर शिविर के तमाम गतिविधियों से सीखते हुए समाज के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करने को तैयार होंगी।

सुल्तानपुर शहर के गनपत सहाय महाविद्यालय व गोमती कृपा मांगलिक लान में शांतिकुंज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरे प्रांत के कार्यकतार्ओं सहित गायत्री परिवार सुल्तानपुर के साथ पड़ोसी जनपदों अमेठी,प्रतापगढ़, अयोध्या के भी साधक,परिजन व कार्यकर्ता लगे हैं। शनिवार को कलश रथ का क्षेत्र के घाटमपुर में सरिता सिंह, भानुप्रताप सिंह , सरूवावा में संजय मिश्रा, दिनेश मिश्रा, उदयभान सिंह व कोरारी इंटर कॉलेज के साथ श्री हनुमत इंटर कॉलेज धमौर में प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र उपाध्याय के साथ अध्यापकों व बच्चों ने पूजन किया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपने घरों से किशोरियों/ युवतियों को शिविर में भेजने का संकल्प लिया।

कलश रथ के साथ आये समर बहादुर सिंह ने "हमको अपने भारत की माटी से अनुपम प्यार है" गीत से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कलश रथ के साथ रहे गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के व्यवस्थापक डॉ त्रिवेणी सिंह व युवा प्रभारी डॉ दीपक सिंह ने बताया कि संस्कार को जगाने के लिए आयोजित यह शिविर हम सबके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कलश रथ शनिवार शाम को टिकरी गांव में आयोजित दीप यज्ञ के साथ विश्राम कर रविवार को आगे के लिए प्रस्थान करेगा।इस मौके पर टोली के अशोक सिंह, समर बहादुर सिंह व अमेठी के राधेश्याम तिवारी, अवधेश सिंह,डॉ धर्मेन्द्र तिवारी, साधु सिंह,हरिकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Amethi

Aug 26 2023, 14:46

*सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करना युवकों को पड़ा महंगा,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज*

अमेठी। जिले में एक सप्ताह पहले सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना युवक को महंगा पड़ गया।पुलिस ने ट्विटर का संज्ञान लेते हुए अफवाह फैलाने वाले दो युवको पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ 21 अगस्त को संदीप कुमार, विनय कुमार, अखिलेश और शिवा एक साथ महोना पश्चिम सब्जी लेने आये थे जहां इस्लाम, मुख्तार, समीर समेत अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य युवकों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई ।घटना के बाद विनय कुमार समेत चारों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे कि फुन्दनपुर के पास ट्रीगार्ड के टकराकर घायल हो गये।

इलाज के दौरान अस्पताल में विनय कुमार की मौत हो गयी और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मामले में मृतक विनय कुमार के परिजन की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा बाजार शुकुल थाने में दर्ज किया गया था।इस घटना को लेकर 22 अगस्त को सोशल मीडिया के एक्स (X) प्लेटफार्म पर शिवम मिश्रा द्वारा भ्रामक एवं साम्प्रदायिक पोस्ट किया गया।

जिससे दो सम्प्रदायों के बीच आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता था।इस संबन्ध में थाना बाजार शुकुल पर शिवम मिश्रा के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इसी घटना को लेकर 24 अगस्त एक अन्य युवक दीपक वाइस द्वारा भी सोशल मीडिया के एक्स (X) प्लेटफार्म पर भ्रामक और साम्प्रदायिक पोस्ट किया गया जिसको लेकर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी ने कहा

एसपी इलामारन जी ने कहा कि जिले में सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर 24 घंटे निरन्तर निगरानी व सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।अगर किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर या अन्य किसी माध्यम से साम्प्रदायिक, जातिगत, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले टिप्पणी अथवा भ्रामक खबर पोस्ट किया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

Amethi

Aug 25 2023, 18:39

*स्क्रीनिंग समिति द्वारा एग्रीजंक्शन के आवेदनकर्ताओं की गई स्क्रीनिंग*

अमेठी। एग्रीजंक्शन योजनान्तर्गत आवेदको की स्क्रीनिंग समिति ने स्क्रीनिंग की, तथा उन्हें उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई।

गौरतलब हो कि कृषि उद्यमी स्वावलंबन "एग्रीजंक्शन" योजनान्तर्गत जिले में 37 आवेदको ने आवेदन किया था, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग गठित समिति की गई, जिसमें समिति ने दो आवेदनकर्ता अध्ययनरत पाया तथा दो आवेदनकर्ता अनुपस्थिति पाया, अवशेष 33 आवेदनकर्ता के अभिलेखों की जांच पूर्ण की गई।

कृषि उपनिदेशक डॉ एल बी यादव ने बताया कि चयनित लाभार्थी को बैंक से पांच लाख के ऋण पर साथ साथ हजार ब्याज का अनुदान मिलेगा, और बिजनेस के लिए भवन के किराया के तौर पर 50% अधिकतम एक हजार की राशि प्रतिमाह के हिसाब से प्रथम वर्ष मिलेगी, निवेशों पर निर्गत किए जाने वाला लाइसेंसों की शुल्क प्रति पूर्ति योजना के तहत चयनित लाभार्थी को ही दिया जायेगा। और प्रशिक्षित उद्यमी कृषि निवेश के आपूर्ति एवं अन्य क्रिया कलापों के लिए ही अनुदान प्राप्त करने के लिए मान्य होंगे।

Amethi

Aug 25 2023, 17:03

*व्यापार मंडल ने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के अवसर पर मनाई खुशियां*

शाहगढ़/अमेठी। इसरो के अंतरिक्ष में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग करने पर व्यापारियों ने खुशी का इजहार किया हैं, इस खुशी के अवसर पर गोले दागे और एक दूसरे को मीठा खिलाकर खुशी प्रकट करते हुए देश के वैज्ञानिकों को बधाई दिया हैं।

गौरतलब हो कि बुधवार को इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष क्षेत्र के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर की सफलता पूर्ण लैंडिंग की हैं, चंद्रयान 3 के सतह पर पहुंचते ही देश ने एक नया इतिहास लिख दिया हैं। जिसकी वजह से विश्वपटल पर देश का नाम रोशन हुआ हैं।

चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग की खबर मिलते ही देशवासी चहुओर खुशियां मना रहे हैं, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाहगढ़ इकाई के अध्यक्ष बृज लाल अग्रहरि ने व्यापार मंडल कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ मिलकर खुशी के लम्हे पर गोले दागे और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाये, तथा देश के लिए महान कार्य करने वाले इसरो के वैज्ञानिकों का बधाई दी।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष हरी राम मौर्या, मीडिया प्रभारी संजय मौर्या, गुलाब वर्मा, राम प्रकाश यादव, वकील खान, ओम प्रकाश शर्मा,कुलदीप अग्रहरि, त्रिभुवन अग्रहरि, बब्लू खान, अनिल अग्रहरि, हरिकेश, सर्वेश शर्मा आदि सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Amethi

Aug 25 2023, 17:02

*नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,सफारी स्टॉर्म गाड़ी से 25 लाख रुपए का गांजा बरामद*

अमेठी। जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं धर पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां देर रात बाजार शुकुल पुलिस और स्वाट शॉर्ट टीम और सर्वे इलाज टीम ने चेकिंग के दौरान सफारी स्टॉर्म गाड़ी से एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया।

मौके से पुलिस ने दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत 25 लख रुपए से अधिक है।पुलिस ने दोनो तस्करों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार स्कूल थाना क्षेत्र के सत्थिन गोमती नदी पुल का है जहां देर रात करीब 12 बजे बाजार शुकुल पुलिस,स्वाट टीम और सर्विलांस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रही थी इसी बीच पुलिस ने एक काली सफारी स्टोर्म गाड़ी को रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान सफारी गाड़ी से 17 अलग-अलग मंडलों में एक कुंतल 3 किलो 950 ग्राम गांजा बरामद हुआ।मौके से पुलिस ने दो गांजा गांजा तस्करों मोहम्मद अफजल और मोहम्मद शोएब को गिरफ्तार किया।पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्कर प्रतापगढ़ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

उड़ीसा से अयोध्या होनी थी डिलेवरी

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनो तस्करों ने पूछताछ में बताया कि अहमद खान,नदीम,जुनैद अख्तर और हसीब के साथ गांजा खरीदने और बेचने का काम करते थे।ये गांजा हम लोग उड़ीसा से लेकर आये थे इसे अयोध्या में डिलेवर करना था।

Amethi

Aug 25 2023, 14:35

*गोकुल प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों ने व्यसन मुक्ति का लिया संकल्प*

अमेठी । गोकुल प्रसाद इन्टरमीडिएट कालेज राजापुर अमेरुवा अमेठी में गायत्री परिवार द्वारा 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन कर विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़ने एवं व्यसन से दूर रहने के लिये प्रेरित किया गया।

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के परिव्राजक इन्द्र देव शर्मा, सुशील शर्मा, सुभाष चन्द्र द्विवेदी को टोली ने गायत्री कार्यक्रम सम्पन्न कराया । इस अवसर पर गायत्री परिवार अमेठी के ज़िला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, ब्लॉक समन्वयक अवधेश बहादुर सिंह, महेश कुमार, अरुण कुमार द्विवेदी, अयोध्या प्रसाद द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ गायत्री एवं माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ हुई। पाँच कुण्डों पर विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से हवन पूजन किया। सबको सदबुद्धि और सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ गायत्री मंत्रोच्चार से आहुतियाँ दी गईं।

आचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी ने बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रखर करने के लिए नियमित रूप से गायत्री मंत्र जपने और गायत्री मंत्र लेखन करने हेतु प्रेरित किया। डॉ० त्रिवेणी सिंह ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और नशामुक्त समाज बनाने में योगदान देने का संकल्प कराया। विद्यार्थियों ने नशामुक्ति से संबंधित तख्तियाँ लेकर नशामुक्त रैली भी निकाली। इस अवसर पर व्यसन मुक्ति अभियान अंतर्गत प्रदर्शनी भी लगाई गई।

डॉ० सिंह ने विद्यार्थियों को युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित होने वाले भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने बालिकाओं को प्रतिभा परिष्कार एवं जीवन जीने की कला सीखने हेतु 13 से 17 दिसंबर तक सुलतानपुर में आयोजित प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में आयोजित गोष्ठी में मनोज कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में प्रज्ञा मण्डल, कृष्णा मौर्य को महिला मण्डल का संचालक, जगदीश चन्द्र मौर्य को युवा मण्डल का संचालक, रिंकी शर्मा और सत्यम को संस्कृति मण्डलों का संचालक बनाया गया।विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार द्विवेदी, जगदीश प्रसाद मौर्य प्रधानाचार्य एवं अध्यापक अभिषेक द्विवेदी, प्रदीप कुमार वर्मा, संजय यादव, कृष्णा मौर्य, मीनाक्षी सिंह, मालती साहू, अशोक कुमार यादव और सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी किया।

Amethi

Aug 25 2023, 14:34

*बाल विकास परियोजना के वरिष्ठ लिपिक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज*

अमेठी। अमेठी के बाजार शुकुल में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शिकायत पर बाल विकास परियोजना कार्यालय पर तैनात वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया।पीड़िता का आरोप था कि लिपिक ने जबरन उसे अपने आफ़िस में बुलाकर छेड़खानी की।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र का है जहाँ बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर तैनात वरिष्ठ लिपिक भानु दत्त शुक्ल के खिलाफ क्षेत्र के एक गांव निवासी आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने वरिष्ठ लिपिक के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाना पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।

पीड़िता का आरोप था कि बुधवार को मीटिंग के बहाने फोन करके वरिष्ठ लिपिक द्वारा कार्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री को बुलाया गया इसके बाद उसे कमरे में ले जाने के बहाने जबरदस्ती हाथ पकड़ने की कोशिश की गई।किसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकत्री कमरे से बाहर निकली और आसपास के लोगों को वरिष्ठ लिपिक की करतूत बताई।घटना के बाद घर पहुँची पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद पीड़िता के पति और परिजन थाना बाजार शुक्ला पर कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

एसओ ने कहा

वहीं पूरे मामले पर बाजार शुकुल थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने बताया की पीड़ित की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया है।जिस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है मिले तथ्यों के अनुसार आगे मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Amethi

Aug 25 2023, 09:44

*स्मृति ईरानी से मुलाकात का वक्त कांग्रेस नेता ने मांगा ,हुए नजरबंद*

अमेठी।युवा कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी को स्मृति ईरानी के दौरे के पूर्व से ही सत्ता के इशारे पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए प्रशासन ने जबरन नजर बंद कर रखा ।,श्री तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह तुगलकी शासक की तरह नजर बंद कर रखना ठीक नहीं है।

किसी को जबरन कैद करना क्या यही स्वतंत्र लोकतंत्र है। प्रांजल तिवारी ने कहा कि भारत सरकार की केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोकतंत्र को तार- तार कर रही है । अमेठी मतदाता क्या मुलाकात का समय मांगे।और सरकार के ईशारे पर घर मे नजर बन्द कर देना।

लोकतंत्र की मर्यादा और संविधान को लेकर जनता परेशान है। सरकार की मनमानी पर अंकुश लगे। ऐसे मंत्री को आगामी चुनाव में अमेठी की महान जनता तैयार बैठी है ।भव्य विदाई के लिए और साथ ही राहुल गांधी को अमेठी से पुनः सांसद चुनकर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अतुर है। अमेठी की जनता राहुल गाँधी को प्रचण्ड बहुमत देगी।

Amethi

Aug 24 2023, 21:47

*ग्राम भारती विद्यालय में सम्पन्न हुआ छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह*

अमेठी।जन शिक्षा समिति काशी प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्रामभारती, परतोष अमेठी में पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं नेपाल के सेवा शिक्षा के सहसंयोजक एवं प्रशिक्षण प्रमुख राघव कुमार का आगमन हुआ। अतिथि ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन हुआ, तत्पश्चात वंदना कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 राघव कुमार के द्वारा भैया बहनों को अच्छी शिक्षा कैसे प्राप्त करें, इस बिंदु पर सुझाव प्राप्त हुए अच्छी शिक्षा के लिए योग एवम् स्वाध्याय जैसे विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन भैया व बहनों को प्राप्त हुआ। उन्होंने यह बताया कि छात्र संसद छात्रों द्वारा,छात्रों के लिए,छात्र हित में बनाया गया संगठन है। जिससे भैया व बहनों में नेतृत्व की क्षमता उत्पन्न होती है। 

आज आप विद्यालय में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं आगे भविष्य में आपको देश के दायित्व का निर्वहन करना है जिसकी तैयारी आप सब अभी से करें, उन्होंने यह भी कहा कि यहां बैठी हुई कन्या भारती की बहनें रानी लक्ष्मीबाई, रानी चेन्नम्मा, भगिनी निवेदिता जैसी हैं। जो कल्पना चावला जैसे भी बन सकती हैं। आज के समय में बहनें जेट विमान भी उड़ा रही हैं।

 छात्र सांसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के भैया व बहनों ने अतिथि महानुभाव का सैनिक ताल से स्वागत किया। उद्बोधन के पश्चात राघव कुमार ने छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के सदस्यों को शपथ दिलवाई। प्रधानाचार्य सन्तोष मिश्र ने अतिथि बन्धु के प्रति आभार व्यक्त किया। 

छात्र संसद के प्रधानमंत्री सक्षम मिश्र, सेनापति हर्षवर्धन मिश्र, उप सेनापति यशराज, संसदीय कार्य मंत्री श्रेयांश सिंह, कन्या भारती, प्रधानमंत्री महिमा सिंह, सेनापति प्रतीक्षा, संसदीय कार्य मंत्री सिद्धि सिंह के साथ पूरा मंत्रिमंडल ने शपथ लिया। छात्र संसद अध्यक्ष प्रधानाचार्य सन्तोष मिश्र,प्रमुख रामनयन मौर्य,कन्या भारती प्रमुख प्रीती तिवारी एवं शिशु भारती प्रमुख मनोरमा मिश्र उपस्थित रहीं।

Amethi

Aug 24 2023, 19:25

*आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*

अमेठी । आज आम आदमी पार्टी अमेठी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने जिला मुख्यालय गौरीगंज कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति को रिपोर्ट में केन्द्र सरकार द्वारा किये गये घोटालों की जांच कराने के संबंध मे प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया।पार्टी कार्यकतार्ओं ने जमकर नारेबाजी एवं धरना प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में अयोध्या प्रांत के महासचिव व अमेठी प्रभारी अतुल सिंह भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में भ्रष्टाचार, भारत माला प्रोजेक्ट में खुला भ्रष्टाचार, द्वारका एक्सप्रेस-वे में भ्रष्टाचार, अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी की अनियमितता , ठऌअक द्वारा टोल नियमों में उल्लंघन, ऌअछ द्वारा खराब इंजन का डिजाइन , पेंशन अभ्यर्थियों के पैसा का बंदरबाट हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है। सभी घोटालों की जांच होनी चाहिए।

धरना प्रदर्शन व ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला महासचिव रत्नेश पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी हृदय नारायण सोनी,संतोष यादव यूथ विंग प्रदेश सचिव, यूथ विंग जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सरकार, जिला उपाध्यक्ष संदीप कसौधन,जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, जिला सचिव बृजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सईद अहमद, जिला सचिव मो. रेहान, जिला सचिव हरिश्चन्द्र साहू, जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग जिलाजीत पाण्डेय, कुलदीप सरोज, जुनैद अहमद अल्पसंख्यक जिला महासचिव, ब्लाक प्रभारी अमेठी राजबहादुर पाल, चन्दजीत यादव मण्डल उपाध्यक्ष अयोध्या, जैद गुरु जायसी आदि मौजूद रहे।