*सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करना युवकों को पड़ा महंगा,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज*
अमेठी। जिले में एक सप्ताह पहले सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना युवक को महंगा पड़ गया।पुलिस ने ट्विटर का संज्ञान लेते हुए अफवाह फैलाने वाले दो युवको पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ 21 अगस्त को संदीप कुमार, विनय कुमार, अखिलेश और शिवा एक साथ महोना पश्चिम सब्जी लेने आये थे जहां इस्लाम, मुख्तार, समीर समेत अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य युवकों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई ।घटना के बाद विनय कुमार समेत चारों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे कि फुन्दनपुर के पास ट्रीगार्ड के टकराकर घायल हो गये।
इलाज के दौरान अस्पताल में विनय कुमार की मौत हो गयी और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मामले में मृतक विनय कुमार के परिजन की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा बाजार शुकुल थाने में दर्ज किया गया था।इस घटना को लेकर 22 अगस्त को सोशल मीडिया के एक्स (X) प्लेटफार्म पर शिवम मिश्रा द्वारा भ्रामक एवं साम्प्रदायिक पोस्ट किया गया।
जिससे दो सम्प्रदायों के बीच आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता था।इस संबन्ध में थाना बाजार शुकुल पर शिवम मिश्रा के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इसी घटना को लेकर 24 अगस्त एक अन्य युवक दीपक वाइस द्वारा भी सोशल मीडिया के एक्स (X) प्लेटफार्म पर भ्रामक और साम्प्रदायिक पोस्ट किया गया जिसको लेकर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी ने कहा
एसपी इलामारन जी ने कहा कि जिले में सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर 24 घंटे निरन्तर निगरानी व सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।अगर किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर या अन्य किसी माध्यम से साम्प्रदायिक, जातिगत, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले टिप्पणी अथवा भ्रामक खबर पोस्ट किया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
Aug 26 2023, 17:47