*स्क्रीनिंग समिति द्वारा एग्रीजंक्शन के आवेदनकर्ताओं की गई स्क्रीनिंग*
अमेठी। एग्रीजंक्शन योजनान्तर्गत आवेदको की स्क्रीनिंग समिति ने स्क्रीनिंग की, तथा उन्हें उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई।
गौरतलब हो कि कृषि उद्यमी स्वावलंबन "एग्रीजंक्शन" योजनान्तर्गत जिले में 37 आवेदको ने आवेदन किया था, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग गठित समिति की गई, जिसमें समिति ने दो आवेदनकर्ता अध्ययनरत पाया तथा दो आवेदनकर्ता अनुपस्थिति पाया, अवशेष 33 आवेदनकर्ता के अभिलेखों की जांच पूर्ण की गई।
कृषि उपनिदेशक डॉ एल बी यादव ने बताया कि चयनित लाभार्थी को बैंक से पांच लाख के ऋण पर साथ साथ हजार ब्याज का अनुदान मिलेगा, और बिजनेस के लिए भवन के किराया के तौर पर 50% अधिकतम एक हजार की राशि प्रतिमाह के हिसाब से प्रथम वर्ष मिलेगी, निवेशों पर निर्गत किए जाने वाला लाइसेंसों की शुल्क प्रति पूर्ति योजना के तहत चयनित लाभार्थी को ही दिया जायेगा। और प्रशिक्षित उद्यमी कृषि निवेश के आपूर्ति एवं अन्य क्रिया कलापों के लिए ही अनुदान प्राप्त करने के लिए मान्य होंगे।
Aug 26 2023, 14:46