*डबल मर्डर में एक गिरफ्तारी, पाच पर ईनाम घोषित पुलिस अधीक्षक*
फर्रुखाबाद l डबल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है l
उन्होंने कहा कि एरिया जलमग्न होने के कारण हम लोग नाव के माध्यम से सभी घरों में तलाशी ले रहे थे उससे पहले न्यायालय में एनुवरियल डाल दिया था उसके बाद तुरंत हमने बिरासी के लिए भी डाला और उसके बाद हमने न्यायालय में बिरासी प्राप्त की जितनी जगह दविस दी उसके पर्चे भी काटे गए उसके बाद जनपद में कई बार दविस दी गई है l
उसके बाद न्यायालय को सारे सबूत दिखाकर बिरासी प्राप्त की और उस बिरासी को भी पुलिस ने तामील कराया और गिरफ्तारी के प्रयास में हैं l उन्होंने कहा कि सारे पुलिस प्रयास कर रही है इसके साथ-साथ फरार पांच व्यक्तियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया है सभी वह सभी मेरे द्वारा 25000 का इनाम घोषित किया गया है l
इसके साथ-साथ हम लोग प्रयास कर रहे हैं l इस प्रयास के तहत हमें एक सफलता प्राप्त हुई है उसमें से एक अभियुक्त को हमने गिरफ्तार भी किया है और बाकी के अभियुक्तों को भी गिरफ्तार करेगें और नहीं तो न्यायिक प्रक्रिया जो होती है वह भी की जाएगी l उन्होंने कहा कि 83 के तहत कुर्की करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है l







Aug 25 2023, 20:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k