*शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पर 21 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन*
कानपुर।उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष ने जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर के माध्यम से मा० मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से की है।
सौंपे गये ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, माध्यमिक शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों हेतु सेवा नियमावली को प्रभावी रूप देना, मानदेय हेतु राजकीय कोषागार से पन्द्रह हजार रू० स्वीकृत करना आदि 21 सूत्रीय माँग पत्र शामिल है।25 नवम्बर 2023 को शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय लखनऊ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जायेगा। हमारा यह कार्यक्रम मात्र आपकी सरकार की जागरूकता व आवश्यक कदम उठाने के निमित्त आयोजित है ताकि शिक्षा जगत की समस्याओं के समाधान में आप व आपकी सरकार सुखद परिणाम उपलब्ध करा सके।
शिक्षा जगत में शिक्षकों,शिक्षार्थियों एवं माध्यमिक शिक्षा में व्याप्त अधोलिखित समस्यायें है जिनका निदान आपकी सरकार को करना प्रार्थित है माध्यमिक शिक्षकों से जुड़ी ज्वलन्त समस्यायें अंशदायी पेन्शन व्यवस्था समाप्त की जाय तथा पूर्व की भाँति सामान्य भविष्य निधि पेंशन योजना लागू कर समस्त सेवानिवृत्तिक लागों की सुविधा शिक्षकों को प्रदान की जाय।
जब तक वित्तविहीन विद्यालय सवित्त नहीं हो जाते तब तक के लिये कम से कम रूपये 15,000/- प्रतिमाह की दर से प्रत्येक वित्तविहीन शिक्षक को मानदेय दिया जाय। 30 दिसम्बर, 2000 के पश्चात् तदर्थ आधार पर नियुक्त शिक्षकों तथा प्रधानाचार्यों को तथा माननीय न्यायालयों द्वारा अन्तरिम अथवा अन्तिम आदेश से वेतन प्राप्त कर रहे तदर्थ शिक्षकों तथा प्रधानाचार्यों को भी विनियमित किया जाय।
ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार मिश्र, राजीव कुमार शुक्ला, निर्मल कटियार, विशाल श्रीवास्तव, अखिलेश पाण्डेय, सुप्रिया मिश्रा, कामना वर्मा, सरोज सोनकर, छत्रपाल सिंह, हरीराम कटियार, राजाराम राजेन्द्र कुमार, ममता दुबे, अफजाल अहमद आदि शामिल थे।
Aug 25 2023, 18:59