*आप ने लगाया मोदी सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप किया विरोध प्रदर्शन*
कानपुर।आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष अनुज शुक्ला के नेतृत्व में रामादेवी चौराहे पर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया अनुज शुक्ला ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथोरिटी दवारा किये जा रहे निर्माण में भारी हेराफेरी की खबरें उजागर हुई है। इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि देश की जनता के पैसों का खुला भष्टाचार हुआ है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसी प्रकार की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात नहीं की जा रही हैं।
इसी तरह भारत माला प्रोजेक्ट में पूरे देश में सड़क बननी थी। जिसमें सड़क की लागत ?15 करोड़ प्रति किलोमीटर थी लेकिन सरकार ने उसे बढ़ाकर लगभग ?30 करोड़ प्रति किलोमीटर कर दिया। यानी 75000 किलोमीटर की सड़क में घोटाला स्पष्ट है।सीएजी रिपोर्ट के अनुसार रामनगरी में अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को बिना टेंडर दिए ठेका ट्रैकर के लगभग करोड़ों का घोटाला किया गया इतना ही नहीं आयुष्मान भारत योजना के नाम पर मध्यप्रदेश में 400 लोगों का इलाज चल रहा है जो पहले ही मूल है इस तरह मूलका के इलाज के नाम पर भी मोदी सरकार करोड़ों का घोटाला कर रही है। इस योजना में मध्य प्रदेश में 8000 लोग हरियाणा में 4121 लोग एक ही समय में कई अस्पतालों में एक साथ इलाज करा रहे हैं।
अक द्वारा नियम का उपस्थन करते हुए आम जनता से गलत तरीके से 2154 करोड़ वसूले गए ।आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में इस भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और आपसे मांग करती है कि मोदी सरकार के इन महाघोटाले के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच निर्देशित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।हल्लाबोस प्रदर्शन में मौजूद रहे जिला प्रभारी आशुतोष सेंगर, अनुज शुक्ल जिला अध्यक्ष , मुशीर सिद्दीकी महासचिव , सैयद वसीम उद्दीन मीडिया प्रभारी राहुल मल्होत्रा जितेन वर्मा मदन लाल भाटिया आशा यादव सुनील गौतम शाहिद अंकित आदि लोग उपस्थित रहे।
Aug 25 2023, 18:36