*गोकुल प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों ने व्यसन मुक्ति का लिया संकल्प*
अमेठी । गोकुल प्रसाद इन्टरमीडिएट कालेज राजापुर अमेरुवा अमेठी में गायत्री परिवार द्वारा 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन कर विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़ने एवं व्यसन से दूर रहने के लिये प्रेरित किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के परिव्राजक इन्द्र देव शर्मा, सुशील शर्मा, सुभाष चन्द्र द्विवेदी को टोली ने गायत्री कार्यक्रम सम्पन्न कराया । इस अवसर पर गायत्री परिवार अमेठी के ज़िला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, ब्लॉक समन्वयक अवधेश बहादुर सिंह, महेश कुमार, अरुण कुमार द्विवेदी, अयोध्या प्रसाद द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ गायत्री एवं माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ हुई। पाँच कुण्डों पर विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से हवन पूजन किया। सबको सदबुद्धि और सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ गायत्री मंत्रोच्चार से आहुतियाँ दी गईं।
आचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी ने बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रखर करने के लिए नियमित रूप से गायत्री मंत्र जपने और गायत्री मंत्र लेखन करने हेतु प्रेरित किया। डॉ० त्रिवेणी सिंह ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और नशामुक्त समाज बनाने में योगदान देने का संकल्प कराया। विद्यार्थियों ने नशामुक्ति से संबंधित तख्तियाँ लेकर नशामुक्त रैली भी निकाली। इस अवसर पर व्यसन मुक्ति अभियान अंतर्गत प्रदर्शनी भी लगाई गई।
डॉ० सिंह ने विद्यार्थियों को युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित होने वाले भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने बालिकाओं को प्रतिभा परिष्कार एवं जीवन जीने की कला सीखने हेतु 13 से 17 दिसंबर तक सुलतानपुर में आयोजित प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में आयोजित गोष्ठी में मनोज कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में प्रज्ञा मण्डल, कृष्णा मौर्य को महिला मण्डल का संचालक, जगदीश चन्द्र मौर्य को युवा मण्डल का संचालक, रिंकी शर्मा और सत्यम को संस्कृति मण्डलों का संचालक बनाया गया।विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार द्विवेदी, जगदीश प्रसाद मौर्य प्रधानाचार्य एवं अध्यापक अभिषेक द्विवेदी, प्रदीप कुमार वर्मा, संजय यादव, कृष्णा मौर्य, मीनाक्षी सिंह, मालती साहू, अशोक कुमार यादव और सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी किया।
Aug 25 2023, 17:02