Amethi

Aug 25 2023, 17:02

*नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,सफारी स्टॉर्म गाड़ी से 25 लाख रुपए का गांजा बरामद*

अमेठी। जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं धर पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां देर रात बाजार शुकुल पुलिस और स्वाट शॉर्ट टीम और सर्वे इलाज टीम ने चेकिंग के दौरान सफारी स्टॉर्म गाड़ी से एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया।

मौके से पुलिस ने दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत 25 लख रुपए से अधिक है।पुलिस ने दोनो तस्करों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार स्कूल थाना क्षेत्र के सत्थिन गोमती नदी पुल का है जहां देर रात करीब 12 बजे बाजार शुकुल पुलिस,स्वाट टीम और सर्विलांस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रही थी इसी बीच पुलिस ने एक काली सफारी स्टोर्म गाड़ी को रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान सफारी गाड़ी से 17 अलग-अलग मंडलों में एक कुंतल 3 किलो 950 ग्राम गांजा बरामद हुआ।मौके से पुलिस ने दो गांजा गांजा तस्करों मोहम्मद अफजल और मोहम्मद शोएब को गिरफ्तार किया।पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्कर प्रतापगढ़ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

उड़ीसा से अयोध्या होनी थी डिलेवरी

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनो तस्करों ने पूछताछ में बताया कि अहमद खान,नदीम,जुनैद अख्तर और हसीब के साथ गांजा खरीदने और बेचने का काम करते थे।ये गांजा हम लोग उड़ीसा से लेकर आये थे इसे अयोध्या में डिलेवर करना था।

Amethi

Aug 25 2023, 14:35

*गोकुल प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों ने व्यसन मुक्ति का लिया संकल्प*

अमेठी । गोकुल प्रसाद इन्टरमीडिएट कालेज राजापुर अमेरुवा अमेठी में गायत्री परिवार द्वारा 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन कर विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़ने एवं व्यसन से दूर रहने के लिये प्रेरित किया गया।

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के परिव्राजक इन्द्र देव शर्मा, सुशील शर्मा, सुभाष चन्द्र द्विवेदी को टोली ने गायत्री कार्यक्रम सम्पन्न कराया । इस अवसर पर गायत्री परिवार अमेठी के ज़िला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, ब्लॉक समन्वयक अवधेश बहादुर सिंह, महेश कुमार, अरुण कुमार द्विवेदी, अयोध्या प्रसाद द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ गायत्री एवं माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ हुई। पाँच कुण्डों पर विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से हवन पूजन किया। सबको सदबुद्धि और सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ गायत्री मंत्रोच्चार से आहुतियाँ दी गईं।

आचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी ने बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रखर करने के लिए नियमित रूप से गायत्री मंत्र जपने और गायत्री मंत्र लेखन करने हेतु प्रेरित किया। डॉ० त्रिवेणी सिंह ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और नशामुक्त समाज बनाने में योगदान देने का संकल्प कराया। विद्यार्थियों ने नशामुक्ति से संबंधित तख्तियाँ लेकर नशामुक्त रैली भी निकाली। इस अवसर पर व्यसन मुक्ति अभियान अंतर्गत प्रदर्शनी भी लगाई गई।

डॉ० सिंह ने विद्यार्थियों को युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित होने वाले भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने बालिकाओं को प्रतिभा परिष्कार एवं जीवन जीने की कला सीखने हेतु 13 से 17 दिसंबर तक सुलतानपुर में आयोजित प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में आयोजित गोष्ठी में मनोज कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में प्रज्ञा मण्डल, कृष्णा मौर्य को महिला मण्डल का संचालक, जगदीश चन्द्र मौर्य को युवा मण्डल का संचालक, रिंकी शर्मा और सत्यम को संस्कृति मण्डलों का संचालक बनाया गया।विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार द्विवेदी, जगदीश प्रसाद मौर्य प्रधानाचार्य एवं अध्यापक अभिषेक द्विवेदी, प्रदीप कुमार वर्मा, संजय यादव, कृष्णा मौर्य, मीनाक्षी सिंह, मालती साहू, अशोक कुमार यादव और सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी किया।

Amethi

Aug 25 2023, 14:34

*बाल विकास परियोजना के वरिष्ठ लिपिक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज*

अमेठी। अमेठी के बाजार शुकुल में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शिकायत पर बाल विकास परियोजना कार्यालय पर तैनात वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया।पीड़िता का आरोप था कि लिपिक ने जबरन उसे अपने आफ़िस में बुलाकर छेड़खानी की।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र का है जहाँ बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर तैनात वरिष्ठ लिपिक भानु दत्त शुक्ल के खिलाफ क्षेत्र के एक गांव निवासी आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने वरिष्ठ लिपिक के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाना पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।

पीड़िता का आरोप था कि बुधवार को मीटिंग के बहाने फोन करके वरिष्ठ लिपिक द्वारा कार्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री को बुलाया गया इसके बाद उसे कमरे में ले जाने के बहाने जबरदस्ती हाथ पकड़ने की कोशिश की गई।किसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकत्री कमरे से बाहर निकली और आसपास के लोगों को वरिष्ठ लिपिक की करतूत बताई।घटना के बाद घर पहुँची पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद पीड़िता के पति और परिजन थाना बाजार शुक्ला पर कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

एसओ ने कहा

वहीं पूरे मामले पर बाजार शुकुल थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने बताया की पीड़ित की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया है।जिस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है मिले तथ्यों के अनुसार आगे मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Amethi

Aug 25 2023, 09:44

*स्मृति ईरानी से मुलाकात का वक्त कांग्रेस नेता ने मांगा ,हुए नजरबंद*

अमेठी।युवा कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी को स्मृति ईरानी के दौरे के पूर्व से ही सत्ता के इशारे पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए प्रशासन ने जबरन नजर बंद कर रखा ।,श्री तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह तुगलकी शासक की तरह नजर बंद कर रखना ठीक नहीं है।

किसी को जबरन कैद करना क्या यही स्वतंत्र लोकतंत्र है। प्रांजल तिवारी ने कहा कि भारत सरकार की केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोकतंत्र को तार- तार कर रही है । अमेठी मतदाता क्या मुलाकात का समय मांगे।और सरकार के ईशारे पर घर मे नजर बन्द कर देना।

लोकतंत्र की मर्यादा और संविधान को लेकर जनता परेशान है। सरकार की मनमानी पर अंकुश लगे। ऐसे मंत्री को आगामी चुनाव में अमेठी की महान जनता तैयार बैठी है ।भव्य विदाई के लिए और साथ ही राहुल गांधी को अमेठी से पुनः सांसद चुनकर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अतुर है। अमेठी की जनता राहुल गाँधी को प्रचण्ड बहुमत देगी।

Amethi

Aug 24 2023, 21:47

*ग्राम भारती विद्यालय में सम्पन्न हुआ छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह*

अमेठी।जन शिक्षा समिति काशी प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्रामभारती, परतोष अमेठी में पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं नेपाल के सेवा शिक्षा के सहसंयोजक एवं प्रशिक्षण प्रमुख राघव कुमार का आगमन हुआ। अतिथि ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन हुआ, तत्पश्चात वंदना कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 राघव कुमार के द्वारा भैया बहनों को अच्छी शिक्षा कैसे प्राप्त करें, इस बिंदु पर सुझाव प्राप्त हुए अच्छी शिक्षा के लिए योग एवम् स्वाध्याय जैसे विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन भैया व बहनों को प्राप्त हुआ। उन्होंने यह बताया कि छात्र संसद छात्रों द्वारा,छात्रों के लिए,छात्र हित में बनाया गया संगठन है। जिससे भैया व बहनों में नेतृत्व की क्षमता उत्पन्न होती है। 

आज आप विद्यालय में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं आगे भविष्य में आपको देश के दायित्व का निर्वहन करना है जिसकी तैयारी आप सब अभी से करें, उन्होंने यह भी कहा कि यहां बैठी हुई कन्या भारती की बहनें रानी लक्ष्मीबाई, रानी चेन्नम्मा, भगिनी निवेदिता जैसी हैं। जो कल्पना चावला जैसे भी बन सकती हैं। आज के समय में बहनें जेट विमान भी उड़ा रही हैं।

 छात्र सांसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के भैया व बहनों ने अतिथि महानुभाव का सैनिक ताल से स्वागत किया। उद्बोधन के पश्चात राघव कुमार ने छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के सदस्यों को शपथ दिलवाई। प्रधानाचार्य सन्तोष मिश्र ने अतिथि बन्धु के प्रति आभार व्यक्त किया। 

छात्र संसद के प्रधानमंत्री सक्षम मिश्र, सेनापति हर्षवर्धन मिश्र, उप सेनापति यशराज, संसदीय कार्य मंत्री श्रेयांश सिंह, कन्या भारती, प्रधानमंत्री महिमा सिंह, सेनापति प्रतीक्षा, संसदीय कार्य मंत्री सिद्धि सिंह के साथ पूरा मंत्रिमंडल ने शपथ लिया। छात्र संसद अध्यक्ष प्रधानाचार्य सन्तोष मिश्र,प्रमुख रामनयन मौर्य,कन्या भारती प्रमुख प्रीती तिवारी एवं शिशु भारती प्रमुख मनोरमा मिश्र उपस्थित रहीं।

Amethi

Aug 24 2023, 19:25

*आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*

अमेठी । आज आम आदमी पार्टी अमेठी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने जिला मुख्यालय गौरीगंज कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति को रिपोर्ट में केन्द्र सरकार द्वारा किये गये घोटालों की जांच कराने के संबंध मे प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया।पार्टी कार्यकतार्ओं ने जमकर नारेबाजी एवं धरना प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में अयोध्या प्रांत के महासचिव व अमेठी प्रभारी अतुल सिंह भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में भ्रष्टाचार, भारत माला प्रोजेक्ट में खुला भ्रष्टाचार, द्वारका एक्सप्रेस-वे में भ्रष्टाचार, अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी की अनियमितता , ठऌअक द्वारा टोल नियमों में उल्लंघन, ऌअछ द्वारा खराब इंजन का डिजाइन , पेंशन अभ्यर्थियों के पैसा का बंदरबाट हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है। सभी घोटालों की जांच होनी चाहिए।

धरना प्रदर्शन व ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला महासचिव रत्नेश पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी हृदय नारायण सोनी,संतोष यादव यूथ विंग प्रदेश सचिव, यूथ विंग जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सरकार, जिला उपाध्यक्ष संदीप कसौधन,जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, जिला सचिव बृजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सईद अहमद, जिला सचिव मो. रेहान, जिला सचिव हरिश्चन्द्र साहू, जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग जिलाजीत पाण्डेय, कुलदीप सरोज, जुनैद अहमद अल्पसंख्यक जिला महासचिव, ब्लाक प्रभारी अमेठी राजबहादुर पाल, चन्दजीत यादव मण्डल उपाध्यक्ष अयोध्या, जैद गुरु जायसी आदि मौजूद रहे।

Amethi

Aug 24 2023, 16:53

*राहुल गाँधी अमेठी से चुनाव लोक सभा लड़ेंगे-अजय राय*

मुसाफिरखाना।अमेठी। उत्तर प्रदेश काग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को काग्रेस कार्यकर्ताओ को जोश भरते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गाँधी है।

लोक सभा चुनाव अमेठी से लडेगे। राहुल गाँधी का अमेठी से परिवारिक रिस्ता है। राजनैतिक रिस्ता नहीं है। जनता की मांग है। मेरा बेटा राहुल गाँधी अमेठी लडे। उन्होने मीडिया के सवाल का जवाब दिया। कि जनता की मांग है। कांग्रेस की मांग है। इस बात का समर्थन भी जनता से दिलाया ।श्री राय ने कहा कि जनता राहुल गाँधी को चुनाव जितायेगी। कांग्रेस घर -घर,गांव -गांव चुनाव प्रचार प्रसार कर प्रचण्ड बहुमत से दिलायेगे।

अमेठी मे श्री राय का इक्यावन किलो की माला पहनाकर काग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे,ब्लाक अध्यक्ष मुसाफिरखाना राजू ओझा आदि अपने समर्थको संग किया। कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओ से अभिनन्दन किए। गर्म जोशी से स्वागत से गदगद काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री राय नजर आए।

श्री राय काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद वाराणसी से लखनऊ जाते वक्त काग्रेस कमेटी संगठन के नेताओ और कार्यकर्ताओ ने ढोल और नगडे से गर्म जोशी से स्वागत अभिनन्दन जिले के मुसाफिरखाना मे किया। इसके बाद हजारो वाहनो का काफिला के साथ आगे निकले। अमेठी जिले इन्हौना मे भी श्री राय का ऐतिहासिक भव्य समारोह पूर्वक अभिनन्दन किए।

अखिल भारतीय कांग्रेस कांग्रेस कमेटी सदस्य राज कुमार यादव, पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रेम नारायण तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र

पूर्व अध्यक्ष गोविन्द ओझा, जिला महासचिव बीरेन्द्र कुमार मिश्र, डा देव मणि तिवारी,धर्मेंद्र शुक्ल,सूर्यभान सिंह,संजय यादव,बलराम वर्मा,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राम बरन कश्यप,कांग्रेस महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता पाण्डेय,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह,कांग्रेस अनुषागिक मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन पासी,कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहम्मद सैय्यद हुसेन आदि ने गर्म जोशी से स्वागत अभिनन्दन किए। इन्हौना मे स्वागत अभिनन्दन के लखनऊ रवाना हुए। जिले के जिलाध्यक्ष,ब्लाक अध्यक्ष,वरिष्ठ नेताओ की टीम लखनऊ रवाना हुए।

Amethi

Aug 23 2023, 16:32

*वेशकीमती जमीन की कब्जेदारी को लेकर राजस्व विभाग ने किया जमीन का चिन्हाकन*

शाहगढ़/अमेठी। तहसील क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जेदारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग और चौकन्ना हैं, राजस्व कर्मी क्षेत्र में होने वाले सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे में फौरी तौर पर कब्जेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं।

गौरतलब उपजिलाधिकारी गौरीगंज के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक लालमनी पाण्डेय की देखरेख में राजस्व कर्मियों का दल राजस्व गांव शाहगढ़ व बीरराम पुर बॉर्डर पर बंजर जमीन आदि को चिन्हांकन करने के लिए पहुंचा।

पैमाइश कर जमीन को चिन्हित किया। इस मौके पर राजस्व कर्मी राकेश गुप्ता, कुलदीप यादव, अजय वर्मा, मनीष सरोज, वीरेंद्र सरोज, भावना सिंह, सुनील सिंह, लल्लन, राकेश श्रीवास्तव प्रधान प्रतिनिधि, अनिल यादव, अजय यादव, राजू शुक्ला, धर्मराज कश्यप, रामराज कश्यप, चिल्लू गुप्ता, धुन्नी मिश्र आदि मौजूद रहे।

Amethi

Aug 23 2023, 16:31

*चंद्रयान-3 के लिए लगातार चल रहा सामूहिक जप एवं यज्ञ*

अमेठी। चंद्र यान - ३ के लैंडर विक्रम को चंद्रमा की सतह पर उतारने से पूर्व प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के क्रम में युग तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के माध्यम से गायत्री परिवार के सभी संस्थानों पर सामूहिक जप एवं यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है । इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार की सुबह गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने चन्द्र यान -३ की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग हेतु सामूहिक गायत्री मंत्र के जप के साथ प्रार्थना की।

यज्ञशाला को राष्ट्रीय ध्वज एवं चन्द्र यान-३ के पोस्टरों से सजाया गया था । परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा ने विधिवत मंत्रोचार के साथ चन्द्र यान -३ की सफलता हेतु यज्ञ कर्म संपन्न कराया। गायत्री परिवार के कायकर्ताओं डॉ० त्रिवेणी सिंह, ब्लॉक समन्वयक अवधेश बहादुर सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, लाल अशोक सिंह, मगन लाल कौशल, महेश बरनवाल, सुनीता सिंह, कविता, सविता सहित गायत्री विद्यापीठ के सैकड़ों विद्यार्थियों ने महा मृतुंजय मंत्र के साथ आहुतियाँ देकर चन्द्र यान -३ के लैंडर विक्रम के सफल लैंडिंग की कामना की ।

डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि यह अवसर ऐतिहासिक होने के साथ-साथ गायत्री परिवार अमेठी के लिए दोहरी खुशी और गौरव का है। जहाँ एक ओर पूरी दुनिया में भारत की धमक बढ़ेगी वहीं गायत्री परिवार अमेठी की बिटिया इसरो वैज्ञानिक श्वेता बरनवाल के इस अभियान से जुड़ने से पूरा गायत्री परिवार गौरवान्वित है।

Amethi

Aug 22 2023, 18:51

*दबंगों के हमले में एक युवक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल*

अमेठी। जिते में कल देर शाम सब्जी लेकर वापस आ रहे बाइक सवार युवकों पर अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया।दबंगो के हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां से एक युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।बाकी सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

दरअसल पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के कादीपुर महोना पश्चिम गांव से जुड़ा है जहां कल देर शाम विनय समेत चार युवक सब्जी खरीदने जा रहे थे जहां से वापस आते समय अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई लेकिन मौके पर बात आई गई हो गई।कुछ देर बाद जब सभी युवक वापस आ रहे थे तभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार दिया हमला कर दिया।

दबंगों के हमले में एक युवक विनय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप,अखिलेश और शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए।मामला दो संप्रदाय का जुड़ा होने के कारण स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को महोना पीएचसी में भर्ती कराया जहां सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल से गंभीर हालत में एक युवक को ट्रामा सेंटर किया गया है बाकी सभी का इलाज चल रहा है।मामला दो संप्रदाय का होने के कारण बड़ी संख्या में कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है।

चेहल्लुम के जुलूस में बताया जा रहा विवाद

बताया जा रहा है कि कल देर शाम चार युवक एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे इसी बीच रास्ते में चेहल्लुम का जुलूस जा रहा था। बाइक सवार विनय और उसके साथियों से अल्पसंख्यक समुदाय के युवक उग्र हो गए और सभी की धारदार हथियार और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।