*बाल विकास परियोजना के वरिष्ठ लिपिक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज*
अमेठी। अमेठी के बाजार शुकुल में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शिकायत पर बाल विकास परियोजना कार्यालय पर तैनात वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया।पीड़िता का आरोप था कि लिपिक ने जबरन उसे अपने आफ़िस में बुलाकर छेड़खानी की।
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र का है जहाँ बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर तैनात वरिष्ठ लिपिक भानु दत्त शुक्ल के खिलाफ क्षेत्र के एक गांव निवासी आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने वरिष्ठ लिपिक के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाना पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।
पीड़िता का आरोप था कि बुधवार को मीटिंग के बहाने फोन करके वरिष्ठ लिपिक द्वारा कार्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री को बुलाया गया इसके बाद उसे कमरे में ले जाने के बहाने जबरदस्ती हाथ पकड़ने की कोशिश की गई।किसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकत्री कमरे से बाहर निकली और आसपास के लोगों को वरिष्ठ लिपिक की करतूत बताई।घटना के बाद घर पहुँची पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद पीड़िता के पति और परिजन थाना बाजार शुक्ला पर कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
एसओ ने कहा
वहीं पूरे मामले पर बाजार शुकुल थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने बताया की पीड़ित की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया है।जिस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है मिले तथ्यों के अनुसार आगे मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Aug 25 2023, 14:35