*स्मृति ईरानी से मुलाकात का वक्त कांग्रेस नेता ने मांगा ,हुए नजरबंद*
अमेठी।युवा कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी को स्मृति ईरानी के दौरे के पूर्व से ही सत्ता के इशारे पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए प्रशासन ने जबरन नजर बंद कर रखा ।,श्री तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह तुगलकी शासक की तरह नजर बंद कर रखना ठीक नहीं है।
किसी को जबरन कैद करना क्या यही स्वतंत्र लोकतंत्र है। प्रांजल तिवारी ने कहा कि भारत सरकार की केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोकतंत्र को तार- तार कर रही है । अमेठी मतदाता क्या मुलाकात का समय मांगे।और सरकार के ईशारे पर घर मे नजर बन्द कर देना।
लोकतंत्र की मर्यादा और संविधान को लेकर जनता परेशान है। सरकार की मनमानी पर अंकुश लगे। ऐसे मंत्री को आगामी चुनाव में अमेठी की महान जनता तैयार बैठी है ।भव्य विदाई के लिए और साथ ही राहुल गांधी को अमेठी से पुनः सांसद चुनकर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अतुर है। अमेठी की जनता राहुल गाँधी को प्रचण्ड बहुमत देगी।
Aug 25 2023, 14:34