*ग्राम भारती विद्यालय में सम्पन्न हुआ छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह*
अमेठी।जन शिक्षा समिति काशी प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्रामभारती, परतोष अमेठी में पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं नेपाल के सेवा शिक्षा के सहसंयोजक एवं प्रशिक्षण प्रमुख राघव कुमार का आगमन हुआ। अतिथि ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन हुआ, तत्पश्चात वंदना कार्यक्रम संपन्न हुआ।
राघव कुमार के द्वारा भैया बहनों को अच्छी शिक्षा कैसे प्राप्त करें, इस बिंदु पर सुझाव प्राप्त हुए अच्छी शिक्षा के लिए योग एवम् स्वाध्याय जैसे विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन भैया व बहनों को प्राप्त हुआ। उन्होंने यह बताया कि छात्र संसद छात्रों द्वारा,छात्रों के लिए,छात्र हित में बनाया गया संगठन है। जिससे भैया व बहनों में नेतृत्व की क्षमता उत्पन्न होती है।
आज आप विद्यालय में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं आगे भविष्य में आपको देश के दायित्व का निर्वहन करना है जिसकी तैयारी आप सब अभी से करें, उन्होंने यह भी कहा कि यहां बैठी हुई कन्या भारती की बहनें रानी लक्ष्मीबाई, रानी चेन्नम्मा, भगिनी निवेदिता जैसी हैं। जो कल्पना चावला जैसे भी बन सकती हैं। आज के समय में बहनें जेट विमान भी उड़ा रही हैं।
छात्र सांसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के भैया व बहनों ने अतिथि महानुभाव का सैनिक ताल से स्वागत किया। उद्बोधन के पश्चात राघव कुमार ने छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के सदस्यों को शपथ दिलवाई। प्रधानाचार्य सन्तोष मिश्र ने अतिथि बन्धु के प्रति आभार व्यक्त किया।
छात्र संसद के प्रधानमंत्री सक्षम मिश्र, सेनापति हर्षवर्धन मिश्र, उप सेनापति यशराज, संसदीय कार्य मंत्री श्रेयांश सिंह, कन्या भारती, प्रधानमंत्री महिमा सिंह, सेनापति प्रतीक्षा, संसदीय कार्य मंत्री सिद्धि सिंह के साथ पूरा मंत्रिमंडल ने शपथ लिया। छात्र संसद अध्यक्ष प्रधानाचार्य सन्तोष मिश्र,प्रमुख रामनयन मौर्य,कन्या भारती प्रमुख प्रीती तिवारी एवं शिशु भारती प्रमुख मनोरमा मिश्र उपस्थित रहीं।
Aug 25 2023, 09:44