*आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*
अमेठी । आज आम आदमी पार्टी अमेठी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने जिला मुख्यालय गौरीगंज कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति को रिपोर्ट में केन्द्र सरकार द्वारा किये गये घोटालों की जांच कराने के संबंध मे प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया।पार्टी कार्यकतार्ओं ने जमकर नारेबाजी एवं धरना प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में अयोध्या प्रांत के महासचिव व अमेठी प्रभारी अतुल सिंह भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में भ्रष्टाचार, भारत माला प्रोजेक्ट में खुला भ्रष्टाचार, द्वारका एक्सप्रेस-वे में भ्रष्टाचार, अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी की अनियमितता , ठऌअक द्वारा टोल नियमों में उल्लंघन, ऌअछ द्वारा खराब इंजन का डिजाइन , पेंशन अभ्यर्थियों के पैसा का बंदरबाट हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है। सभी घोटालों की जांच होनी चाहिए।
धरना प्रदर्शन व ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला महासचिव रत्नेश पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी हृदय नारायण सोनी,संतोष यादव यूथ विंग प्रदेश सचिव, यूथ विंग जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सरकार, जिला उपाध्यक्ष संदीप कसौधन,जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, जिला सचिव बृजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सईद अहमद, जिला सचिव मो. रेहान, जिला सचिव हरिश्चन्द्र साहू, जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग जिलाजीत पाण्डेय, कुलदीप सरोज, जुनैद अहमद अल्पसंख्यक जिला महासचिव, ब्लाक प्रभारी अमेठी राजबहादुर पाल, चन्दजीत यादव मण्डल उपाध्यक्ष अयोध्या, जैद गुरु जायसी आदि मौजूद रहे।
Aug 24 2023, 21:47