*डेढ़ करोड़ से बनेगा आईपीएचसी लैब*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सबकुछ ठीक रहा तो सरपतहां के 100 शैय्या अस्पताल में डेढ़ करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आईपीएचसी) की स्थापना होगी। ढाई हजार वर्ग मीटर में लैब भवन अस्पताल के मुख्य गेट के बगल में बनाया जाएगा। इसके बन जाने से एक ही छत के नीचे सारी जांचे हो सकंगी। कार्यदायी संस्था ने भवन निर्माण के लिए मंगलवार को मिट्टी नमूने जांच के लिए बीएचयू भेजा है।
जिले की संभावित 20 लाख की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर साल नई-नई योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं। दो राजकीय, छह सीएचसी और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को उपचार किया जाता है। करीब डेढ़ दशक पूर्व 18 करोड़ की लागत से सरपतहां में 100 शय्या अस्पताल का निर्माण शुरू किया गया। 70 से 80 फीसदी अस्पताल पूर्ण हो चुका है। ओपीडी सहित अन्य सुविधाएं शुरू हो चुकी हैं। अब 100 शय्या अस्पताल में लैब स्थापित करने का प्रयास शुरू हो गया है। यूपी प्रोजेक्ट कार्पोंरेशन लिमिटिड संस्था के कर्मचारियों ने मंगलवार को सौ शय्या अस्पताल परिसर के मुख्य गेट के बगल से लैब भवन के निर्माण कार्य के लिए मिट्टी लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा है।
लैब तैयार होने के बाद मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी जांच की सुविधाएं मिलेगी।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2024 से पहले भवन तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों राज्य स्तरीय टीम लैब बनाने के लिए महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर और महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही का निरीक्षण कर सर्वे किया। लेकिन वहां पर जमीन उपलब्ध न होने के कारण सर्वे टीम वापस जा रही थी। उसके बाद सीएमओ ने तत्काल सर्वे टीम को सौ शय्या अस्पताल में जगह दिखाई। जिस पर सर्वे टीम ने मुहर लगा दी।
इसके बाद कार्यदायी संस्था को भवन निर्माण को लेकर प्रपोजल मांगा गया है। संस्था ने सौ शय्या अस्पताल से मिट्टी लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा है। यहां एक भी लैब नहीं है। खून, एक्सरे आदि की जांच जिला अस्पताल ज्ञानपुर में होती है, लेकिन अन्य जांच के लिए निजी लैब पर मरीजों को जाना पड़ता है। जिससे उनको अधिक धन खर्च करना पड़ता है।कैैंसर से लेकर गंभीर बीमारियों की होगी जांच
सीएमओ डाॅ. एसके चक ने बताया कि इंटीग्रटेड पब्लिक हेल्थ लैब में गंभीर बीमारियों का जांच होगी। इसके लिए मरीजों को अन्य जनपदों का रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लैब में संक्रमित बीमारी सहित टीबी, डेंगू, एड्स, चिकनगुलिया, मलेरिया, कालाजार, डायरिया, कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, गुर्दा, मोतियाबिंद आदि सहित तीन दर्जन से अधिक जांचे होंगी।
इंटीग्रटेड पब्लिक हेल्थ लैब में सभी प्रकार की जांचे एक ही छत के नीचे होगी। लैब बनवाने के लिए सौ शय्या अस्पताल में ढाई हजार वर्ग मीटर में जमीन उपलब्ध करा दी गई है।
Aug 24 2023, 15:48