*लोक नृत्य प्रतियोगिता में जीजीआईसी राजेपुर प्रथम, जीजीआईसी फतेहगढ़ द्वितीय, राजकीय उच्च विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा*
फर्रुखाबाद ।राजकीय बालिका इण्टर कालेज में जनपद स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64e4942ced96d.png)
प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के अनुसार लड़को एवं लड़कियों के लिये समान अवसर संयुक्त परिवार की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, मादक द्रव्यों के दुरूपयोग की रोकथाम आदि विषयों पर लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाने थे। जनपद के राजकीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कक्षा 8 व 9 के विद्यार्थियों द्वार प्रतिभाग किया जाना था।
6 राजकीय विद्यालयों मे प्रतिभाग किया। राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजेपुर ने प्रथम स्थान, महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इन्टर कालेज की छात्राओं ने द्वितीय स्थान, रा० उ०मा० तृतीय विद्यालय विहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र' दे कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल में प्रधानाचार्या श्रीमती इन्दु मिश्रा, शिक्षिका लक्ष्मी प्रजापति रही। कार्यक्रम प्रभारी गुलशन जहाँ ने क्रार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था की।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64e49436086de.png)
कार्यक्रम का संचालन सरिता त्रिवेदी मे किया। इस दौरान आदेश गंगवार, सर्वेश शाक्य, मोली चौहान, बर्चना गुप्ता, उमे ज्योति, दीप्ति सिंह, शक्ना मौर्या आदि शिक्षिकायें उपस्थिति रहीं ।![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64e49440976c8.png)
Aug 23 2023, 17:41