*जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम*
अमृतपुर।फर्रुखाबाद। गंगा की बाढ़ से जूझ रहे ग्रामीणों की हालात वैसे ही खराब है और उस पर जहरीले कीड़े के काटने से गांव के लोग दहशत में आ गए हैं रात घर पर सो रहे युवक सर्प दंश से गंभीर हो गया।परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर लेकर पंहुचे।जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
परिजनों ने यह सुनकर चीत्कार मच गयी|थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हुसा निवासी 40 वर्षीय मुन्नू पुत्र रामसहाय रात अपने घर पर सो रहे थे| देर रात लगभग 1 बजे मुन्नू नें परिजनों को गर्दन में दर्द की जानकारी दी| कुछ देर बाद मुन्नू बेहोश हो गया| सुबह परिजन उसे लेकर 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया|जहाँ परीक्षण के बाद चिकित्सक बृजेश मिश्रा नें उसे मृत घोषित कर दिया|
दादी कटोरी देवी व पत्नी मुन्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक मुन्नू के दो पुत्र 16 वर्षीय अखिलेश व 14 वर्षीय विकेश हैं | परिजन मृतक को सांप काटनें की आशंका व्यक्त कर रहें हैं |डॉ. बृजेश मिश्रा नें बताया कि किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत हुई है| पोस्टमार्टम में स्थिति साफ हो सकेगी| उप निरीक्षक प्रेम शंकर द्वारा पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अमृतपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
Aug 23 2023, 17:25