*सम्मेलन में आशा संगिनी एवं बीसीपीएम को दिए प्रशस्ति पत्र गोल्डन कार्ड बनाने के लिए किया प्रेरित*
फर्रूखाबाद । आशा सम्मेलन का जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को नवभारत सभा भवन में दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने सर्वश्रेष्ठ आशाओं एवं संगिनियों के कार्य करने और बी0सी0पी0एम0 को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुचाने एवं समुदाय को प्रेरित करने में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिये सभी आशाएं पूर्ण लगन ईमानदारी से अपने क्षेत्रों में अपने कार्यों को करें। अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं नवीन स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Aug 23 2023, 17:24