*नागपंचमी के अवसर पर विशाल दंगल का आयोजन*
कानपुर।इतिहास बाबू रामलाल का अखाड़ा आजादी के समय से ही बहुत प्रसिद्ध रहा है।इस अखाड़े की ख्याति दूर दूर तक फैली हुई थी बाबू रामलाल के इस अखाड़े में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह आदि क्रांतिवीरों ने इस अखाड़े की मिट्टी में कुश्तियां लड़ी है।इस अखाड़े की प्रसिद्धि सुन कर विश्व विजयी गामा पहलवान ने भी कसरत आदि की है।और यहीं की तालीम से ही कुश्ती जगत में विश्व विजयी हुए है।
समय समय पर इस अखाड़े ने जिला चैंपियन व उत्तर प्रदेश केसरी जैसे पहलवान दिए हैं।जैसे चंदू पहलवान जो चौमुखी लड़ाई के जानकार थेऔर बड़े नामी गिरामी पहलवानों की कार्यस्थली भी यही बाबू रामलाल अखाड़ा रहा।इसमें प्रमुख रूप से प्रसिद्धि पाई पुच्ची पहलवान महादेव पहलवान जिन्हें (कानपुर का फाटक) भी कहा जाता था इसी क्रम में हाजी अद्धा पहलवान,ताराचंद पहलवान,प्रेम पहलवान, शिवबली पहलवान, राजू पहलवान, बब्लू पहलवान व राजकुमार पहलवान आदि प्रमुख पहलवानों में शुमार रखते थे।मौजूदा समय में बाबू रामलाल अखाड़े के संरक्षक अनुराग कपूर के हाथों में है।
उन्हीं के दिशा निर्देश पर इस अखाड़े का संचालन कपूरचंद पहलवान कर रहे हैं।और देखरेख विनोद पाण्डेय के द्वारा की जा रही।आज नागपंचमी के शुभ अवसर पर क्षेत्र के नवयुवक और पहलवान इस अखाड़े का रंग रोगन करवा कर बाबा बजरंग बली का श्रंगार आदि कर के एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन वार्ड पूर्व पार्षद अनुज गुप्ता द्वारा किया गया।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन में दिनेश पहलवान,किन्नू पहलवान,गोपाल पहलवान,लवी पहलवान,छोटू पहलवान,गोपाल पहलवान,राजा पहलवान,रिंकू निगम,राजू केसरवानी, करन पहलवान, शशि पहलवान, साहिल पहलवान, लालन पहलवान आदि मौजूद थे।
Aug 22 2023, 16:53