*जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस*
फर्रुखाबाद |जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर में सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गयाl
इस दौरान योग्य दंपति व नव विवाहित जोड़ों को बास्केट ऑफ़ चॉइस से गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित कर उनको परिवार नियोजन के साधन प्रदान किए गएl यह जानकारी परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने दी।
डॉ सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
खुशहाल परिवार दिवस के तहत उच्च जोखिम गर्भावस्था में चिन्हित गर्भवती, नवविवाहित दंपति (जिनका विवाह एक वर्ष के अन्दर हुआ है) और दो या दो से अधिक बच्चे वाले दंपति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए विस्तार से जानकारी दी जाती है।
डॉ सिंह ने कहा कि हमें पता है की हम अपने परिवार को किस तरह से नियोजित कर सकते हैं, इसलिए अपने ढंग से परिवार को नियोजित करें।
सीएचसी कायमगंज में खुशहाल परिवार दिवस पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन कुमार ने कहा कि आज परिवार नियोजन हम सभी के लिए अति आवश्यक है l बच्चे जितने कम होंगे, उतनी ही उनकी परवरिश अच्छी हो सकेगीl
सीएचसी कायमगंज में परिवार नियोजन परामर्शदाता के पद पर तैनात शीनू चौहान ने बताया कि सोमवार को मनाये गए खुशहाल परिवार दिवस में 8 पीपीआईयूसीडी,2 आईयूसीडी, 18 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 3 त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा और 80 कंडोम की सेवा लाभार्थियों को दी गई।
फेमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जुलाई 23 तक तीन पुरुष व 82 महिला नसबंदी हुईं। त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा पर 3250 महिलाओं ने भरोसा जताया।
जबकि 3217 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी, 2688 महिलाओं ने आईयूसीडी को अपनाया। 15 महिलाओं ने गर्भ समापन के बाद आईयूसीडी को अपनाया। 6504 (साप्ताहिक गर्भनिरोधक) गोली छाया लाभार्थियों को प्रदान की जा चुकी है।
इस अवसर पर डॉ मधु अग्रवाल,बीपीएम मोहित गंगवार, बीसीपीएम विनय मिश्र, स्टॉफ नर्स वर्षा और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे l
मनचाहे गर्भनिरोधक साधन पाकर संतुष्ट हुए लाभार्थी
सीएचसी कायमगंज में आई पितौरा की रहने वाली लाभार्थी 30 वर्षीय रोशनी ने कहा - “मेरे दो बच्चे हैं और अब मैं गर्भ धारण नहीं चाहती, लेकिन नसबंदी कराने और आईयूसीडी से डर लगता है | गाँव की आशा कार्यकर्ता के सहयोग से इस कार्यक्रम में आई तो स्टाफ नर्स ने सभी साधनों के के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मैंने अंतरा को चुना है | अनचाहे गर्भ से बचने के लिए मनमुताबिक साधन पाकर खुश हूँ |”
Aug 22 2023, 16:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k