*बाढ़ के विकराल रूप से ग्रामीण भयभीत,नहीं मिल रही सरकारी मदद*
अमृतपुर l फर्रुखाबाद l गंगा में हजारों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बाढ़ का विकराल रूप विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत नगरिया जवाहर मे देखने को मिला l
बाढ़ से घिरे गांव वालों का कहना है कि किसी भी जन प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से मिलने और उनके दुख दर्द पूछने का साहस तक नहीं किया है जबकि गांव के गांव बाढ़ की चपेट में है कई गांव में तो मकान तक गिर गए उनका हाल भी कोई पूछने नहीं आया है l बाढ़ के पानी से गिरे मकान में रह रहे पीड़ितों ने अपना दुख दर्द बयां करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों ने भी किसी भी गांव वाले से समस्या के बारे में अभी तक जानकारी नहीं ली है l
सरकारी मदद यदा कदा तो मिल रही है लेकिन जनप्रतिनिधि बाढ़ में फंसे लोगों तक नहीं आ रहे हैं और
जनप्रतिनिधियों ने भी बाढ़ पीड़ितों की सुध तक नहीं ली है l
प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को कोई राहत नहीं दी जा रही है,
ग्राम प्रधान ने निजी तौर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को दवाइयां वितरित कराई l इस दौरान सरमन नन्हे भैया रिंकू रवि रुकमणी मीरा गिरजा किरण अनीता जितेंद्र सतवीर दिव्यांग कश्मीर आशुतोष वीरू आदि ने बताया कि मुझे बाढ़ राहत सामग्री तक नहीं मिली।
ग्रामीणों ने बताया कि हजारों बीघा खेतों में खड़ी फैसले हो गई है पशुओं के लिए चारा नहीं रहा है इस बात की कोई शुद्ध नहीं ले रहा है यही नहीं कुछ गांव के लोग तो लोगों को तो एक निवाला तक नसीब नहीं हो रहा है l
Aug 21 2023, 17:18