*विनियमितिकरण न होने के विरोध में 28 अगस्त को एनेक्सी भवन के सामने की आत्मदाह करने की दी चेतावनी*
कानपुर । विगत कई वर्षों से सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवकों के विनियमितिकरण के लिये पदों कि गणना का आदेश जारी करने की मांग सीजनल अमीन संघ द्वारा की जा रही हैे ,लेकिन बार बार आस्वाशन के बावजूद आज तक पदों की गणना का आदेश जारी कर विनियमितिकरण का आदेश जारी नहीं हो सका हैे जिससे सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवकों का भविष्य खराब हो रहा है और उनमें गहरा रोष व्याप्त हैे।
सीजनल अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की 9 नवम्बर 2021 को निवर्तमान अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह जी ने संघ से बार्ता कर जल्द ही विनियमितिकरण की कार्यवाही करवाने का भरोसा दिया थो कार्यवाही चल ही रही थी लेकिन उनसे राजस्व विभाग का चार्ज हटा लिया गयो।
उसके बाद वर्तमान अपर मुख्य सचिव राजस्व ने उनसे हुयी वार्ता में 100 दिन मे विनियमितिकरण के लिये पदों की गणना का आदेश जारी करने का आस्वाशन दिया थो आज एक वर्ष से अधिक का समय ब्यतित होने के बाद भी विनियमितिकरण के लिये पदों की गणना का आदेश शासन स्तर से जारी नहीं हुआ ेवीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सीजनल अमीन व अनुसेवक जीवन के अन्तिम पड़ाव पर हैे उम्मीद टुट चुकी हैे वर्षों से आस्वाशन मिलते मिलते हम थक चुके हैे।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि हमें अपर मुख्य सचिव के कार्यालय एनेक्सी भवन के गेट नम्बर 2 पर आत्मदाह करने को शासन हमे मजबूर किया हैे हमारे आत्मदाह करने के लिए अपर मुख्य सचिव राजस्व ही जिम्मेदार हैे।
Aug 20 2023, 19:24