*25 अगस्त को शिक्षकों का डीआईओएस कार्यालय पर होगा धरना प्रदर्शन*
कानपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ की आर्य नगर इण्टर कालेज में जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक में वक्ताओं द्वारा वक्त किये गये बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रान्तीय अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित ने बिल पारित होते समय विधान परिषद सदस्यों की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त किया तथा उनको आड़े हाथों लेते हुए स्पष्टीकरण माँगा है।
कानपुर नगर के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर माँग की है। जनपदीय कोषाध्यक्ष निर्मल कटियार ने मण्डलीय मंत्री अशोक कुमार तिवारी ने शिक्षा, शिक्षक,शिक्षार्थी के हितों के लिए प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आगामी दिनांक 25 अगस्त 2023 को होने वाले धरने में अव्याधिक संख्या में पहुँचने का आवाहन किया।
प्रान्तीय अध्यक्षा सुप्रिया मिश्रा ने मुख्यमंत्री , उङ्मप्रङ्म सरकार तथा शिक्षा निदेशक द्वारा महिला शिक्षिकाओं की विलुप्त अवकाशों को पुर्नजीवित करने का धन्यवाद ज्ञापित किया। राजीव शुक्ला, जिलामंत्री ने सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाने का आवाह्न किया।
बैठक में शिक्षणेत्तर कर्मचारी की लम्बित समस्याओं का समाधान करने की माँग की है। बैठक में शिकान्त कटियार, अरविन्द मिश्रा, छत्रपाल सिंह, हरिराम कटियार, संजय कुमार तिवारी, पंकज कुमार वर्मा, शिव बहादुर यादव, बाबूलाल कुशवाहा, अनन्त स्वरूप, उमेश चन्द्र, सुरेंद्र पाल सागर रामकुमार संजय तिवारी शिवम तिवारी संजय बाजपेई इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Aug 20 2023, 18:41