*25 अगस्त को शिक्षकों का डीआईओएस कार्यालय पर होगा धरना प्रदर्शन*

कानपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ की आर्य नगर इण्टर कालेज में जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक में वक्ताओं द्वारा वक्त किये गये बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रान्तीय अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित ने बिल पारित होते समय विधान परिषद सदस्यों की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त किया तथा उनको आड़े हाथों लेते हुए स्पष्टीकरण माँगा है।

कानपुर नगर के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर माँग की है। जनपदीय कोषाध्यक्ष निर्मल कटियार ने मण्डलीय मंत्री अशोक कुमार तिवारी ने शिक्षा, शिक्षक,शिक्षार्थी के हितों के लिए प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आगामी दिनांक 25 अगस्त 2023 को होने वाले धरने में अव्याधिक संख्या में पहुँचने का आवाहन किया।

प्रान्तीय अध्यक्षा  सुप्रिया मिश्रा ने  मुख्यमंत्री , उङ्मप्रङ्म सरकार तथा शिक्षा निदेशक द्वारा महिला शिक्षिकाओं की विलुप्त अवकाशों को पुर्नजीवित करने का धन्यवाद ज्ञापित किया।  राजीव शुक्ला, जिलामंत्री ने सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाने का आवाह्न किया।

बैठक में शिक्षणेत्तर कर्मचारी की लम्बित समस्याओं का समाधान करने की माँग की है। बैठक में शिकान्त कटियार, अरविन्द मिश्रा, छत्रपाल सिंह, हरिराम कटियार, संजय कुमार तिवारी, पंकज कुमार वर्मा, शिव बहादुर यादव, बाबूलाल कुशवाहा, अनन्त स्वरूप, उमेश चन्द्र, सुरेंद्र पाल सागर रामकुमार संजय तिवारी शिवम तिवारी संजय बाजपेई इत्यादि लोग मौजूद रहे।

*आलू की खेती को और अधिक लाभकारी बनाने हेतु सीएसए में होंगे नए नवाचार*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि आलू की खेती को और अधिक लाभकारी बनाने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र के एशियन रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर समरेंदु मोहंती, ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन नई दिल्ली के श्री गौरव मिश्रा तथा लाइवलीहुड फंड के श्री अमित कुमार सिंह एवं विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों के साथ एक ब्रेन स्टॉर्मिंग बैठक की गई।

जिसमें आलू की खेती को लाभकारी बनाने के लिए कम लागत तकनीकी के माध्यम से खेती की लागत कम कर उनकी आय बढ़ाने के बारे में गहन विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर समरेंदु मोहंती ने बताया कि आलू की खेती में प्रयुक्त होने वाले बीजों पर 70% व्यय पोटैटो एपीकल सूट की सीधी बिजाई कर कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा यह तकनीकी भारत के कई राज्यों में तथा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बहराइच इत्यादि जनपदों में प्रभावी सिद्ध हो रहा है।

कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के कार्य क्षेत्र में आने वाले जनपदों हेतु एम ओ यू कर इस तकनीकी का बृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने की योजना बनाई जा रही है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि इस तकनीकी के विकास एवं प्रदर्शन हेतु विश्वविद्यालय भूमि मुहैया कराएगा। तथा इन तकनीकियों के संबंध में वृहद स्तर पर किसान कौशल प्रशिक्षण कर तकनीकी को उनके खेतों तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन तकनीकों के प्रयोग से आलू खेती की लागत में कमी आएगी तथा किसानों की आय में वृद्धि होगी। जिससे किसान स्वावलंबी बन आत्मनिर्भर होंगे तथा देश एवं प्रदेश के विकास में योगदान देंगे। इस अवसर पर निदेशक शोध डॉ पीके सिंह, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सी एल मौर्य, कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*पशुओं को गलाघोटू रोग से बचाने के लिए लगाया टीकाकरण शिविर*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर द्वारा संचालित निकरा परियोजना के अंतर्गत गांव औरंगाबाद में डॉक्टर अरुण सिंह के द्वारा पशु टीकाकरण शिविर लगवाया गया।जिसमें लगभग २५० पशुओं का टीकाकरण पशुपालन विभाग के सहयोग से कराया गया।

इसमें पशुपालन वैज्ञानिक डॉ शशिकांत ने बताया कि वर्षा ऋतु में पहले पशुओं को गला घोटू रोग का टीकाकरण अवश्य करवा देना चाहिए।जिससे हमारे कीमती जानवर को गला घोटू रोग से प्रभावित होने के पूर्व बचाया जा सके।साथ ही डॉ शशिकांत के द्वारा किसानों को अंत: एवं वाह्य परजीवीयों का नियंत्रण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।इसके अंतर्गत किसानों को बताया गया कि पशु के अंदर पेट में कीड़े हो जाते हैं जिसकी वजह से पशु का दूध उत्पादन क्षमता प्रजनन क्षमता एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।जिससे किसानों का काफी नुकसान होता है।

इसको रोकने के लिए काशीपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम दीक्षित ने बताया कि प्रत्येक तीन महीने में पशुपालक भाई अपने पशुओं को पेट के कीड़ा की दवा देते रहें तो उनका पशु हमेशा स्वस्थ बना रहेगा।इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले डॉक्टर अरुण सिंह ने बताया कि इस योजना को ग्राम औरंगाबाद में पूर्ण रुप से लागू किया गया है।इस मौके पर गांववासी मौजूद रहे।

*आदि पुरुष फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर का मुंह काला करने का प्रयास*

कानपुर - "फिल्म आदि पुरुष" में भगवान राम, मां सीता, बजरंग बली बाबा समेत सभी रामायण के पात्रों का अपमान किया और उनका मखौल उड़ाया गया है फिल्म को लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर आज कानपुर आ रहे थे जिनका मुंह काला करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) की अगुवाई में तत्पर एवं उत्तेजित थे, स्थानीय प्रशासन को ज्ञात होते ही प्रातः 9 बजे भारी फोर्स कोतवाली सीओ रंजीत सिंह की अगुवाई में नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) के आवास पर पहुंच गया और भारी फोर्स लगाकर पिंटू ठाकुर को उनके आवास पर ही नजर बंद कर दिया और कहा की जब तक मनोज मुंतशिर कानपुर नगर से वापस नहीं जाएंगे, तब तक आप पुलिस अभिरक्षा में नजर बंद रहेंगे।नजरबंद के दौरान नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने कहा कि हम लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, रामचरितमानस पढ़ते हैं, सुंदरकांड हर शनिवार और मंगलवार को करते हैं, तो फिर हम भगवानों के अपमान पर कैसे चुप रह सकते हैं, जिस तरह से आदि पुरुष फिल्म में लेखक मनोज मुंतशिर ने भगवानों का मजाक और अपमान किया है, उसके खिलाफ हम मनोज मुंतशिर का मुंह काला करके भगवानों के अपमान का बदला लेना चाहते हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने हमको एयरपोर्ट जाने से रोका है और कहा है कि आपके जाने से वहां न्यूसेंस पैदा होगा इसलिए हम आपको नहीं जाने देंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर), पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव, बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार गुप्ता, मदन कुमार मिश्रा, मुकेश यादव, संजय सिंह, राहुल यादव, मुकेश कनौजिया, अविनाश सिंह, हरिओम शास्त्री, भरत सिंह राजावत, आंसू बुंदेला, रविंद्र अहिरवार, सुरेश गुप्ता, सानू सिंह चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

*सरकार महंगाई को नियंत्रित करे वरना सकड़ो पर होगे उग्र प्रदर्शन - विनय कोरी*

कानपुर- महंगाई के खिलाफ सरकार के विरोध में विनय कोरी ने अपने सैकड़ों क्रांतिकारी साथियों के साथ में उग्र प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी बिल्हौर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार में जनता को कमरतोड़ महंगाई झेलनी पड़ रही है वसूली और लूट के चलते जनता की जेब पर महंगाई का डाका पड़ रहा है। टमाटर हो या अदरक, परवल, शिमला मिर्च, हरी मिर्च हो या मशरूम सभी के दाम आसमान छूने लगे है। यही नहीं अरहर, चना की दाल और आटा चावल भी महंगा हो गया है। गरीब की थाली अब खाली है कहना है बिल्हौर विधानसभा से विनय कोरी का और उन्होंने कहा सामान्य परिवार कैसे पाले? लोग क्या खाएं क्या बचाएं वही पूर्व जिला अध्यक्ष वा चेयरमैन निर्भय सिंह चौधरी ने कहा की जनता महंगाई की चक्की में पिस रही है और भाजपा सरकार कभी काशी, कभी गोरखपुर या अयोध्या में बड़े-बड़े बयानो की सौगात बांटने के साथ नए-नए जश्न मनाने में मगन है। टमाटर 150 से 200 रूपये, परवल 100 से 120, लहसुन 200 रू0 में बिक रहा है। कोई सब्जी बाजार में 50 रूपये किलो से कम नहीं मिल रही है। पिछले महीने में अरहर, चना की दाल के दाम 12 फीसदी बढ़े हैं तो गेहूं का आटा की कीमत 9 फीसदी दर से बढ़ गई। चावल के दाम 12 प्रतिशत बढ़ गए हैं।

दरअसल सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। डबल इंजन सरकार ने जनसामान्य को महंगाई की आग में जलाने और पूंजीघरानों की झोली भरने का काम किया है। ये बड़े पूंजीघराने ही चुनाव में भाजपा के मददगार रहते हैं। अपने लाभ के लिए भाजपा बढ़े बैंक घाटे, कर्ज लेकर भाग रहे उद्योगपतियों के मामले में जरा भी चिंतित नहीं है। जनता भुगत रही है,सरकार मस्त है भाजपाराज में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोग कर्ज में डूबते जा रहे हैं। प्रत्येक गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के जीवनशैली का स्तर गिरता जा रहा है। घरेलू बजट बिगड़ने से कुपोषण बढ़ रहा है। भुखमरी और बेरोजगारी से लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।

अता महंगाई नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा नए कमेटी बनाई जाय और महगई कम करने के लिए नई योजना का गठन भी किया जिसमे महंगाई कम करने की योजना हो साथ में साथ में निर्भय सिंह यादव पूर्व चेयरमैन बिल्हौर, अर्चना रावल जिला अध्यक्ष महिला सभा, शाहिर हुसैन जाफरी जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव जिला उपाध्यक्ष,विकाश कटियार जिला उपाध्यक्ष,भारत सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष ककवन, चटरु यादव,डॉक्टर सत्येंद्र सिंह,बृजेश यादव प्रधान, शैलेन्द्र सिंह यादव अध्यक्ष भूमि विकाश बैंक चौबेपुर, अरसद सिद्दीकी नगर अध्यक्ष बिल्हौर,ऋषभ ,अंशुमान,नीशू यादव नगर अध्यक्ष शिवराजपुर, पुष्पेन्द्र सिंह, के के यादव ,सौरभ,बागी धर्मेंद्र प्रधान,प्रदीप यादव,सन्तोष सविता नगर महासचिव शिवराजपुर,संदीप तिवारी नगर उपाध्यक्ष शिवराजपुर, डॉक्टर केके यादव, प्रदीप सविता,प्रदीप सविता,

प्रवेशिका शुक्ला रजिया बेगम सुमन गुप्ता मनोरंजन वर्मा मनोज यादव सूरज कुशवाह बबीता कटिहार बबीता गौतम रीता वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे!

*फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन जरूर करें *

कानपुर - जो गलती मैंने की वह आप न करें और लाइलाज संक्रामक बीमारी फाइलेरिया (हाथीपांव) से बचने के लिए पांच साल लगातार और साल में एक बार दवा का सेवन जरूर करें। यह बात जन-जन तक पहुंचाने में जुटी हैं फाइलेरिया नेटवर्क और पेशेंट सपोर्ट ग्रुप की सदस्य शिक्षिका पूजा सिंह। उनका कहना है कि इस 10 अगस्त से चल रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए/आईडीए राउंड) को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ पूजा भी पूरी तरह अलर्ट हैं। वह अपने स्तर से यही सन्देश हर वर्ग तक पहुंचाने में जुटी हैं कि बिना कोई बहाना किये स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा का खुद सेवन करें और घर-परिवार के सदस्यों को भी सेवन कराएं।कल्याणपुर ब्लॉक के भिसार गांव की फाइलेरिया नेटवर्क की सदस्य 45 वर्षीय पूजा सिंह पिछले 12 सालों से फाइलेरिया से ग्रस्त हैं। अब उनके जीवन का अब एक ही मकसद - लोगों को फाइलेरिया से बचाना है। इसके लिए वह जहां भी जाती हैं वहां लोगों को यही बताती हैं कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, इसलिए समझदारी इसी में है कि बचाव की दवा का सेवन जरूर करें।

जनपद में चल रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने से मना कर रहे हैं, ऐसे विरोधी परिवारों को वह इस बीमारी की गंभीरता समझाते हुए बताती हैं कि यह बीमारी जानलेवा तो नहीं है लेकिन शरीर को मृत समान जरूर बना देती है। यहां तक कि लोग अपनी दैनिक क्रिया तक सही से नहीं कर पाते हैं। इसलिये दवा का सेवन जरुरी है। जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह ने बताया कि नगर व ग्रामीण के कुछ क्षेत्रों में दवा खाने को लेकर भ्रांतियां देखने को मिल रही हैं लेकिन व्यवहार परिवर्तन होने के बाद उन्होंने भी दवा का सेवन किया है। इस तरह की चुनौतियां के चलते वह स्वयं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संबंधित क्षेत्र में भ्रमण कर समुदाय को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 55 फीसदी आबादी फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कर चुकी है। जबकि दवा खाने से इनकार करने वाले 19.4 प्रतिशत लोगों को जागरूक कर दवा खिलाई जा चुकी है।

भिसार गांव की आशा कार्यकर्ता मुन्नी कुशवाहा बताती हैं कि पेशेंट सपोर्ट ग्रुप बन जाने से मरीजों का दर्द और बीमारी की गंभीरता सामूहिक तौर पर सामने आने लगी है। इससे उनका कार्य भी आसान हुआ है और इस बार आईडीए के दौरान दवा खिलाई जा रही है तो समुदाय की तरफ से भी अभियान में जुड़ाव दिख रहा है । पहले किया इनकार, फिर खाई दवा - कल्याणपुर ब्लॉक के भिसार गांव में आशा कार्यकर्ता मुन्नी कुशवाहा और फाइलेरिया नेटवर्क सदस्य पूजा सिंह फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने के लिए वहां पहुंचे तो कुछ परिवार के सदस्यों ने दवा खाने से इनकार कर दिया। उनके मन में यही सवाल था कि जब हमें कोई बीमारी नहीं है तो हम यह दवा क्यों खाएं? इसके बाद आशा मुन्नी और सदस्य पूजा ने उन्हें काफी समझाया कि यह ऐसी बीमारी है जिसके लक्षण पांच से 15 साल में दिखते हैं। यदि हम लगातार पाँच साल तक साल में एक बार दवा का सेवन करेंगे तो सभी लोग इस बीमारी से बचे रहेंगे। यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। भविष्य में किसी को यह बीमारी न हो, इसके लिए यह दवा खिलाई जा रही है। इसके अलावा अन्य ब्लॉक के गांवो में भी फाइलेरिया नेटवर्क दवा खाने से इनकार करने वालों को जागरूक कर दवा खिलाई जा रही है।

*छ: विभागों के अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के डी एम ने दिए निर्देश*

कानपुर - जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा बालभवन में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान 6 विभागों के अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए समस्त 6 विभागों के अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिए।

निरीक्षण के दौरान लोगो की समस्याएं सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए समस्त तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान करना शासन की मूल प्राथमिकता है, जिसके आधार पर प्राप्त समस्त प्रकार की शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।

समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु 03 प्रकरणों की आज ही जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए एवं समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित पाए गए उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, खंड विकास अधिकारी कल्याणपुर, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कल्याणपुर, तथा सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए कारण बताओं नोटिस निर्गत कराए जाने हेतु उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभिनव गोपाल, तहसीलदार सदर सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*

कानपुर- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर द्वारा एससी योजना के अंतर्गत ग्राम सहतावन पुरवा में धान फसल में पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सफल आयोजन कराया गया। जिसका आज समापन हुआ। कार्यक्रम में कृषको से वार्ता करते हुए केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया की धान की अधिक पैदावार के लिये एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन एक महत्वपूर्ण उपाय हैं, जिसमें रसायनिक उर्वरक, सूक्ष्म पोषक तत्व, जैविक उर्वरक, हरी-नीली शैवाल, गोबर की खाद एवं हरी खाद आदि का समुचित उपयोग किया जाता हैं।

धान के उत्पादन में मुख्य पोषक तत्व नाइट्रोजन (नत्रजन), फास्फोरस (स्फुर), पोटाश, जिंक (जस्ता) आदि महत्वपूर्ण हैं। जिनकी भरपाई किसानों द्वारा रसायनिक उर्वरकों की मदद से की जाती हैं, किंतु एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन सभी प्रकार के आदानों को आवश्यकतानुसार उपयोग करके को बढ़ावा देता हैं। मृदा के स्वास्थ्य को बनाये रखने, मृदा की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाने एवं लाभकारी सूक्ष्म जीवों की संख्या बढ़ाने के लिये एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन अत्यंत आवश्यक हैं।

कार्यक्रम में डॉ खलील खान मृदा वैज्ञानिक ने जानकारी दी कि धान की फसल के लिये 100 से 120 किग्रा नाइट्रोजन, 50-60 किग्रा फास्फोरस एवं 30-50 किग्रा/हैक्टेयर पोटाश की मात्रा की सिफारिश की जाती है। खेत तैयार करते समय खेत में सड़ी हुई गोबर खाद अथवा कम्पोस्ट खाद का 10-12 टन का प्रयोग किया जाये तो इससे नाइट्रोजन का अधिक उपयोग हो पाता हैं एवं पोषक तत्व प्राप्त होने के साथ-साथ मृदा का भौतिक स्तर में भी सुधार होता हैं । इसके अलावा धान में कुछ सूक्ष्म पोषक तत्वों का भी महत्व है । जैसे जिंक यानी जस्ता और आइरन यानी लौह।

ऐसी मृदा जिसमें जस्ते की कमी पाई जाती है उनमें जस्ते की कमी के कारण फसल में कल्ले फूटने में कमी, पौधों में असमान वृद्धि, बौने पौधों की पत्तियों में भूरे रंग के धब्बे पडऩा एवं नयी पत्तियों की निचली सतह की मिडरिव में हरिमाहीनता पत्तियों का अपेक्षाकृत सकरा होना, आदि लक्षण दिखाई देते हैं। मृदा में जिंक (जस्ते) की इस कमी को पूरा करने के लिये जिंक सल्फेट की 25 कि.ग्रा. मात्रा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से प्रयोग करना चाहिए।लोहे की कमी को क्लोरोसिस के नाम से जाना जाता है। लोहे की कमी को दूर करने के लिये 1 कि.ग्रा. फेरस सल्फेट को 100 ली. पानी में घोल कर सात दिनों में एक बार छिड़काव करना चाहिए। ढैचा की फसल से तैयार की गई हरी खाद का उपयोग भी धान की फसल में लोह तत्व की पूर्ति करता है। 0.2 टन/हैक्टेयर जिप्सम पायरायट देने से लोहे एवं गंधक की आवश्यकता पूरी होती हैं। कार्यक्रम में छुन्ना लाल, विजय पाल, कन्हैया लाल, जिलेदार समेत 50 कृषको एवम महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ निमिषा उपस्थित रही।

*सीएसए के मत्स्य महाविद्यालय में वीरों को नमन कर मेधावियों को किया सम्मानित*

कानपुर।चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के इटावा स्थिति मत्स्य महाविद्यालय एवं शोध केन्द्र में 77वे स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो० जे० पी० यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। और उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्रों को देश के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रोत्साहित किया ।

साथ ही साथ " मेरी माटी, मेरा देश " कार्यक्रम के क्रम में दिनांक 12 अगस्त से लगातार सम्पादित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। और उन्हें इसी प्रकार लगन से जीवन में आगे बड़ने की सलाह दी।

कार्यक्रम में आगे बोलते हुए डॉ० ध्रुव कुमार ने छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हम सभी को हमेशा राष्ट्र हित में कार्य करते हुए, देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि एक जवान हमेशा बिना अपनी और अपने परिवार की परवाह किए देश की रक्षा करने के लिए तत्पर आगे बढ़ता रहता है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपको हमेशा अपने साथियों से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ० कैलाश चंद्र ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० ध्रुव कुमार, डॉ० कैलाश चंद्र , डॉ० अरुण कुमार, अमरजीत पाल , अनिल कुमार, चंद्रशेखर यादव , चौधरी आदि उपस्थित रहे।

*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 5 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन*

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा परिसर के छात्रों के मध्य पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर एन के शर्मा, अधिष्ठाता की अध्यक्षता में सत्येंद्र पाल शारीरिक शिक्षा निदेशक के द्वारा कराया जा रहा था।

इस खेल का फाइनल मैच और समापन मुख्य अतिथि श्री जसवंत सिंह,थानाध्यक्ष, सिविल लाइन और विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेंद्र शर्मा, प्राचार्य, हैवरा डिग्री कॉलेज के सम्मुख संपन्न हुआ जिसमें विजेता टीम के कप्तान कंचन तिवारी को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जसवंत सिंह, थानाध्यक्ष ने सभी विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी तथा अधिष्ठाता से छात्रों को नियमित खेल का अभ्यास करने के लिए आग्रह किया जिससे छात्रों का व्यक्तित्व विकास और बेहतर तरीके से हो सके अंत में अधिष्ठाता ने सभी अतिथियों को फुटबॉल मैच में उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए और विजेताओं को ट्राफी एवं मैडल प्रदान करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

साथ ही टूर्नामेंट के आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।