*सरकार महंगाई को नियंत्रित करे वरना सकड़ो पर होगे उग्र प्रदर्शन - विनय कोरी*
कानपुर- महंगाई के खिलाफ सरकार के विरोध में विनय कोरी ने अपने सैकड़ों क्रांतिकारी साथियों के साथ में उग्र प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी बिल्हौर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार में जनता को कमरतोड़ महंगाई झेलनी पड़ रही है वसूली और लूट के चलते जनता की जेब पर महंगाई का डाका पड़ रहा है। टमाटर हो या अदरक, परवल, शिमला मिर्च, हरी मिर्च हो या मशरूम सभी के दाम आसमान छूने लगे है। यही नहीं अरहर, चना की दाल और आटा चावल भी महंगा हो गया है। गरीब की थाली अब खाली है कहना है बिल्हौर विधानसभा से विनय कोरी का और उन्होंने कहा सामान्य परिवार कैसे पाले? लोग क्या खाएं क्या बचाएं वही पूर्व जिला अध्यक्ष वा चेयरमैन निर्भय सिंह चौधरी ने कहा की जनता महंगाई की चक्की में पिस रही है और भाजपा सरकार कभी काशी, कभी गोरखपुर या अयोध्या में बड़े-बड़े बयानो की सौगात बांटने के साथ नए-नए जश्न मनाने में मगन है। टमाटर 150 से 200 रूपये, परवल 100 से 120, लहसुन 200 रू0 में बिक रहा है। कोई सब्जी बाजार में 50 रूपये किलो से कम नहीं मिल रही है। पिछले महीने में अरहर, चना की दाल के दाम 12 फीसदी बढ़े हैं तो गेहूं का आटा की कीमत 9 फीसदी दर से बढ़ गई। चावल के दाम 12 प्रतिशत बढ़ गए हैं।
दरअसल सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। डबल इंजन सरकार ने जनसामान्य को महंगाई की आग में जलाने और पूंजीघरानों की झोली भरने का काम किया है। ये बड़े पूंजीघराने ही चुनाव में भाजपा के मददगार रहते हैं। अपने लाभ के लिए भाजपा बढ़े बैंक घाटे, कर्ज लेकर भाग रहे उद्योगपतियों के मामले में जरा भी चिंतित नहीं है। जनता भुगत रही है,सरकार मस्त है भाजपाराज में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोग कर्ज में डूबते जा रहे हैं। प्रत्येक गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के जीवनशैली का स्तर गिरता जा रहा है। घरेलू बजट बिगड़ने से कुपोषण बढ़ रहा है। भुखमरी और बेरोजगारी से लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।
अता महंगाई नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा नए कमेटी बनाई जाय और महगई कम करने के लिए नई योजना का गठन भी किया जिसमे महंगाई कम करने की योजना हो साथ में साथ में निर्भय सिंह यादव पूर्व चेयरमैन बिल्हौर, अर्चना रावल जिला अध्यक्ष महिला सभा, शाहिर हुसैन जाफरी जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव जिला उपाध्यक्ष,विकाश कटियार जिला उपाध्यक्ष,भारत सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष ककवन, चटरु यादव,डॉक्टर सत्येंद्र सिंह,बृजेश यादव प्रधान, शैलेन्द्र सिंह यादव अध्यक्ष भूमि विकाश बैंक चौबेपुर, अरसद सिद्दीकी नगर अध्यक्ष बिल्हौर,ऋषभ ,अंशुमान,नीशू यादव नगर अध्यक्ष शिवराजपुर, पुष्पेन्द्र सिंह, के के यादव ,सौरभ,बागी धर्मेंद्र प्रधान,प्रदीप यादव,सन्तोष सविता नगर महासचिव शिवराजपुर,संदीप तिवारी नगर उपाध्यक्ष शिवराजपुर, डॉक्टर केके यादव, प्रदीप सविता,प्रदीप सविता,
प्रवेशिका शुक्ला रजिया बेगम सुमन गुप्ता मनोरंजन वर्मा मनोज यादव सूरज कुशवाह बबीता कटिहार बबीता गौतम रीता वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे!
Aug 19 2023, 19:54