*डीएसओ ने प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की पड़ताल की*
अमृतपुर। फर्रुखाबाद । जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने विकासखंड राजेपुर की चर्चित ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान, की प्रधान कीर्ति कुशवाहा के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की स्थलीय जांच की प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुर पमारान में 11 पंचायत सदस्य हैं।
जिसमें 7 सदस्यों ने जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह को अपात्र आवास, विकास कार्यों में अन्य मित्रताओं के बारे में ग्राम पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना राजेश सत्यवती रामरति शिवनंदन सरोज उमेश आदि ने शपथ पत्र देकर शिकायत की थी जिसकी जांच जिला अधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई ।
जिस पर जिलापूर्ति अधिकारी ने शुक्रवार को गांव के पंचायत भवन पहुंचकर दोनों पक्षों से जानकारी ली इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पड़े इंटरलॉकिंग को खुदवा कर देखा वही अपात्र प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी प्रीति पत्नी सत्यवान के आवास को मौके पर जाकर देखा विपक्षी सदस्यों का कहना है कि सत्यवान के पिता के पास रोड पर मकान व दुकान पहले से ही हैं l
जांच से बचने के लिए शिकायत के बाद सत्यवान के पिता ने स्टंप के द्वारा बेटे को बेदखल कर दिया अन्य जांचों पर भी जिला पूर्ति अधिकारी को साक्षय देने की बात रखी खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता ने ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान ब गुडेरा में शासन से बनने वाली उचित दर विक्रेता की दुकानों की भूमि का स्थलीय निरीक्षण, कर लेखपाल को शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए खंड विकास अधिकारी ने बताया कि अभी ब्लॉक को 10 ग्राम पंचायत में दुकान बनाने का आदेश मिला है धीरे-धीरे सभी ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेताओं की दुकान का निर्माण कराया जाएगा l
इस मौके पर बीडीओ राजेपुर कौशल कुमार गुप्ता ऑडियो पंचायत अजीत पाठक जेई अजीत कनौजिया पंचायत सचिव मनीष कुमार यादव पूर्ति निरीक्षक के कर्मचारी ब हल्का इंचार्ज कमलेश राजपूत उपस्थित रहे l
Aug 18 2023, 18:58