*जनहित में डबल डेकर बसों के संचालक पर लगे रोक ,मांगों पर गंभीरता से विचार न होने पर चक्का जाम*
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के दर्जनों पदाधिकारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को दिया l
किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सत्यवान झा ने अपर जिलाधिकारी को बताया कि अवैध रूप से डबल डेकर बसों का संचालन जिले में धड़ल्ले से हो रहा है। जिससे जन- मानस की हादसों में जान की हानि हो रही है। जोकि प्रशासन द्वारा अनुचित लाभ लेकर चलवायी जा रही है।
इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाये। ऐसा न होने पर भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) सम्पूर्ण जिले में चक्का जाम करेगी ,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी । रोड के किनारो पर विद्युत पोल लगे हुए हैं।
जिससे दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन का भी दोगुना खर्चा हो रहा है। प्रशासन ध्यान दे। ग्राम मुड़गाँव की ग्रामसभा भूमि पर अवैध रूप से काविज भू-माफियाओं का कब्जा तुरन्त हटवाया जाये | अवैध कब्जेदारों की सूचना तहसील दिवस में दी जा चुकी है l
स्कूलों में प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है एव गैस वाली गाड़ियाँ चलाई जा रही है नियमों की खुलकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। जिससे नौनिहाल बच्चो की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाया जाये ।ग्राम मुड़गाँव के रासन कोटेदार जयहरी सिंह लगभग 40 साल से कोटा की दुकान चला रहे हैं।
इनके द्वारा रासन वितरण के समय घटतौली की जाती है, निर्धारित दर से अधिक रूपये लिए जाते हैं। साथ ही कार्ड धारकों से दुरव्योहार किया जाता है। ऐसे कोटेदार को तत्काल निलंबित किया जाये ।
लोकवाणी केन्द / जन सुविधा केन्द्र के संचालको पर BLS संस्था द्वारा जबरदस्ती नई- नई सर्विस के लिए अवैध वसूली की जा रही है। डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज द्वारा धमकाया जाता है। काम करने में बाधायें लगायी जाती है। प्रशासन मामले को संज्ञान में ले ।
प्राइमरी पाठशाला मुड़गाँव के परित्यक्त भवन पर पूर्व प्रधान छविनाथ सिंह का कब्जा है।इस भवन की तत्काल नीलामी करायी जाये।जिले में चकबंदी परिक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही है। सम्पूर्ण जिले में चकबंदी को जल्द से जल्द कराया जाये। ताकि किसानों की देवी हुयी जमीने निकल सके।
जिससे उनका जीवन यापन अच्छे से हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिलों में गलतियों की जा रही है सही तरीके से छांट कराने के नाम पर अनुचित लाभ लिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा अगर इन बिंदुओं पर गंभीरता से कार्यवाही नही की गयी तो भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी।
जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिले के वरिष्ट आला अधिकारिओं व प्रशासन की होगी ।
Aug 18 2023, 18:28