*आजमगढ़ : अराजकतत्वों ने देबी की प्रतिमा को खंडित कर पोखरे के किनारे फेंका , लोगों में आक्रोश*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव में प्राचीन मंदिर में कुछ अराजक तत्वों ने देवी मां की मूर्ति खंडित कर पोखरे के किनारे फेंक दिया । सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजा करने के लिए गए तो देवी मां की मूर्ति टूटी मिली।
जानकारी मिलते ही ग्रामवासी एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पवई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई।पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव में शिवालय पोखरा स्थित देवी मां का प्राचीन मंदिर है। पुजारी अरुण कुमार ने बताया कि जब गुरुवार को सुबह मंदिर के पुजारी पूजा करने के लिए गए तो हनुमान मंदिर प्रांगण में रखी देवी मां की मूर्ति टूटी हुई मिली ।
जानकारी मिलते ही गांव के और आसपास के लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना पवई थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों में घटना को लेकर गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है। पुजारी अरुण कुमार ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व इस मंदिर के पुजारी की हत्या हो चुकी है। जिसके कारण से पुजारी रात में मंदिर पर नहीं रहते हैं।
मंदिर के पुजारी अरुण कुमार का कहना है कि कुछ अराजक तत्व शाम 6:00 बजे से रात्रि लगभग 12 बजे तक मंदिर के पास प्रतिदिन बैठे रहते हैं। मोबाइल से अश्लील गाने बजाते हैं। आने जाने वाली महिलाओं पर भद्दे और अश्लील कमेंट करते हैं। उन्हीं लोगों में से मौके पर मौजूद एक व्यक्ति से मूर्ति टूटने के संबंध में पूछने पर उस व्यक्ति द्वारा पुजारी को भद्दी भद्दी गालियां दी गई और गोली मारने की धमकी भी दी गई।
पुजारी अरुण कुमार ने एक नामजद सहित अज्ञात लोगों पर कार्यवाही के लिए पवई थाना में तहरीर दिया है । वही क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा का कहना है इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
Aug 17 2023, 18:50