देश आज मना रहा 77वां स्वतंत्रता दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा


आज पूरा भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। पीएम मोदी ने आज 10वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है। इस दौरान ध्वज को 21 तोपों की सलामी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से देशवासियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज देश की आजादी के जश्न में योगदान और बलिदान देने वालों को नमन करता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। 

लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर बात की।पीएम मोदी ने कहा कि देश त्याग और तपस्या के बाद आजाद हुआ। यह अमृतकाल का पहला साल है। अमृतकाल में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है।अब देश नए संकल्पों से जुड़ रहा है।पंच प्राण के साथ देश आगे बढ़ रहा है।

देश आसमान से उतरने के अवसर देने का सामार्थ्य रखता है-पीएम मोदी

लालकिले के प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, जैसा सौभाग्य आज देश के नौजवानों को मिला है, ऐसा सौभाग्य शायद ही किसी को मिलता है। हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए। आने वाला समय टेक्नोलॉजी से प्रभावित रहने वाला है। हमारे छोटे-छोटे शहर और कस्बे आबादी में छोटे हो सकते हैं। लेकिन उनका सामार्थ्य किसी से कम नहीं है। देश में अवसरों की कमी नहीं है, आप जितने अवसर चाहेंगे ये देश आसमान से उतरने के अवसर देने का सामार्थ्य रखता है।

भारत की क्षमता-संभावनाएं भरोसे की नई ऊंचाइयों को पार करने वाली हैं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, यह निश्चित है कि भारत की क्षमता और संभावनाएं भरोसे की नई ऊंचाइयों को पार करने वाली हैं। विश्वास की ये नई ऊंचाईयां, नई क्षमताओं के साथ आगे बढ़ेंगी। आज भारत को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर मिला है। बीते वर्ष में जिस प्रकार भारत के कोने-कोने में G20 के अनेक आयोजन हुए, उससे दुनिया को भारत के सामान्य जन के सामर्थ्य, भारत की विविधता का परिचय हुआ है।

देश एक नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमें याद है जब हमारे देश पर आक्रमण हुआ, लेकिन तब पता तक नहीं था कि एक घटना भारत को हजार साल की गुलामी में फंसा देगी। हम गुलामी में जकड़ते गए, जो आया लूटता गया। पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता से बाहर निकला हुआ देश एक नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। मां भारती एक बार फिर जागृत हो चुकी है। 

आज के फैसलों से आने वाले 1000 सालों का भविष्य तय होगा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे पास लोकतंत्र और विविधता है। दुनिया के देश बूढ़े हो रहे हैं, लेकिन भारत युवा हो रहा है। आज के फैसलों से आने वाले 1000 सालों का भविष्य तय होगा। सामर्थ्य देश के भाग्य को बदल देता है। अब न रुकना है और ना ही दुविधा में जीना है।

लालकिले से पीएम मोदी ने की 2024 की भविष्यवाणी, कहा-अगले 15 अगस्त को फिर आऊंगा, अगले 5 सालों के लिए लिया वादा


लाल किले से आज अपने भाषण के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इस साल लालकिले से 10वीं बार तिरंगा लहराने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अगले साल फिर आने का वादा कर डाला। पीएम ने कहा, 'अगले 15 अगस्त को फिर आऊंगा।'2024 के आम चुनाव से पहले लाल किले से पीएम मोदी की यह आखिरी स्पीच थी। ऐसे में उन्होंने जो कहा, उसके मायने बड़े हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे की साक्षी में लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को दे रहा हूं। दस साल पहले राज्यों को 30 लाख करोड़ भारत सरकार की तरफ से ज्यादा थे, लेकिन पिछले 9 साल में ये आंकड़ा 100 लाख करोड़ पर पहुंचा है। इसके बाद कहा कि पहले स्थानीय निकाय के विकास के लिए भारत सरकार से 70 हजार करोड़ जाता था, लेकिन अब वो 3 लाख करोड़ से ज्यादा है। पहले गरीबों के घर के लिए 90 हजार करोड़ रुपये खर्च होता था और अब 4 लाख करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

देश को पहली तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचाने की दी गारंटी

पीएम मोदी ने कहा कि हम 2014 में दुनिया की अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, लेकिन आज हम पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। आने वाले पांच साल में मोदी की गारंटी है कि देश पहली तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में जगह ले लेगा। पिछले साढ़े 5 सालों में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और मध्यमवर्ग की शक्ति बन रहे हैं। जब गांव की शक्ति बढ़ती है तो शहरों की आर्थिक अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती है।हमें इस बल देकर आगे चलना चाहते हैं। हमने टास्कफोर्स बना दिया है। हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि देश में नई संसद बने। ये मोदी है जो समय से पहले नई संसद बनाकर दे दिया।ये काम करने वाली सरकार है। निर्धारित लक्ष्यों को पार करने वाली सरकार है।

पीएम ने बताया अगले चुनाव में उन्हें मौका देना क्यों जरूरी

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के बाद देश में आए बदलाव की चर्चा करते हुए समझाया कि अगले चुनाव में उन्हें मौका देना क्यों जरूरी है।उन्होंने कहा, 'मेरे शब्द लिखकर रख लीजिए इस कालखंड में जो त्याग और तपस्या हम करेंगे। सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय एक के बाद एक फैसले लेंगे उससे 1000 साल का देश का स्वर्णिम काल लिखा जाएगा।' उनका साफ तौर पर कहना था कि इस अमृतकाल में लिए गए फैसले 1000 साल तक प्रभाव पैदा करेंगी। इसके लिए उन्होंने एक और कार्यकाल मांगा।

देशवासियों को कहा परिवारजनों

पीएम ने कहा कि सपने अनेक हैं, संकल्प भी साफ और नीतियां भी स्पष्ट हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी नीयत के सामने कोई सवालिया निशान नहीं है, लेकिन कुछ सच्चाइयों को हमें स्वीकार करना होगा और उसके समाधान के लिए मेरे परिवारजनों मैं आज लाल किले से आपकी मदद मांगने आया हूं। मैं लाल किले से आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। अनुभव के आधार पर मैं कह रहा हूं कि आज गंभीरतापूर्वक उन चीजों को लेना होगा।

अगले 15 अगस्त के लिए ले लिया देश से वादा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 2047 में देश जब स्वतंत्रता के 100 साल का जश्न मनाए तो हमारे भारत का तिरंगा दुनिया में विकसित देश की पहचान के साथ लहराए। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।

ट्विटर प्रोफाइल पर तिरंगा लगाते ही हट गया है ब्लू टिक, जानें क्या है वजह


एलन मस्क द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यानी एक्स की कमान संभालने से ही ब्लू टिक चर्चा में है। वेरिफाइड अकाउंट के तौर पर फ्री मिलने वाला ब्लू टिक एलन मस्क ने पेड कर दिया था। लेकिन अब एक दूसरी वजह से यह चर्चा में आ गया है।दरअसल, भारत इस साल अपना 77 स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने जा रहा है। इस मौके को खास बनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स में डीपी को तिरंगे में बदलने का आग्रह किया है। ऐसे में सभी सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा ही कर रहे हैं। हालांकि ऐसा करने के बाद X (ट्विटर) यूजर्स के प्रोडाइल में लगा हुआ ब्लू टिक बैज गायब हो जा रहा है। 

सीएम योगी समेत इनके अकाउंट से ब्लू टिक गायब

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर DP बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगाई तो उनका ब्लू टिक गायब हो गया। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक रिमूव हो गया।इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया है।

ब्लू टिक जाने का है ये बड़ा कारण

ट्विटर X के नए नियमों के तहत, अगर कोई यूजर अपनी प्रोफाइल बदलता है और किसी तरह की डिजाइन्ड, ग्राफिक्स की मदद से तैयार फोटो या फिर एनिमेटेड तस्वीर लगाता है तो उसके अकाउंट ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। हालांकि, ये स्थाई तौर पर नहीं होगा। X की ओर से पहले फोटो का रिव्यू किया जाएगा, उसके बाद ब्लू टिक दोबारा नजर आने लगेगा। हालांकि, इस प्रोसेस में कितना समय लगने वाला है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कब हुए बदलाव

दरअसल, ट्विटर X में ये बदलाव तब किए गए थे, जब एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया था। इसी के बाद से ब्लू सब्सक्रिप्शन की भी शुरुआत हुई। इसके तहत अब ट्विटर यूजर्स को 650 रुपये वेब और 900 रुपये ऐप के लिए देने पड़ते हैं। ब्लू टिक लेने के लिए सिर्फ पैसे का ही भुगतान जरूरी नहीं है बल्कि आपको कुछ शर्तों को भी पालन करना पड़ता है। प्रोफाइल फोटो में अकाउंट होल्डर की रियल फोटो होना जरूरी है। रियल फोटो न होने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। अगर आप बाद में अपनी रियल फोटो लगाते हैं तो आपकी फोटो का रिव्यू किया जाएगा और उसके बाद ब्लू टिक वापस मिल जाएगा।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर वायरल हुआ मैसेज, जानें संविधान बचाने की अपील करने वाले संदेश की सच्चाई


सुप्रीम कोर्ट ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की तस्वीर के साथ व्हाट्सएप पर सर्कुलेट किए जा रहे एक कथित ‘मैसेज’ का खंडन किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर प्रसारित किए जा रहे मैसेज में दावा किया जा रहा था कि सीजेआई ने लोगों को सड़कों पर आने और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा है। सीजेआई चंद्रचूड़ की तस्वीर के साथ शेयर किए जा रहे कथित संदेश की हेडलाइन है,"भारतीय लोकतंत्र सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद"। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के पोस्ट को फर्जी बताया है और अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी है।

कोर्ट की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि वह पुलिस के जरिए मामले में उपयुक्त कार्रवाई कर रहा है। इस फर्जी पोस्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का फोटो लगाकर उनके हवाले से जनता से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में आने का आग्रह किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने बयान में कहा कि ये कोर्ट के संज्ञान में आया है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट (जनता को अधिकारियों के खिलाफ भड़काने) में फाइल फोटोग्राफ का इस्तेमाल करके देश के मुख्य न्यायाधीश के हवाले से फर्जी बात लिखी गई। 

इसमें आगे कहा गया कि ये पोस्ट फर्जी है, गलत इरादे से की गई है और शरारतपूर्ण है। चीफ जस्टिस की ओर से ऐसी कोई पोस्ट जारी नहीं की गई है और न ही उन्होंने ऐसा कुछ कहा है। इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है।

भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी बताया कि प्रसारित किया जा रहा संदेश फर्जी था। लॉ टुडे से एक्सक्लूसिव बात करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह एक फर्जी फॉरवर्ड है। कोई भी सीजेआई कभी भी ऐसा काम नहीं करेगा, सीजेआई चंद्रचूड़ जैसा महान व्यक्ति तो बिल्कुल भी नहीं। भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर इतनी गंभीर शरारत के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

चांद के बाद इसरो की सूरज पर नजर, चंद्रयान के बाद अब मिशन 'सूर्ययान' की तैयारी, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्चिंग संभव

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की नजर चांद के बाद अब सूरज पर है। चंद्रमा पर तीसरा चंद्रयान भेजने के बाद अब इसरो की सूर्य मिशन की तैयारी पूरी हो चुकी है।इसके लिए आदित्य L-1 नाम की ऑब्जर्वेटरी को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है। इसरो ने बताया कि आदित्य एल1 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट पहुंच चुका है। इसरो का कहना है कि सितंबर के पहले हफ्ते में आदित्य एल1 की लॉन्चिंग हो सकती है। बता दें कि चंद्रयान-3 जल्द ही चांद की सतह पर लैंड करने वाला है और हर किसी को इस ऐतिहासिक पल का इंतजार है।

सूरज का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन

आदित्य L-1 सूरज का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन होगा। ये स्पेसक्राफ्ट लॉन्च के चार महीने बाद सूरज-पृथ्वी के सिस्टम में लैगरेंज पॉइंट-1 (L-1) तक पहुंचेगा। इस पॉइंट पर ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता, जिसके चलते यहां से सूरज की स्टडी आसानी से की जा सकती है। इसरो ने कहा, इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव को देखने का अधिक लाभ मिलेगा।

पृथ्वी से लैगरेंज पॉइंट की दूरी 15 लाख किमी

पृथ्वी और सूरज के बीच की दूरी करीब 15 करोड़ किमी है। जहां इस सैटलाइट आदित्य L-1 को प्लेस किया जाएगा वो लैगरेंज पॉइंट L-1 धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है। इस ऑब्जर्वेटरी को बेंगलुरु स्थित यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में बनाया गया है। यहां से इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर लाया गया है।

इसरो सात पेलोड्स भेजने वाला है

L1 पॉइंट से सूर्य को लगातार देखा जा सकेगा। इससे सोलर गतिविधियों की आसानी से स्टडी की जा सकेगी और वास्तविक समय में अंतरिक्ष के मौसम के बारे में पता लगाया जा सकेगा। इनके अलावा सूर्य के आसपास किसी भी बदलाव का अंतरिक्ष के मौसम पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसपर नजर रखा जा सकेगा। आदित्याL1 सैटेलाइट के साथ इसरो सात पेलोड्स भेजने वाला है। ये पैलोड सूरज की फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सबसे बाहरी परत का अध्ययन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और पार्टिकल और मैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर्स की मदद से करेंगे। इनमें से चार पैलोड लगातार सूर्य पर नजर रखेंगे और बाकी तीन पैलोड परिस्थितियों के हिसाब से पार्टिकल और मैग्नेटिक फील्ड का अध्ययन करेंगे। इसरो ने बताया कि आदित्य एल1 के पैलोड सूरज की कोरोनल हीटिंग, कोरोनल मास इजेक्शन, प्री फ्लेयर और फ्लेयर गतिविधियों के बारे में और सूरज में होने वाली गतिविधियों के अंतरिक्ष के मौसम पर पड़ने वाले असर के बारे में अहम जानकारी देंगे।

देवघर: संथाल परगना का द्वार कहे जाने वाले जसीडीह स्टेशन को जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन की सौगात वंदे भारत ट्रेन के रूप में मिलने जा रही है,आज हुआ ट्


देवघर: संथाल परगना का द्वार कहे जाने वाले जसीडीह स्टेशन को अब जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन की सौगात वंदे भारत ट्रेन के रूप में मिलने जा रही है, जिसका आज सफल ट्रायल भी किया गया।

पटना से हावड़ा के लिए आज वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल परिचालन किया गया, जिसमें सुबह 8:00 बजे पटना से रवाना होकर मोकामा लखीसराय और 10:58 में जसीडीह पहुंची, जिसके बाद जसीडीह से आसनसोल और फिर 2:30 बजे ट्रेन हावड़ा पहुंचेगी, मौके पर जसीडीह स्टेशन मास्टर रवि शेखर ने बताया कि जसीडीह स्टेशन अब जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन से जुड़ने जा रहा है, जोकि वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से इसकी शुरुआत की जाएगी, आज वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया।

 इस ऐतिहासिक क्षण के लिए जसीडीह स्टेशन पर लोग काफी उत्साहित थे, तमाम तैयारियां पहले से ही कर ली गई थी, ताकि यहां वंदे भारत ट्रेन को पहुंचने के बाद किसी भी तरह का रुकावट ना हो, वही वंदे भारत ट्रेन को जसीडीह स्टेशन में देखने के लिए यात्रियों की भी भीड़ देखी गई। एतिहासक क्षण का गवाह बनने के लिए लोग सेल्फी लेने की होड़ में दिखे, साथही यात्रियों ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी सौगात पटना और हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए होगी। जिस तरह से वंदे भारत ट्रेन देश के विभिन्न स्टेशनों से परिचालन शुरू हो गया है, वहीं जसीडीह से भी परिचालन शुरू होने के बाद यहां के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी, और महज़ ढाई से 3 घंटे में जसीडीह से पटना या कोलकाता भी पहुंच पाएंगे। वहीं वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच है जिसमें एक इंजन 5 जनरल बोगी के साथ दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार मौजूद है।

देवघर :दहेज के लिए पत्नी और बच्चे पर डाला ख़ौलते हुए पानी , दोनों की हालत गंभीर

मधुपुर (देवघर): थाना क्षेत्र में सलैया में दहेज लोभी ससुराल वालों ने हैवानियत की हद पार करते हुए जान मारने की नियत से विवाहिता रौशन आरा (22) व उसके तीन माह के बच्चे पर खोलता हुआ गर्म पानी डाल दिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से झूलस गया. 

दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति खुर्शीद अहमद, सास जुलैखा बीबी और श्वसुर चरका मियां दहेज की मांग को लेकर छोटी-छोटी बातों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते रहते है. 

जान मारने की नियत से सास और पति ने उसपर गरम पानी डाल दिया. जिससे उसका पूरा बदन जल गया है. घटना में तीन महीने का नवजात बच्चा भी झुलस गया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.

देवघर। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का शिक्षकों ने किया घेराव

देवघर। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का शिक्षकों ने घेराव किया और जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ जोरदार नारे लगाए दरअसल दुमका से देवघर प्रतिनियुक्त हुए अविनाश दास को उनका वेतन भुगतान कई महीनों से नहीं किया जा रहा था जब जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में यह अपने वेतन भुगतान को लेकर पहुंचे तो लिपिक के द्वारा इनसे ₹5000 की मांग की गई नहीं देने पर इनका काम नहीं करने की बात कही इसके बाद काफी जगह इन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद इन्हें 1 महीने का भुगतान किया गया।

जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही है बिना पैसे के कोई कार्य नहीं हो रहा है जिसके बाद आज प्लस टू अस्तर के शिक्षकों ने अपने संघ के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया इन लोगों का साथ कहना है कि यह कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।

और यहां पर बिना चढ़ावा दिए कोई कार नहीं होता और यह सब जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में हो रहा है शिक्षक अपनी समस्या और अपनी मांगों को लेकर पहुंचते हैं तो इनसे चढ़ावा मंगाया जाता है ऐसे में कई शिक्षकों का कार्य लंबित है।

घेराव के बाद इन लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर जिला शिक्षा पदाधिकारी का यहां से ट्रांसफर नहीं किया जाता तो आगे आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे।

देवघर पुलिस ने साइबर अपराधी के मंसूबे पर पानी फेरा, ताबड़तोड़ छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

देवघर। इधर देवघर पुलिस श्रावणी मेला की ड्यूटी में ब्यस्त थी उधर साइबर अपराधी लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे थे लेकिन देवघर पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया ताबड़तोड़ छापेमारी कर इनपुट के आधार पर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया .

साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि पुलिस के साइबर सेल के इनपुट के आधार पर देवघर जिला के पत्थर डा ओपी अंतर्गत नवादा गांव में छापेमारी कर 10 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

इनके पास से देवघर पुलिस ने 13 मोबाइल फोन 21 फर्जी सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है जप्त किए गए सिम के विरुद्ध पूरे भारत में 72 क्राइम लिंक पाया गया है.

सुमित प्रसाद ने बताया कि किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आने पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा ना करें यह सभी साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को फर्जी लिंक भेज कर अपडेट कराने का नाम से क्रेडिट कार्ड डिटेल प्राप्त कर लेते थे और उसके बाद साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे.

इसके अलावा गूगल सर्च इंजन पर विभिन्न सर्विस के कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस में अपना ऐड लगाकर आम जनों को झांसे में लेकर बैंक डिटेल प्राप्त कर ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे गिरफ्तार किए गए 10 साइबर अपराधी एक ही क्षेत्र नवादा के आसपास के हैं साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अनजान नंबर से लिंक आने पर नहीं क्लिक करें और ना ही अनजान ऐप डाउनलोड करें इसके अलावा साइबर डीएसपी ने हेल्पलाइन नंबर 1930 और ऑनलाइन वेबसाइट पर रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी है।

*देवघर:आज सावन की पहली सोमवारी , बैद्यनाथ धाम मंदिर में आस्था का उमड़ पड़ा जनसैलाब ,6 किमी तक लगी कतार*

देवघर। आज सावन की पहली सोमवारी है देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा, 

कतार तकरीबन 6 किलोमीटर लंबी हो गई है अहले सुबह 3:00 बजे मंदिर का कपाट खोला गया काचा जल पूजा और सरकारी पूजा के बाद 3:55 पर आम श्रद्धालुओं के लिए जलअर्पण का कार्य शुरू किया गया, 

 सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और कांवड़ियों के सुलभ जलअर्पण की व्यवस्था की है .2:00 बजे रात से ही देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट के अलावा मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीआईजी दुमका सुदर्शन मंडल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

 खास बात यह रही कि जैसे ही आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हुए वाह्यअर्घा में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, साधारण कतार से ज्यादा वाह्यअर्घा में जलअर्पण बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने किया है.

 देवघर डीसी और एसपी ने बताया कि पहली सोमवारी के लिए 1 सप्ताह पहले से ही तैयारियां की जा रही थी, आज मुकम्मल तैयारियां है भीड़ बढ़ने की स्थिति में भीड़ कंट्रोल के लिए तमाम व्यवस्थाएं रखी गई है पूरे मेले में सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी रखी जा रही है। आज सावन की पहली सोमवारी है और सावन के सोमवार के दिन बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने और बेलपत्र अर्पित करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है.

 माता पार्वती ने भी सोलह सोमवार का व्रत रखा था और बाबा भोलेनाथ को खुश किया था आज बाबा मंदिर में महिलाओं की संख्या काफी देखी गई, 3:55 पर बाबा भोलेनाथ के काचा जल पूजा और फिर सरकारी पूजा के बाद आम भक्तों ने अर्घा सिस्टम से जल अर्पण करना शुरू किया, इसके अलावा 6 किलोमीटर लंबी कतार में भीड़ लगातार बढ़ रही है, एक अनुमान के मुताबिक आज तकरीबन दो लाख के लगभग कावड़िया जल चढ़ाएंगे, वही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच रूट लाइन में भक्तों को कतार वध किया जा रहा है, ताकि भीड़ बढ़ने पर इसे कंट्रोल किया जा सके पुजारी भी पहली सोमवारी को लेकर काफी उत्साहित हैं.

 पुजारी बताते हैं कि बाबा पर गंगाजल और बेलपत्र चढ़ाने से ही मानव का कल्याण हो जाता है लेकिन जो व्यक्ति देवघर बाबा मंदिर नहीं पहुंच सकते वह किसी भी शिवालय में जाकर पूजा अर्चना कर सकते है.