*आजमगढ़ : प्रवक्ता डा उदयभान यादव के पिता स्व बंशराज यादव के याद में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर के आंधीपुर गांव में रविवार को सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक बंशराज यादव का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस दौरान हजारों लोगों उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व बंशराज यादव की पत्नी शोभावती देवी एवं पुत्र प्रवक्ता डा उदयभान यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी रतिभान यादव ने उनके चित्र पर दीप प्रज्ववलन एवं पुष्प अर्पित के किया।
स्व बंशराज यादव की लंबी बीमारी के बाद विगत 4 अगस्त को 83 वर्ष की उम्र में देहावसान हो गया था। पवई विकास खंड के आंधीपुर गांव निवासी राजकीय महाविद्यालय गाजीपुर में हिन्दी प्रवक्ता डा उदयभान यादव के पिता सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक बंशराज यादव के श्रद्धांजलि सभा में उनके जीवन से संबंधित चित्र भी लगाए गए थे।
वक्ताओं ने कहा कि स्व बंशराज यादव लोक जीवन के मूल्यों के वाहक, कर्मयोगी, सबके सुख दुख के साथी एवं ग्राम पंचायत विभाग एवं गन्ना विभाग में उत्कृष्ट सेवा देने का कार्य उनके द्वारा किया गया। समाज मे अनेक प्रकार की बुराइयां व्याप्त थी। लेकिन सामाजिक विकास होने के साथ ही अनेक कुरीतियां समाप्त हो चुकी हैं। उसी तरह से तरहवीं भी समाज की एक कुरीति है। जिसको समाप्त किया जाना आवश्यक है।
इस परिवार ने आगे आकर इस कुरीति को दूर करने का वीणा उठाया है। जिसका नतीजा है कि आज क्षेत्र के तमाम लोग इस कुरीति से दूरी बना लिए हैं। इस कुरीति के कारण आर्थिक रूप से कमजोर लोग कर्ज के बोझ के तले दब जाते हैं। धर्म ग्रन्थों में भी इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है।
इस अवसर पर डा सुरेश यादव, डा उदयभान यादव, अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव, राजेश यादव, डॉ सुभाष यादव ,बलबीर सिंह, कमलेश यादव, सिद्धांत यादव, बालकृष्ण यादव, रामकुमार यादव, राजकुमार यादव वीरेंद्र यादव, केशव प्रसाद, अजय यादव, समाजसेवी कमला सिंह तरकश ,मनोज यादव आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया । अध्यक्षता केशव प्रसाद यादव एवं संचालन दिनेश यादव ने किया । डॉ उदयभान यादव एवं रतिभान यादव ने सभी का आभार व्यक्त कियाqqq ।
Aug 14 2023, 10:10